जीमेल आईडी कैसे बनाएं: 6 स्टेप में सीखें जीमेल आईडी बनाए
अगर आप एंड्राइड फ़ोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप चलाते हैं, तो आपको जीमेल आईडी के बारे में जरुर पता होगा, क्योंकि इन सभी पर हमें Google Account बनाने के लिए Email-ID की जरूरत पडती है. इसके अलावा ईमेल आईडी के जरिए ही हम किसी को भी मेल भेज भी सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल कैसे भेजते हैं, इसकी जानकारी भी आज आप इस लेख में प्राप्त करेंगे.
वैसे तो ईमेल आईडी आप Yahoo.com, Outlook.com और Hotmail से भी बना सकते हैं. पर बात जब Gmail.com की हो तो जीमेल पर आईडी बनाने पर हमें इन सभी से ज्यादा और बेहतर फीचर्स मिलते हैं. इसलिए आज इस लेख में मैंनें आपको जीमेल आईडी कैसे बनांये इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताई है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी जीमेल आईडी बना सकते हैं.
ईमेल क्या है?
ईमेल एक इलेक्ट्रोनिक मेल है जो एक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर में इंटरनेट की मदद से संदेश भेजने के लिए उपयोग की जाती है। ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए एक ईमेल पते की आवश्यकता होती है। इसी ईमेल पते से आप एक जगह से पूरे विश्व में किसी भी जगह पर संदेश भेज और प्राप्त कर सकते है।
जीमेल, याहू मेल, hotmail, Zoho Mail इत्यादि कुछ लोकप्रिय फ्री ईमेल सेवा प्रदाता है जिसमें से गूगल की जीमेल सबसे अधिक लोकप्रिय है।
जीमेल क्या है?
जीमेल गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक ईमेल सेवा है। यह एक मुफ्त ईमेल सर्विस है जो आपके गूगल अकाउंट के साथ लिंक रहती है। इसकी मदद से आप किसी को भी ईमेल भेज सकते है और किसी से भी ईमेल प्राप्त कर सकते है। आप फोन से ईमेल भेजने के लिए जीमेल का इस्तेमाल कर सकते है।
जीमेल आईडी कैसे बनांये
अपने फोन या कम्प्युटर पर जीमेल खाना बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें –
स्टेप 1: मोबाइल में gmail.com वेबसाइट को ओपन करें –
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google पर जाकर “Gmail.com” लिखकर सर्च करें और जीमेल वेबसाइट को ओपन करें.
स्टेप 2. Create Account पर क्लिक करें –
अब नीचे आपको “Create Account” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना नेम, यूजर नेम और पासवर्ड डालें –
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ डिटेल डालनी है: जैसे-
First Name: इसमें आपको अपना अपना नाम लिखना है. जैसे आपका पूरा नाम Shivansh Thakur है, तो आपको यहाँ सिर्फ Shivansh डालना है.
Last Name: Last Name का मतलब होता है, Surname इसमें आप अपना Surname डालें जैसे जो कि Thakur है.
Username: इसमें आपको अपनी जीमेल आईडी बनाने के लिए कोई अच्छा और यूनिक Username बनाना है जैसे [email protected] में shivansh.thakur24 आपका यूजर नेम होगा.
Password: अब आपको अपनी ईमेल आईडी के लिए एक यूनिक और स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना है.
ये सभी डिटेल भर देने के बाद आपको “Next” पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 4: माँगी गई कुछ अन्य जानकारी भरें –
अब आगे आपको कुछ और अन्य जानकारियाँ भरनी है, जैसे:
Your Mobile Number: अपना मोबाइल नंबर डालें (ये ऑप्शनल है) पर अगर आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो मोबाइल नंबर के जरिए आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं.
Recovery Email Address: अगर आपकी कोई अन्य ईमेल आईडी है तो उसे डाल दें अगर नहीं है, तो आप इसे छोड़ सकते हैं.
