Actual Post Actual Post is a blog where you can find blogging, technology, tips, tricks and science-related article for FREE.

  • Blogging
  • SEO and Marketing
  • Tips & Trick
  • Technology
  • Wiki
Home / Blogging / Online Paise Kaise Kamaye - 10 Best तरीके

Online Paise Kaise Kamaye - 10 Best तरीके

लेखक: Mukesh Patelश्रेणी: Blogging, Coupon & Deals, Featured, Interesting Information, Tips & Trickसमय: November 27, 2019

Internet मे तेज़ी आने के बाद ऑनलाइन पैसे कमाने के विकल्प भी बढ़ गए गई। आज यहाँ आपको बताऊंगा की आप घर बैठे online paise kaise kamaye?

Online Paise Kaise Kamaye - 10 तरीके घर बैठे पैसे कमाने के

लोगो के अक्सर सवाल रहते है की वे online paise कैसे कमाए, WhatsApp se paise kaise kamaye, Google se paise kaise kamaye, ghar baithe online paise kaise kamaye और भी बहुत सारे सवाल।

आज मैं आपको बताऊंगा best mathod for online earn money और साथ ही उनके फायदे और नुकसान भी बताऊंगा।

ये पोस्ट "Online Paise Kaise Kamaye - घर बैठे पैसे कमाए" थोड़ी लंबी होने वाली है क्योकि केवल online money earn source बताने से आपको benefits नहीं है। आपको उस method का basic knowledge भी होना चाहिए। इस लिए आप हो सके तो इस page को offline save कर ले या लिंक copy कर ले।

पहले हम जानेंगे कुछ best way of earning जैसे की website se paise kaise kamaye, YouTube se paise kaise kamaye, Affilate Marketing se paise kaise kamaye और फिर बाद मे बात करेंगे third party way of online earn money जैसे की WhatsApp se paise kaise kamaye, internet se paise kaise kamaye app आदि

Table of Contents hide
  1. Tips before Start Online Earn Money
  2. 1. Blog se Paise Kaise Kamaye
    1. How to Earn Money Online by Blog
    2. Google Adsense se Paise kaise kamaye
    3. Blog पर affiliate Marketing से पैसे कमाए
  3. 2. YouTube
    1. Way to earn money on YouTube
  4. 3. Affiliate Marketing से
  5. 4. E-Commerce वैबसाइट बनाकर
  6. 5. Freelance Work at home
  7. 5. Delivery Boy बनकर
  8. 6. Online समान बेचकर
  9. 7. Food Products बेचकर
  10. 8. Apps paise kaise kamaye
  11. 9. URL Shortener से पैसे कैसे कमाए
  12. 10. अन्य websites से
  13. Online Paise Kaise Kamaye Video

Tips before Start Online Earn Money

आपने कई जगह अलग-अलग जगह सुना होगा की आप WhatsApp से पैसे कैसे कमा सकते है, Google से पैसे कैसे कमाए लेकिन आपको इसके पीछे sturggle के बारे मे नहीं बताते है। अगर आपको पूरा उस फ़ील्ड के बारे मे knowledge नहीं है तो पक्का आप बाद मे जाकर पछताएँगे।

ऑनलाइन पैसा कमाना नहीं बनाना पड़ता है

Online पैसा कमाना बस थोड़ा-सा मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं है। online पैसा कमाया नहीं बनाया जाता है। ज़रा सोचिए की अगर इंटरनेट से पैसा कमाया नहीं जा सकता तो ये NEIL PATEL जैसे लोगो ने अपनी marketing companies क्यो खोल रखी है। वे इन अमीर कैसे है।

Online पैसा कमाने से पहले आपको यह तय करने होगा की -

  • आप जो field select करेंगे उसमे आपको कितना आता है
  • उस फ़ील्ड मे आपकी कितनी रुचि है
  • आप कितना invastmant कर सकते है
  • आपका target क्या है और उसका आपके पास क्या planning है

चलिये, अब अब जानते है की घर बैठे online paisa kaise kamate hai.

