Email ID कैसे बनाए – Google Account बनाना सीखें आसान स्टेप्स के साथ!

अगर आप एंड्राइड फ़ोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप चलाते हैं, तो आपको ईमेल आईडी के बारे में जरुर पता होगा, क्योंकि चाहे बैंक अकाउंट हो या सोशल मीडिया, सभी पर हमें Google Account बनाने के लिए Email-ID की जरूरत पडती है। . इसलिए आज मैं आपको Email ID Kaise Banaye और कहाँ से बनाए इस बारें में सिखाऊँगी।

आज के टाइम में हर इंटरनेट User के पास अपना Email ID होना जरूरी है। ऐसे में आपको अपना एक Email ID बनाना आना चाहिए। वैसे तो ईमेल आईडी आप Yahoo.com, Outlook.com और Hotmail से भी बना सकते हैं. पर बात जब Gmail.com की हो तो जीमेल पर आईडी बनाने पर हमें इन सभी से ज्यादा और बेहतर फीचर्स मिलते हैं.

ईमेल आईडी के जरिए ही हम किसी को भी मेल भेज भी सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं, इसलिए आज इस लेख में मैंनें आपको फ्री में फोन पर ईमेल आईडी कैसे बनाए? अथवा जीमेल आईडी कैसे बनांये इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताई है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी जीमेल आईडी बना सकते हैं. इसके अलावा ईमेल कैसे भेजते हैं यह भी आप आज इस लेख में जानेंगे.

Email ID कैसे बनाए - Email ID Kaise Banaye in Hindi

ईमेल क्या है?

ईमेल एक इलेक्ट्रोनिक मेल है जो एक कंप्यूटर से दूसरे कम्प्युटर में इंटरनेट की मदद से संदेश भेजने के लिए उपयोग की जाती है। ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए एक ईमेल पते की आवश्यकता होती है। प्रत्येक व्यक्ति का ईमेल एड्रैस अलग-अलग होता है। ईमेल address की सहायता से आप विश्व में किसी को भी संदेश भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है।

जीमेल, याहू मेल, hotmail, Zoho Mail इत्यादि कुछ लोकप्रिय फ्री ईमेल सेवा प्रदाता है जिसमें से गूगल की जीमेल सबसे अधिक लोकप्रिय है। ईमेल खाता बनाने के लिए आपको एक ईमेल प्रोवाइडर का चयन करना होता है। Gmail, Yahoo Mail, Outlook आदि कुछ लोकप्रिय ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जो मुफ्त ईमेल सुविधा प्रदान करते है। इसमें से जीमेल सबसे लोकप्रिय है।

जीमेल क्या है?

जीमेल गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक ईमेल सेवा है। यह एक मुफ्त ईमेल सर्विस है जो आपके गूगल अकाउंट के साथ लिंक रहती है। इसकी मदद से आप किसी को भी ईमेल भेज सकते है और किसी से भी ईमेल प्राप्त कर सकते है। आप फोन से ईमेल भेजने के लिए जीमेल का इस्तेमाल कर सकते है।

ईमेल आईडी कैसे बनाए?

ईमेल आईडी बनाने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें –

1. अपने Laptop/Computer में Google Chrome Browser खोलें

Email Id बनाने के लिए सबसे पहले अपने Laptop अथवा Computer पर Google Chrome Browser को ओपन कर लें.

2. अब Gmail.com लिखकर Search करें

Google Chrome Browser ओपन कर लेने के बाद ईमेल आईडी बनाने के लिए Search Bar में gmail.com लिखकर सर्च करें.