Your Birthday: यहाँ अपनी जन्मतिथि डालें.
Gender: अब अपना Gender सिलेक्ट करें.
सारी डिटेल सही-सही भरने के बाद आपको “Next” पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 5: अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए नीचे दी गई “Send” बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपके नंबर पर मैसेज के जरिए वेरिफिकेशन कोड आएगा वो कोड डालें और अगर आप नंबर वेरीफाई नहीं करना चाहते तो “Not Now” पर क्लिक कर दें.
स्टेप 6. जीमेल की Privacy & Terms को एक्सेप्ट करें
अब आपको जीमेल की कुछ पोलिसीस को पढना है, और नीचे दी गई “I Agree” बटन पर क्लिक कर देना है.
“I Agree” पर क्लिक करते ही आपका जीमेल अकाउंट यानि जीमेल आईडी बन जाएगी.
ईमेल कैसे भेजते हैं?
अब आप जीमेल आईडी बनाना तो सीख ही गए होंगे अब आगे मैंनें आपको ईमेल कैसे भेजते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई है: ईमेल भेजने के लिए आपके पास उस व्यक्ति की ईमेल आईडी होनी चाहिए जिसे आप ईमेल करना चाहते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले ईमेल ओपन करें
स्टेप 2: ईमेल ओपन होते ही आपको “Compose” का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आपको स्क्रीन पर “To” लिखा दिखेगा, उस पर आपको उस व्यक्ति की Email-Id डालनी है, जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं.
स्टेप 4. इसके बाद आपको “Subject” का ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको ईमेल का विषय लिखना है, कि आपका ईमेल किस बारे में है.
स्टेप 5. अब नीचे आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको वह संदेश विस्तार में लिखना है जो आप सामने वाले व्यक्ति को भेजना चाहते हैं.
स्टेप 6. इसके बाद आपको ऊपर एक “ऐरो” (Arrow) का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें/
स्टेप 7. क्लिक करते ही आपका ईमेल उस व्यक्ति को पहुँच जाएगा जिसे आप भेजना चाहते हैं.
तो इस तरह आप Email send कर सकते है। ईमेल भेजने के के कुछ समय में वह बताए गए पते पर प्राप्त हो जाएगी। अब आप ईमेल कैसे भेजे यह सीख चुके होंगे। आप जानते है Gmail के क्या फायदे हाओ जो यह बकियों से इसे बेहतर बनाते है।
जीमेल खाते के फ़ायदे –
जीमेल खाते या गूगल खाते के कई सारे फ़ायदे है जो निम्न प्रकार है –
- जीमेल खाते की मदद से किसी को भी ईमेल भेज और प्राप्त कर सकते है।
- यह एक मुफ्त सेवा है।
- जीमेल खाते के साथ मुफ्त 15 जीबी तक Google Drive स्टोरेज मिलती है जिसमें आप जरूरी दस्तावेज़, फोटो और विडियो सेव करके रख सकते है।
Gmail vs Email में क्या फर्क होता है?
आजकल ज़्यादातर फोन में ईमेल और जीमेल दोनों ही apps फोन में पहले से स्थापित (installed) किए हुये होते है। जब उनसे ईमेल कैसे भेजे यह पूछा जाता है तो वे थोड़ा confuse हो जाते है की ईमेल और जीमेल में क्या फर्क है?
