कंप्यूटर क्या है – परिभाषा, प्रकार, विशेषताएँ और उपयोग हिंदी में।
Computer एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो आपके द्वारा दिए गए निर्देशों को Input के रूप में प्राप्त कर उसे प्रोसेस करता है और फिर उसे output के रूप में आपको जानकारी प्रदान करता है. देखा जाए तो हम सभी कंप्यूटर के बारे में जानते हैं, पर हमें Computer kya hai और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकरियों के बारे में शायद न पता हो, इसलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल में Computer से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताने वाली हूँ.
आज के समय में computer के बिना डिजिटल युग की कल्पना करना मुमकिन नहीं है। आज इंटरनेट के जमाने में लगभग हर काम कम्प्युटर की मदद से किया जा रहा है। कई लोग रोजाना कंप्यूटर क्या है (what is computer in hindi) इसे कैसे चलाते हैं, कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं एवं इसकी विशेषताएँ बताइए इत्यादि को इंटरनेट पर सर्च करते है परंतु इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं बताई गयी है। इसी उद्देश्य को पूरा करने और विस्तार से कंप्यूटर के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ये लेख लिखा गया है।
कंप्यूटर क्या है?
Computer एक ऐसी Electronic मशीन है, जो User के निर्देशानुसार दिये गए डाटा को प्रोसैस करता है और फिर उसका रिजल्ट हमें कंप्यूटर स्क्रीन पर जानकारी के रूप में प्रदान करता है। कम्प्युटर एक ऐसा मल्टीटास्किंग उपकरण है, जो एक साथ कई काम कर सकता है, यूजर द्वारा दिए गए Inputs को प्रोसैस करके output दे सकता है, और कम समय में बड़ी गणनाओ को कर सकता है।
अब आपको पता लग गया होगा की कंप्यूटर क्या है, कम्प्युटर का हिन्दी मतलब क्या होता है, आईये अब आगे Computer से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में जान लेते हैं.
Computer Ki Paribhasha:
कम्प्युटर शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के “Computare” शब्द से हुई है जिसका अर्थ है “गणना करना“। Computer एक प्रोग्रामिंग डिवाइस है जो user के निर्देशानुसार दिये गए डाटा को प्रोसैस कर रिज़ल्ट प्रदान करता है।
देखा जाए तो Computer एक ऐसी मल्टीटास्किंग मशीन है जिस पर आप कई तरह के काम कर सकते है। जैसे इंटरनेट browse कर सकते है, और जो चाहे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ऑनलाइन विडियो देख सकते है, ब्लॉग पढ़ सकते है, ऑनलाइन रिसर्च कर सकते है, तरह-तरह की वैबसाइट बना सकते है, apps बना सकते है, नई-नई Skills सीख सकते है, डॉकयुमेंट स्कैन कर सकते है और भी बहुत कुछ।
Computer Full Form in Hindi
Computer Ka Full Form “Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research” है। वहीं कंप्यूटर का हिंदी अर्थ संगणक होता है, जिसका मतलब होता है गणना करने वाला।
- C – Common
- O – Operating
- M – Machine
- P – Purposely
- U – Used
- T – Technological
- E – Educational
- R – Research
कंप्यूटर कैसे काम करता है?