3. Google पर Create Your Google Account लिखकर सर्च करें

जैसे ही आप gmail.com लिखकर सर्च करते हैं, Gmail की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी. अब आपको screenshot में दिखाये अनुसार एक स्क्रीन दिखेगी। यहाँ पर आपको “Create account” पर क्लिक करना है।

Gmail Kaise Banaye in Hindi

4. अब Create Your Google Account के फॉर्म में अपनी जानकारी भरें

जैसे ही आप Create Account पर क्लिक करेंगे, आपके सामने “Create Your Google Account” Form ओपन होगा यहाँ पर आप अपना First name, last name, username इत्यादि दर्ज करके सबमिट करें।

  • First Name: इसमें आपको अपना अपना नाम लिखना है. जैसे आपका पूरा नाम Shivansh Thakur है, तो आपको यहाँ सिर्फ Shivansh डालना है.
  • Last Name: Last Name का मतलब होता है, Surname इसमें आप अपना Surname डालें जैसे जो कि Thakur है.
  • Username: इसमें आपको अपनी जीमेल आईडी बनाने के लिए कोई अच्छा और यूनिक Username बनाना है जैसे [email protected] में shivansh.thakur24 आपका यूजर नेम होगा. User Name में आप ऐसा ईमेल address डाले जो पहले से किसी के द्वारा नहीं लिया गया हो तभी वह ईमेल एड्रेस आपको मिल जाएगा वरना कोई अन्य ईमेल address दर्ज करें, जो उपलब्ध हो।
  • Password: अब आपको अपनी ईमेल आईडी के लिए एक यूनिक और स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना है. Password वाली दोनों जगहों पर समान एक पासवर्ड दर्ज करें। ध्यान रहे, पासवर्ड में mobile number, गाड़ी का number आदि दर्ज नहीं करें। Password थोड़ा कठिन बनाए ताकि आसानी से hack नहीं किया जा सके।

ये सभी डिटेल भर देने के बाद आपको “Next” पर क्लिक कर देना है.

Email ID Kaise Banaye in Hindi

5: माँगी गई कुछ अन्य जानकारी भरें –

अब आगे आपको कुछ और अन्य जानकारियाँ भरनी है, जैसे:

  • Mobile Number: अपना मोबाइल नंबर डालें (ये ऑप्शनल है) पर अगर आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो मोबाइल नंबर के जरिए आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं.
  • Recovery Email Address: अगर आपकी कोई अन्य ईमेल आईडी है तो उसे डाल दें अगर नहीं है, तो आप इसे छोड़ सकते हैं.
  • Your Birthday: यहाँ अपनी जन्मतिथि डालें.
  • Gender: अब अपना Gender सिलेक्ट करें.

सारी डिटेल सही-सही भरने के बाद आपको “Next” पर क्लिक कर देना है.

Email ID Kaise Banaye in Hindi-3

6. अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें 

अब आपको अपना mobile number verify करना होगा। इसके लिए नीचे दी गई “Send” बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए 6 digit का एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसे एंटर करना होगा. इसके बाद आपको Privacy and Term वाला page दिखाया जाए, नीचे scroll करें और “I agree” बटन पर क्लिक करें। अगर आप नंबर वेरीफाई नहीं करना चाहते तो “Not Now” पर क्लिक कर दें.

image 1

 6. Privacy & Terms को एक्सेप्ट करें

अब आपको जीमेल की कुछ पोलिसीस को पढना है, और नीचे दी गई “I Agree” बटन पर क्लिक कर देना है. “I Agree” पर क्लिक करते ही आपका जीमेल अकाउंट यानि जीमेल आईडी बन जाएगी. इसी प्रकार आप मोबाइल फोन में भी अपना नया ईमेल आईडी बना सकते है आईये जानते हैं, Mobile में Email Id Kaise Banaen।

यह भी पढ़ियेOnline पैसे कैसे कमाए

जीमेल आईडी कैसे बनाए?