https://youtu.be/UJWba-1c5E4

1. Blog se Paise Kaise Kamaye

आज के टाइम मे ब्लॉग से पैसा कमाना one of best way to earn money online बन गया है। मेरी तरह पूरे संसार मे घर बैठे लोग ब्लॉग बनाकर महीनो मे हजारो से लाखो रुपए कमा सकते है। अगर आपको blogging से पैसे कमाने की इन्फॉर्मेशन लगातार पाते रहना है तो आप अन्य हजारो लोगो की तरह मेरा EMAIL NEWSLETER subscribe कर सकते है जो की फ्री है।

Blogging से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक टॉपिक सिलैक्ट करना पड़ेगा जिस पर एक ब्लॉग बनाकर उसमे रेगुलर कंटैंट लिखना पड़ेगा। ज्यादा ट्रेफिक आने के बाद आप पैसा कमा सकते है जिसके बारे मे आगे जानते है।

  • Choose a Topic
  • Create a blog
  • Write Content
  • Gain More Traffic
  • Earn money online by Blog
How to make a blog on Blogger in less than 2 minutes - WordPress par blog kaise banaye

How to Earn Money Online by Blog

Blog बनाकर पैसे निम्न तरीको से कमाए जा सकते है -

Google Adsense se Paise kaise kamaye

अगर आपका ब्लॉग बढ़िया पेर्फ़ोर्म करता है और आपके ब्लॉग पर बढ़िया traffic आती है तो आपको Google Adsense का approval लेना होगा जिसके बाद गूगल adsense आपके ब्लॉग पर Ads शो करेगा और आपको click के हिसाब से पैसे मिलेंगे।

अगर आपको Google Adsense किसी वजह से नहीं मिल पाता है तो आप others ads service को try कर सकते है। इसके लिए मैंने पहले एक पोस्ट लिखी है जिसे adsense करके पढ़ सकते है।

Blog पर affiliate Marketing से पैसे कमाए

एक बढ़िया ट्रेफिक वाले ब्लॉग पर सबसे ज्यादा पैसा affiliate marketing से कमाया जा सकता है।

अगर आपके पास पहले से blog है तो आप एक बार इसे जरूर try करे। Google Adsense के साथ affiliate marketing से मेरे revenue मे 20% से 30% इजाफा हुआ और आपने वाले दिनो मे और भी होगा।

अगर आपको पता नहीं है की Affiliate Marketing क्या होता है तो बता दु की इसमे दूसरी वैबसाइट जैसे Amazon, Flipkart आदि के products को sale करवाना पड़ता है जिसमे हमे margine मिलता है। अगर आपका ब्लॉग gadgets and mobile से संबन्धित है तो ये आपके लिए फायदेमंद होगा।

2. YouTube

YouTube इन दिनो मे best online earning source बन गया है। आप YouTube पर channel बनाकर लाखो रुपये की कमाई कर सकते है। इसके लिए आपके पास बढ़िया quality content होना चाहिए।

Way to earn money on YouTube

कुछ लोगो का मानना है की YouTube पर केवल ads से ही कमाई की जा सकती है लेकिन ये गलत है। इसके अलावा आप -

  • किसी services को promote करके
  • affiliate marketing करके
  • खुद के products sale करके

काफी सारा पैसा कमाया जा सकता है।

2016 से बाद YouTube पर जीतने नए channel create हुये होंगे शायद इससे पहले नहीं। YouTube पर success के लिए आपके पास बढ़िया टॉपिक और बढ़िया content दोनों होना चाहिए।

YouTube पर पहले से ही काफी ज्यादा competition है इसलिए आपको अपना best योगदान देना होगा ताकि जल्दी से आपका चैनल growth करे।

3. Affiliate Marketing से

Affiliate MArketing आज के टाइम का one of the best earning method बन गया है। आप इसे blogging, YouTube, Facebook, Instagram आदि के साथ use करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

अब कितना कमा सकते है ये आपके टॉपिक पर ही देपाण्ड करेंगे लेकिन काफी सारा पैसा कमाया जा सकता है। आप affiliate marketing की मदद से Adsense से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है।

अगर आपके पास एक high traffic website है या blog है या फिर एक बढ़िया community भी है तो आपके बास काफी बढ़िया मौका है पैसा कमाने का।

High traffic हो तो मैं आपको एक बढ़िया affiliate program जॉइन करे जैसे की VCommission.