कम्प्युटर के मुख्य तीन काम होते है –
- Data Input – इसमें user जानकारी को कम्प्युटर में देता है। जैसे कीबोर्ड की की मदद से text को कम्प्युटर में भेजना, webcam से विडियो एवं फोटो को कम्प्युटर में सेव करना इत्यादि
- Data Process – आपके द्वारा दी गयी जानकारी को कम्प्युटर समझता है और user के निर्देशानुसार अपने गंतव्य स्थान तक आगे भेजता है। इस प्रक्रिया को इंग्लिश में “process” कहा जाता है।
- Output – जो जानकारी कम्प्युटर ने process की है उसे दोबारा user तक पहुचाना आउटपुट कहा जाता है। जैसे जानकारी को मॉनिटर पर प्रदर्शित करना इत्यादि।
आज के समय में जो computer हम देखते है उसके पीछे का श्रेय Charles Babbage को जाता है। इसलिए Charles Babbage को आधुनिक कम्प्युटर का जनक कहा जाता है। सबसे पहले उन्होने मेकनिकल कम्प्युटर को डिज़ाइन किया था।
तो आपने अभी computer meaning in Hindi के बारे में सीखा मगर कम्प्युटर के भागो को समझे बिना एक कम्प्युटर को समझना आसान नहीं है। इसीलिए आइये जानते है computer parts क्या होते है।
इसे भी पढ़ें: Computer या Laptop की Speed कैसे बढ़ाएं? अपनाए ये 5 तरीके
Computer के मुख्य भाग (Components of Computer in Hindi)
कम्प्युटर कई छोटे-छोटे उपकरण की सहायता से निर्मित होता है। जिसमें से मॉनिटर, CPU, कीबोर्ड, mouse, speaker, printer, वाईफाई राउटर आदि मुख्य है। कम्प्युटर की जानकारी को हासिल करने के लिए उसके हिस्सो को अच्छे से समझना होता है। आइये विस्तार से कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में सीखते है।
1. Computer Monitor
Computer में मॉनिटर वह डिवाइस होता है जिसकी मदद से आप किसी भी जानकारी को देख पाते है। इसमें एक डिस्प्ले लगा होता है जहां जंकरिया, डाटा, चित्र, विडियो इत्यादि प्रदर्शित होते है।
2. CPU
CPU full form “Central processing unit” है। इसे कम्प्युटर का दिमाग भी कहा जाता है। कम्प्युटर के सारी प्रक्रियाए इसी के द्वारा होती है और सारी इन्फॉर्मेशन Desktop CPU में ही संग्रहीत रहती है। असल में सीपीयू एक प्रकार की चिप होती है जिसे प्रॉसेसर भी कहा जाता है। यह processor इस Desktop में लगा होता है। मगर समान्यतः लोग इस पूरे computer CPU टावर को ही सीपीयू कहते है।
एक सीपीयू में कई उपकरण लगे होते है जैसे –
- Hard Drive Disk
- Solid State Drive (SSD)
- RAM
- प्रॉसेसर
- Motherboard
- CPU Cabin
- Graphics Card
- Power Unit
समान्यतः ये सारे उपकरण सभी प्रकार के modern computer में मौजूद होते है। इनके बारें में विस्तार से हम आगे पढ़ेंगे।
3. Keyboard
कीबोर्ड वह उपकरण होता है जिसकी सहायता से व्यक्ति कम्प्युटर में typing कर पाने में सक्षम होता है। MS Office में काम करते समय Keyboard की मदद से ही सारी जानकारी कम्प्युटर में प्रदान की जाती है।
आधुनिक कम्प्युटर में कीबोर्ड दो प्रकार के होते है –
- Wireless Keyboard – इस कीबोर्ड में wire नहीं होता है। यह एक चिप की सहायता से या फिर bluetooth की सहायता से computer/laptop/PC से कनैक्ट किया जाता है।
- Wired Keyboard – ये wire कई सहायता से computer या laptop से जोड़े जाते है।
4. Mouse
Computer Mouse वह युक्ति होती है जिसकी मदद से मॉनिटर पर देखाए जाए रहे कर्सर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मुव किया जाता है। कम्प्युटर के संचालन में computer mouse काफी जरूरी होता है। यह एक चूहे के आकार का होता है जिस वजह से इसका नाम भी Mouse(चूहे के English नाम) पड़ गया। Laptop में माऊस की जगह touchpad होता है जो माऊस की तरह ही काम करता है।
कम्प्युटर माऊस भी समान्यतः दो प्रकार के होते है।
- Wired Mouse – वह माऊस जो किसी वाइर की मदद से कम्प्युटर या लैपटाप में कनैक्ट किए जाते है।
- Wireless Mouse – वह computer जो बिना wire के होते है एवं wireless चिप अथवा bluetooth की मदद से connect किए जाते है।
5. Speaker
Speaker किसी कम्प्युटर की वह युक्ति होती है जो कम्प्युटर में रेकॉर्ड आवाज को हमें सुनने में मदद करती है। जिस प्रकार से आजकल फोन में songs सुनने के लिए एक inbuilt स्पीकर आता है ठीक वैसे ही कम्प्युटर में हमें एक अलग से साउंड स्पीकर की जरूरत होती है।
आजतक ऐसे मॉनिटर आ गए है जिसमें पहले से ही speaker inbuilt होते है। इस वजह से हमें अलग से स्पीकर की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही आधुनिक युग में ब्लुटूथ स्पीकर होते है।
YOU MAY READ:
कम्प्युटर का इतिहास (Generation of Computer in Hindi)
शुरुआत में जब कम्प्युटर बने तो उनका आकार एक कमरे से भी ज़्यादा बड़ा था। मगर धीरे-धीरे technology का विकास होता गया और आज एक कम्प्युटर का आकार इतना छोटा हो गया है की उसे आसानी से कही भी लेकर जया जा सकता है। कम्प्युटर का वर्गीकरण उनकी पढ़ियों के रूप में किया जा सकता है।
1. Vacuum Tubes (1940-1956) – कम्प्युटर की पहली पीढ़ी
यह पहले जेनेरेशन के कम्प्युटर कहलाए जिनमें Vaccum tubes का इस्तेमाल किया गया। इनमें magnatic drum को मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता था। ये size में बहुत बड़े होते थे। इन्हे चलाने के लिए बहुत ऊर्जा की जरूरत होती थी।
2. Transistors (1956-1964) – कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी
First generation के कम्प्युटर साइज़ में काफी बड़े, भारी और चलने मे काफी धीमें थे। इसलिए आगामी कम्प्युटर को बनाने में ट्रंजिस्टर का उपयोगा किया गया। यह द्वितीय पीढ़ी के कम्प्युटर कहलाए।
ट्रंजिस्टर आकार में छोटे थे और चलने में वैक्युम ट्यूब से फास्ट थे। साथ ही यह कम ऊर्जा पर चलते थे। इसलिए अब कम्प्युटर में ट्रंजिस्टर का उपयोग किया जाने लगा। Computer second generation के कम्प्युटर में COBOL और FORTRAN जैसी High leval programming language का उपयोग किया गया।
ALSO READ THIS: VPN क्या है और यह कैसे काम करता है?
