Royal Enfield को दिन में तारें दिखाने रीलॉन्च हुयी 70 के दशक की Rajdoot अब नए अवतार में मिलेंगे बड़े झटके
Royal Enfield को दिन में तारें दिखाने रीलॉन्च हुयी 70 के दशक की Rajdoot अब नए अवतार में मिलेंगे बड़े झटके। आज के समय भारत में टू व्हीलर बाजार दुनिया का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है भारतीय बाजार में आज का समय में बज़ट खंड से लेकर रॉयल टू व्हीलर सेगमेंट सब कुछ उपलबध है हालांकी भारतीय बाजार में भारत या क्रूजर बाइक की मांग काफी कम है| वहीं रॉयल एनफील्ड बाइक क्रूजर बाइक की सेगमेंट में आती है जो की सबसे पसंदीदा बाइक मानी जाती है|
हालांकि एक बार फिर से 70 के दशक की फेमस राजदूत बाइक को अब इस बाइक से मुकाबला करने के लिए उतारा गया है,कि इस बार राजदूत बाइक में अधिक पावरफुल इंजन और अधिक माइलेज मिलने वाला है, अब इस बाइक की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं-
Rajdoot Bike Engine
जानकारी के अनुसार नई राजदूत बाइक पहले से अधिक शक्तिशाली इंजन के साथ मार्केट में आ रहे हैं जो पहले से अधिक पावर और पिक टॉर्क पैदा करने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार,अब कंपनी राजदूत बाइक का नया वर्जन निकल रही है, इसलिए यह जानना, भी बेहद जरूरी हो जाता है, की बाइक पहले की तरह है, या फिर उससे अधिक मॉडिफाई होकर आ रही है, कि पहले से ज्यादा, यह बाइक माइलेज देने वाली है.
Rajdoot Bike Breaking System
वहीं राजदूत बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें, तो इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है, इसके फ्रंट और रियल दोनों में डिस्क ब्रेक सिस्टम भी मिल रहा है, इस इन सब के अलावा बाइक में रियल और फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम भी लगा है.
New version of Rajdoot Bike
ऐसा भी बताया जा रहा है कि कंपनी के द्वार नई राजदुत बाइक की बेहद ही शानदार बाइक बनाई गई है इसमें बहुत सारे कलर के ऑप्शन दिए जा रहे हैं विशेषग्यो का तो यहां तक मनाना की यह राजदूत बाइक जल्दी ही सड़को पर दौड़ती हुई नजर आएगी हालांकी कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग के बारे में बताया कि कोई भी अधिकारी सूचना नहीं दी है|