आप अपने फोन में भी Gmail ID Create कर सकते है। मोबाइल मे ईमेल आईडी बनाने के लिए नीचे दिये गए steps को फॉलो करे।

Step 1. Gmail App खोले

gmail id kese banaye

अपने फोन मे जी मेल का app खोले। यह app नीचे दिये गए फ़ोटो में दिखाये अनुसार दिखता है। अगर आपको यह app ढूँढने मे परेशानी आ रही है तो नीचे कमेंट करके बताए।

Step 2. Add Another Account पर क्लिक करे

Email account Kaise Banate Hai

अब इस app को open करे। इसके बाद आप up side मे right-corner में प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करे और ‘Add another account’ पर क्लिक करे। इसके बाद Google को चुनिए।

Step 3. Create Account पर क्लिक करें

Email ID Banana Hai

अब आपको नीचे दिये गए स्क्रीनशॉट की तरह स्क्रीन दिखेगी। इसमे आपको सबसे नीचे दिये गए ऑप्शन ‘create account’ पर क्लिक करके ‘For myself’ पर जाना है।

Step 4. अपना Name एंटर करें

अब आपसे अपना नाम पूछा जाएगा। First Name की जगह अपना प्रथम नाम दर्ज करे। उदाहरण के अगर आपका नाम Ramesh Patel है तो आपको यहाँ Ramesh दर्ज करना है।

Step 5. अपना Birth Date और Gender डालें

Email ID Kaise Banaye

अब आपसे आपका जन्मदिन और लिंग पूछा जाएगा। तो आप सही से अपना जन्म तारीख और लिंग(gender) दर्ज करे।

Step 6. अपना Email पता बनाए

Email ID Kaise Banaye

अब आपको आपकी मर्ज़ी का कोई एक ईमेल पता बनाने के लिए पूछा जाएगा। यहाँ पर आपको कोई एक Email Address दर्ज करना है जो आपको याद रहे। अगर आपके द्वारा दर्ज किया गया ईमेल ID नहीं मिल रही है तो कोई अन्य ईमेल पता दर्ज करे।

Step 7. अब पासवर्ड बनाए

Email ID Kaise Banaye 9

अब आपको अपने ईमेल पते को सुरक्षित रखने के लिए एक पासवर्ड बनाना पड़ेगा। ध्यान रखे की यह password कम से कम 10 अक्षरों का हो। ताकि कोई भी आसानी से आपका ईमेल पता login नहीं कर पाये। अपना ईमेल पते का पासवर्ड किसी को नहीं बताए। ध्यान दे, दोनों जगह पर same पासवर्ड enter करे।

Step 8. Phone Number ऐड करें

Email खाते को ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए अपना मोबाइल दर्ज करे। भविष्य में अगर आप अपना password भूल जाते है तो फोन नंबर से दोबारा अपना नया पासवर्ड बना सकते है।

Email ID Kaise Banaye 7

ईमेल अकाउंट में फोन नंबर जोड़ने के लिए ‘More options’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Yes, I’m in’ को select करे और ‘Done’ पर क्लिक करें।

Email ID Kaise Banaye 10

इसके बाद ‘Next’ पर क्लिक करे।

Step 9. Privacy Policy को Agree करें

अब आपको एक Privacy and Terms वाला page दिखाई देगा। यहाँ पर आपको सबसे नीचे स्क्रोल करना है और ‘I agree’ पर क्लिक करना है।

अब आपकी Email ID तैयार है। आप आप Plus या Compose ऑप्शन पर जाकर किसी को ईमेल भेजना शुरू कर सकते है। या अपनी Email ID से ईमेल प्राप्त कर सकते है।

अब आप जान ही चुके होंगे की Phone me Email Kaise Banaye. अब सीखते है की PC me Email ID Kaise Banaye.

ईमेल कैसे भेजते हैं?

अब आप जीमेल आईडी बनाना तो सीख ही गए होंगे अब आगे मैंनें आपको ईमेल कैसे भेजते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई है: ईमेल भेजने के लिए आपके पास उस व्यक्ति की ईमेल आईडी होनी चाहिए जिसे आप ईमेल करना चाहते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले ईमेल ओपन करें

स्टेप 2: ईमेल ओपन होते ही आपको “Compose” का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें.