3. Integrated Circuit (1965-71) – कम्प्युटर की 3rd पीढ़ी
1971 के समय में कम्प्युटर को ओर तेज़ बनाने के लिए इनमें I.C. का इस्तेमाल किया जाने लगा। यह Third Generation of Computer in Hindi दूसरी पीढ़ी के कम्प्युटर से तेज़ थी जो integrated circuit की मदद से चलते थे। दरहसल IC एक ऐसा यूनिट होता है जिसमें एक ही छोटी जगह पर कई सारे transistors को फिट किया जाता है।
4. Large I.C (1971-85) – कम्प्युटर की 4th पीढ़ी
1971 से 1985 के बीच के computer को चौथी पीढ़ी के कम्प्युटर कहा जाता है। इनमें intergreted circuit को advanced बनाया गया और इसे Large Integreted Circuit कहा गया। एक I.C. हजारो ट्रंजिस्टर के बराबर काम करती है। सारी प्रोसेसिंग अब एक छोटी की micro chip पर आ गयी जिसे micro processor नाम दिया गया। जिन कम्प्युटर में माइक्रो प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया जाता था उन्हे Micro Computer कहा जाता है।
Fourth Generation के कम्प्युटर अब आकार में काफी छोटे हो चुके थे जिसकी वजह से इनका रख-रखाव काफी आसान हो गया था और इनकी कीमत भी कम हो चुकी थी। जिस वजह से आम-आदमी भी अब इसे खरीद सकता था। ALTAIR 8800 दुनिया का पहला माइक्रो कम्प्युटर था जिसे MITS ने बनाया था। इसमें प्रयुक्त basic language को उस समय Bill Gates ने set किया जा। Bill Gates की कंपनी आज Microsoft के नाम से जानी जाती है जो दुनियाभर में कम्प्युटर पर चलने वाले Windows OS को बनाती है।
YOU MAY READ: The Best Free VPN for Android 2022
5. Artificial Intelligence (1985-अब तक) – कम्प्युटर की 5th पीढ़ी
कम्प्युटर की पाँचवी पीढ़ी के अंतर्गत 1985 से अब तक के सभी कम्प्युटर पर आते है। इस पीढ़ी की शुरुआत में कम्प्युटर में Ultra Large Scale Integrated Circuit(ULSIC) & Very Large Scale Integrated Circuit(VLSIC) का उपयोग होता था। आज के समय में ये टेक्नालजी काफी advanced हो गयी है। समय के साथ-साथ कम्प्युटर का आकार इतना छोटा हो गया है की अब इसे आसानी से काही पर भी लेकर घूम सकते है।
आधुनिक computer में Artificial Intelligence को समाहित किया गया जिसकी वजह से computer अब अपने स्वयं के हिसाब से निर्णय ले सकता है। इसके साथ है 21वीं सदी के computer में अलग-अलग तरह की programming language और oprating system देखने को मिलेंगे। जैसे की Apple MacBook में हमें MacOS मिलता है वही Dell, HP, Acer, Asus जैसी कंपनी के कम्प्युटर और लैपटाप में Windows 10 और Linux जैसे OS देखने को मिलते है।
अगर आपको हमारी यह जानती “Computer kya hai? What is Computer in Hindi? Generation of Computer in Hindi” उपयोगी लगी हो तो इसे जरूरतमंद के लोगो को share करें और अपने विचार comment box में बताए।
You May Read: GBWhatsApp Download in Hindi
कंप्यूटर की विशेषताएँ
कंप्यूटर की कई सारी विशेषताएँ हैं, जिनके आधार पर ही वर्तमान में कंप्यूटर का उपयोग अत्यधिक किया जाता है:
- Speed : कंप्यूटर मनुष्य की तुलना में बहुत अधिक गति के साथ सटीकता से काम करता है. कंप्यूटर प्रति सेकंड लाखों निर्देशों को प्रोसेस कर सकता है.