ईमेल एक प्रकार का मेल पता है जबकि जीमेल एक ईमेल सेवा प्रदाता है। यानि की जीमेल गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक ईमेल सुविधा है। जीमेल की तरह ही Yaaho, Hotmail, outlook इत्यादि भी ईमेल सेवा प्रदाता है जो किसी को भी ईमेल भेजने की मुफ्त सुविधा प्रदान करते है।
आजकल जीमेल बहुत अत्यधिक प्रचलित होने के कारण लोग जीमेल को ही ईमेल समझने लगते है जबकि ऐसा नहीं है। विकिपीडिया के अनुसार 2019 तक जीमेल के 1.5 बिलियन से भी अधिक उपभोकर्ता थे। आपको किसी भी आंड्रोइड फोन के चलाने के लिए एक जीमेल अकाउंट अथवा गूगल अकाउंट की आवश्यकता होती है। इस वजह से आपको gmail account create करना जरूरी होता है।
जीमेल क्यो सार्वधिक लोकप्रिय है –
विकिपीडिया के अनुसार वर्ष 2019 तक जीमेल के 1.5 बिलियन से भी अधिक users थी जो इसे विश्व की सबसे अधिक लोकप्रिय ईमेल सेवा ल दर्जा देती है। इसके लोकप्रिय होने के पीछे ये कारण है –
- इसे इस्तेमाल करना आसान है।
- यह एक मुफ्त ईमेल सेवा है। (15 जीबी तक)
- किसी भी डिवाइस की सहायता से आसानी से ईमेल प्राप्त और भेज सकते है।
- तेज़ है।
- ईमेल की गूगल अकाउंट से लिंक होने की वजह से एक साथ सारा डाटा manage कर सकते है।
जीमेल लॉगिन कैसे करें?
अगर आपके पास पहले से एक जीमेल आईडी है तो आपको नया Gmail account create करने की जरूरत नहीं है। आप जीमेल login करके भी ईमेल भेज सकते है या प्राप्त Gmail inbox check कर सकते है। जीमेल लॉगिन करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने –
- सबसे पहले gmail.com पर जाए
- Username की जगह अपना ईमेल पता दर्ज करें
- अपना पासवर्ड दर्ज करके login पर क्लिक करें
इस प्रकार आप किसी भी कम्प्युटर या laptop पर Gmail login कर सकते है। अगर आप फोन में जीमेल लॉगिन करना चाहते है तो आप Gmail app download कर सकते है। अधिकतर फोन में यह पहले से installed रहता है।
जीमेल पासवर्ड चेंज कैसे करे?
कई बार हम अपना पासवर्ड भूल जाते है। ऐसी स्थिति में आप बिना पासवर्ड के न्यू जीमेल लॉगिन नहीं कर सकते है। इसलिए अपने जीमेल पासवर्ड को इस तरह चेंज कर सकते है –
- सबसे पहले gmail.com पर जाए।
- Forgot password पर क्लिक करें
- अपना ईमेल एड्रैस डाले और एंटर बटन दबाये
- अब आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके सबमिट करने
- अब नया पासवर्ड क्रिएट करना होगा, इसलिए एक कठिन पासवर्ड बनाए, और सबमिट करें
इस तरह अब आपका gmail password change हो गया होगा। इस पासवर्ड को सुरक्षित जगह पर सेव करके रख ले।
सारांश:
उम्मीद है, कि अब आप जीमेल आईडी बनाना सीख गए होंगे. और साथ ही ईमेल कैसे भेजते हैं, ये भी अच्छे से समझ गए होंगे. आशा करती हूँ कि ऊपर बताई गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी. साथ ही अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने रिलेटिव्स और फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद!!
FAQs
ईमेल पता क्या होता है?
Email address एक यूडिक पता होता है जिसके माध्यम से ईमेल भेजे और प्राप्त किए जाते है। उदाहरण – [email protected]
ईमेल बनाने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प कौनसे है?
ईमेल बनाने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प gmail, Yahoo mail, outlook, zoho mail इत्यादि है। इनमे से जीमेल सर्वाधिक लोकप्रिय है।
क्या जीमेल अकाउंट मुफ्त है?
हाँ, जीमेल अकाउंट फ्री है और प्रत्येक जीमेल अकाउंट 15 जीबी फ्री स्टोरेज के साथ आता है।
जीमेल बनाने के लिए क्या चाहिए होता है?
एक जीमेल आईडी बनाने के लिए आपने नाम, जन्म तिथि, और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। इन जानकारी की मदद से आप अपना जीमेल बना सकते है।