स्टेप 3. अब आपको स्क्रीन पर “To” लिखा दिखेगा, उस पर आपको उस व्यक्ति की Email-Id डालनी है, जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं.

स्टेप 4. इसके बाद आपको “Subject” का ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको ईमेल का विषय लिखना है, कि आपका ईमेल किस बारे में है.

स्टेप 5. अब नीचे आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको वह संदेश विस्तार में लिखना है जो आप सामने वाले व्यक्ति को भेजना चाहते हैं.

स्टेप 6. इसके बाद आपको ऊपर एक “ऐरो” (Arrow) का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें.

स्टेप 7. क्लिक करते ही आपका ईमेल उस व्यक्ति को पहुँच जाएगा जिसे आप भेजना चाहते हैं.

तो इस तरह आप Email send कर सकते है। ईमेल भेजने के के कुछ समय में वह बताए गए पते पर प्राप्त हो जाएगी। अब आप ईमेल कैसे भेजे यह सीख चुके होंगे।

JioPhone Me Email ID Kaise Banaye

JioPhone में Email ID बनाने के लिए आपके पास एक चालू Jio SIM और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। तो चलिये जानते है की JioPhone me Email ID Kaise Banaye –

JioPhone में Email ID बनाने के लिए आपको नयी आईडी बनाने की जरूरत नहीं है। आप अपना पुराना या किसी अन्य फोन मे चला रहे Email आईडी, JioPhone मे Email ID या JioPhone मे YouTube ID के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आपके JioPhone के लिए आपके पास कोई ID या account नहीं है तो ऊपर बताए अनुसार अपना Gmail अथवा ईमेल आईडी बना ले और बताई गयी steps को फॉलो करे –

Email ID क्यों जरूरी है?

आपको ये पता होना बेहद जरूरी है की एक ईमेल ID होना कितना जरूरी है। आज के टाइम में हम सभी के पास एक smartphone होता ही है। बिना Email ID या Gmail अकाउंट के आप अपना Android फोन नहीं चला सकते है।

Android Phone में Google Play Store, YouTube, Google Drive आदि को use करने के लिए आपके पास एक Email ID होना चाहिए। आप Email ID कैसे बनाते है यह सीखने के लिए किसी भी ब्राउज़र जैसे Chrome, UC Browser, MI Browser आदि में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन मैं आपको suggest करूँगा की आप Google Chrome Browser का इस्तेमाल करें क्योंकि ये ज्यादा बेहतर और आसान है।

वैसे तो Email ID को बनाने के कई तरीके है जैसे की Gmail, Yahoo, Hotmail आदि लेकिन इनका काम एक जैसा ही होता है। लेकिन यह हम Gmail का use करेंगे क्योंकि ये ज्यादा आसान है और इसकी जरूरत ज्यादा पड़ती है।

Gmail vs Email में क्या फर्क होता है?

आजकल ज़्यादातर फोन में ईमेल और जीमेल दोनों ही apps फोन में पहले से स्थापित (installed) किए हुये होते है। जब उनसे ईमेल कैसे भेजे यह पूछा जाता है तो वे थोड़ा confuse हो जाते है की ईमेल और जीमेल में क्या फर्क है?

ईमेल एक प्रकार का मेल पता है जबकि जीमेल एक ईमेल सेवा प्रदाता है। यानि की जीमेल गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक ईमेल सुविधा है। जीमेल की तरह ही Yaaho, Hotmail, outlook इत्यादि भी ईमेल सेवा प्रदाता है जो किसी को भी ईमेल भेजने की मुफ्त सुविधा प्रदान करते है।

आजकल जीमेल बहुत अत्यधिक प्रचलित होने के कारण लोग जीमेल को ही ईमेल समझने लगते है जबकि ऐसा नहीं है। विकिपीडिया के अनुसार 2019 तक जीमेल के 1.5 बिलियन से भी अधिक उपभोकर्ता थे। आपको किसी भी एंड्राइड फोन के चलाने के लिए एक जीमेल अकाउंट अथवा गूगल अकाउंट की आवश्यकता होती है। इस वजह से आपको gmail account create करना जरूरी होता है।

सारांश:

उम्मीद है, कि अब आप ईमेल आईडी बनाना सीख गए होंगे. और साथ ही ईमेल कैसे भेजते हैं, ये भी अच्छे से समझ गए होंगे. आशा करती हूँ कि ऊपर बताई गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी. साथ ही अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने रिलेटिव्स और फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद!!