- Accuracy: कंप्यूटर 100% एक्यूरेसी के साथ काम करता है.
- Diligence: कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो निरंतर लाखों कार्य अथवा गणना कर सकता है.
- Storage Capacity: Computer की स्टोरेज कैपेसिटी असीमित और विशाल होती है.
- Multitasking: यह एक मल्टीटास्किंग मशीन है, जो एक ही समय पर एक से अधिक टास्क परफॉर्म कर सकती है.
कंप्यूटर के प्रकार
डाटा हैंडलिंग के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं:
1. Desktop Computer
डेस्कटॉप कंप्यूटर पर्सनल कंप्यूटर भी कहते हैं, क्योंकि यह आपके डेस्क अथवा टेबिल पर फिट हो जाता है, इसमें मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, CPU आदि कॉम्पोनेंट्स होते हैं, इसमें बैटरी नहीं होती बल्कि यह एक Power Cable से लगातार कनेक्टेड रहता है.
2. लैपटॉप
लैपटॉप पोर्टेबल बैटरी पॉवर्ड कंप्यूटर होते हैं, जिन्हें आसानी से कहीं एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा सकता है.
3. टेबलेट
टेबलेट को हम मोबाइल कंप्यूटर भी कह सकते हैं. ये एंड्राइड मोबाइल से आकार में बड़े और हैंडहेल्ड होते हैं, यानि इन्हें आसानी से हाथ में लिया जा सकता है.
4. Server
सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर है, जो अन्य कंप्यूटरों को इनफार्मेशन प्रदान करता है. जैसे आप कंप्यूटर पर जब कुछ सर्च करते हैं, कंप्यूटर उस सुचना को सर्वर को भेजता है, सर्वर उस सूचना का परिणाम आउटपुट के रूप में कंप्यूटर को वापिस भेजता है.
कंप्यूटर कैसे चलाते हैं?
कंप्यूटर को कैसे चालू करते हैं, इसकी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है:
- सबसे पहले कंप्यूटर के पास आपको CPU रखा दिखेगा, CPU में एक पॉवर बटन होगी, उसे प्रेस करें यानि दबाएँ.
- CPU ऑन होते ही कुछ ही सेकंड में कंप्यूटर चालू हो जाएगा और आपको Computer की Home Screen शो होने लगेगी.
निष्कर्ष
कंप्यूटर क्या है इसके प्रकार, कम्प्युटर की परिभाषा, कम्प्युटर के प्रकार, डेस्कटॉप क्या होता है, सीपीयू क्या होता है, मॉनिटर क्या होता है? कम्प्युटर का कीबोर्ड क्या है तथा कम्प्युटर के इतिहास को हमने अभी विस्तार से जाना है। आपने अभी कम्प्युटर का इतिहास विस्तार से पढ़ा और कम्प्युटर के हिस्सो के बारे में भी पढ़ा।
FAQs Related to Computer
Computer का हिन्दी अर्थ क्या होता है?
कम्प्युटर का हिन्दी अर्थ “संगणक” यानि की गणना करने की मशीन होता है।
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
वर्ष 1822 में आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने कंप्यूटर का सबसे पहले आविष्कार किया जिसका नाम जिसका नाम डिफरेंस इंजन था। इसी कारण से चार्ल्स बैबेज को कम्प्युटर का पिता कहा जाता है।
सीपीयू बिल्ड कैसे करें?
CPU Build अर्थात सीपीयू का निर्माण करने के लिए इसके parts जैसे प्रॉसेसर, RAM, SSD, Computer Cabin इत्यादि को online buy करना होगा। इसके बाद इसे सही क्रम में जमाना पड़ेगा।
विश्व का पहला कम्प्युटर कौन सा था?
एनिऐक (ENIAC) विश्व का सबसे पहला कम्प्युटर था जिसका पूरा नाम इलेक्ट्रौनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर होता है।