Ayushman Yojana का कवर 10 लाख करने की तैयारी, इन बीमारियों पर मिलेगा फ्री इलाज
Ayushman Yojana मुख्य लाभर्थी को फ़िलहाल 5 Lakh rupees तक का बीमा यानि मुफ़्त इलाज की सुविधा मिलती है,बहुत-से रोग के इलाज के लिए यह राशि कम पड़ती है लोगों का फ्री इलाज होगा। केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के लिए 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की तैयारी कर रही है इसके लिए विभिन्न राज्यों के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख एजेंसियों के साथ, विचार विमर्श शुरू कर दिया गया है, आयुष्मान योजना के लाभर्थियों को ₹5 लाख तक का बीमा यानी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है|
बहुत सी बीमारियों के इलाज के लिए यह राशि काम करती है इसके चलते देश भर में Ayushman Yojana का कवर 10 लाख करने की तैयारी, इन बीमारियों पर मिलेगा फ्री इलाज के तहत मुफ्त इलाज की सीमा बढ़ाए जाने की मांग हो रही थी| इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने अब योजना के तहत बीमा कवर बढ़ाने पर विचार शुरू कर दिया है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपीएस बघेल ने कुछ दिन पहले उत्तराखंड के अफसरों के साथ में बैठक की। लेख हरिद्वार में हुई इस बैठक में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के विशेषज्ञों के साथ निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। उस बैठक में मौजूद रहे राज्य स्वास् ऐप पर पढ़ें प्राधिकरण के निदेशक अतुल जोशी ने इसकी कवायद की पुष्टि की। उन्हें बताया कि मुफ्त इलाज की सीमा बढ़ाने को लेकर सभी से राय ली गई थी|
सभी ने योजना के तहत बीमा कवर बढ़ाने के लिए सहमति भी जताई थी, मालूम हो रहा है कि उत्तराखंड में Ayushman Yojana का कवर 10 लाख करने की तैयारी, इन बीमारियों पर मिलेगा फ्री इलाजके तहत 54 लाख से अधिक लोग पंजीकृत हैं। प्रदेश में योजना शुरू होने से अब तक करीब 10 लाख लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। इसके लिए सरकार ने लगभग 1900 करोड़ रुपये खर्च किए। गंभीर रोगों के इलाज में होगी राहत योजना के तहत, कवर बढ़ाने को लेकर हालांकि अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन यदि ऐसा होता है, तो अधिकांश रोगों के साथ किडनी, लिवर ट्रांसप्लांन जैसे ऑपरेशन भी, आसानी से हो जाएंगे।