YOU MAY LIKE:

FAQ’s

ईमेल पता क्या होता है?

Email address एक यूडिक पता होता है जिसके माध्यम से ईमेल भेजे और प्राप्त किए जाते है। उदाहरण – [email protected]

ईमेल बनाने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प कौनसे है?

ईमेल बनाने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प gmail, Yahoo mail, outlook, zoho mail इत्यादि है। इनमे से जीमेल सर्वाधिक लोकप्रिय है।

क्या जीमेल अकाउंट मुफ्त है?

हाँ, जीमेल अकाउंट फ्री है और प्रत्येक जीमेल अकाउंट 15 जीबी फ्री स्टोरेज के साथ आता है।

जीमेल बनाने के लिए क्या चाहिए होता है?

एक जीमेल आईडी बनाने के लिए आपने नाम, जन्म तिथि, और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। इन जानकारी की मदद से आप अपना जीमेल बना सकते है।

जीमेल क्यो सार्वधिक लोकप्रिय है?

विकिपीडिया के अनुसार वर्ष 2019 तक जीमेल के 1.5 बिलियन से भी अधिक users थी जो इसे विश्व की सबसे अधिक लोकप्रिय ईमेल सेवा ल दर्जा देती है। इसके लोकप्रिय होने के पीछे ये कारण है –
1. इसे इस्तेमाल करना आसान है।
2. यह एक मुफ्त ईमेल सेवा है। (15 जीबी तक)
3. किसी भी डिवाइस की सहायता से आसानी से ईमेल प्राप्त और भेज सकते है।
तेज़ है।
4. ईमेल की गूगल अकाउंट से लिंक होने की वजह से एक साथ सारा डाटा manage कर सकते है।

जीमेल लॉगिन कैसे करें?

अगर आपके पास पहले से एक जीमेल आईडी है तो आपको नया Gmail account create करने की जरूरत नहीं है। आप जीमेल login करके भी ईमेल भेज सकते है या प्राप्त Gmail inbox check कर सकते है। जीमेल लॉगिन करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने –
1. सबसे पहले gmail.com पर जाए
2. Username की जगह अपना ईमेल पता दर्ज करें
3. अपना पासवर्ड दर्ज करके login पर क्लिक करें

जीमेल पासवर्ड चेंज कैसे करे?

कई बार हम अपना पासवर्ड भूल जाते है। ऐसी स्थिति में आप बिना पासवर्ड के न्यू जीमेल लॉगिन नहीं कर सकते है। इसलिए अपने जीमेल पासवर्ड को इस तरह चेंज कर सकते है –
1. सबसे पहले gmail.com पर जाए।
2. Forgot password पर क्लिक करें
3. अपना ईमेल एड्रैस डाले और एंटर बटन दबाये
4.अब आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके सबमिट करने
अब नया पासवर्ड क्रिएट करना होगा, इसलिए एक कठिन पासवर्ड बनाए, और सबमिट करें

13 Comments

  1. sir pl made in my email addresh

  2. Free me .edu email kaise banaye?

  3. Free me .edu email kaise banaye?

  4. Nice article Bhai bahut hi achhe se samjhaya hai Aapne superb

  5. I helped this post.nice informative post. I have also tech blog if you would like ,then give me some suggestions.

  6. Wow, this is really helpful. I thought the Email is from Google. Btw I was wrong.

  7. Thanks For This Information

Comments are closed.