अगर आपके पास low traffic है तो आप Cuelinks को try करे। क्योकि इसमे आपको approval आसानी से मिल जाएगा। Click here to Try Cuelinks

4. E-Commerce वैबसाइट बनाकर

E-Commerce बाज़ार field मे फ्युचर मे सबसे ज्यादा पैसा है। क्योकि लोग धीरे-धीरे ऑनलाइन shoping मे ज्यादा रुचि लेने लगे है।

अगर आपके पास भी कोई unique आइडिया हो तो आप अपनी खुद की एक E-Commerce shoping website शुरू कर सकते है। अगर आपके पास कोई दुकान है तो आप डाइरैक्ट अपना सान एक शॉपिंग साइट बनाकर बेच सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी ब्रांडिंग अँड advertisment करनी होगी। आपको शुरुआत मे customers को बढ़िया ऑफर देने होंगे लेकिन बाद मे आपको profit नजर आने लगेगा।

Online Shoping website बनाने के लिए आप WordPress + WooComerce का use कर सकते है। इसके लिए आपको -

  • Domain - buy it from GoDaddy
  • Hosting - buy it from HostGator
  • Theme

की जरूरत होगी। इन तीनों को खरीदने के लिए आपको उनके नाम के आगे buy पर click करे।

Domain आपको सस्ते मे BigRock और GoDaddy पर 500 रुपए प्रतिवर्ष मे मिल जाएगा जबकि hosting आप अपने हिसाब से ले सकते है। Hosting पर ज्यादा सहायत के लिए यहा क्लिक करके पढे।

5. Freelance Work at home

अन्य अगर आपको कोई काम आता हो तो आप घर बैठे अन्य लोगा का काम करके पैसे कमा सकते है। Fiverr एक वैबसाइट है जहा आप अपनी रुचि के हिसाब से लोगो का काम कर देगे तो बदले मे आपको पैसे मिलेंगे।

Fiverr पर हर काम के बदले आपको पैसे मिलेंगे जिसकी शुरुआत $5 यानि की लगभग ₹340 से होती है। इसमे web developing, app making, content writing, website making, logo design आदि काम सबसे ज्यादा मिलते है। इसके अलावा भी कई वैबसाइट है लेकिन Fiverr सबसे भरोसेमंद मानी जाती है।

5. Delivery Boy बनकर

आज के टाइम मे लोग सब कुछ घर बैठे order देना पसंद करने लगे है। अगर आपके पास कोई काम नहीं है और आपके पास bike या scooter है तो आप Zomato and Swiggy पर food delivery करके भी पैसा कमा सकते है। आप अपने free टाइम मे भी इसे कर सकते है। इसमे आप जितना काम करेंगे उतना ही आपको पैसा मिलेगा इसलिए टाइम की कोई पाबंदी नहीं होती है।

6. Online समान बेचकर

आपको क्या लगता है की Amazon और Flipkart जैसी वैबसाइट पर जो भी products मिलते है वे सब वे खुद ही बेचते है? ऐसा नहीं है, कुछ आप और हमारी ही तरफ लोग अपना समान सीधा ऑनलाइन बेचते है।

उन सबकी तरह आप भी अपना कोई भी समान Amazon और Flipkart जैसी वैबसाइट पर बेच सकते है। बदले मे आपको आपके समान का पैसा मिलेगा जिसमे से थोड़ा सा हिस्सा websites खुद के पास रख लेती है।

7. Food Products बेचकर

आपने Zomato और Swiggy का नाम तो ज़रूर सुना होगा जो online food delivery का काम करते है। अगर आपके पास कोई restorant है तो आप अपने products direct Zomato और Swiggy पर बेच सकते है।

इन websites से जुडने के बाद आपके पास सिर्फ ऑर्डर आयंगे जिसे टाइम पर बनाकर ready रखना होगा। Zomato और Swiggy खुद ही आपके पास से food पीक कर लेगा और आपका पैसा सीधा आपके अकाउंट मे जमा कर दिया जाएगा।

8. Apps paise kaise kamaye

Online ऐसे बहुत सारे apps availible है जिनहे download और refer करके paise कमा सकते है। उदाहरण के लिए MPL जैसे apps से आप पैसा कमा सकते है।

इसके अलावा आप Google Pay, PhonePe जैसी application से भी पैसा कमा सकते है। बस आपको नीचे दी गयी लिंक से app download करना है और register करके दूसरों के मोबाइल मे लिंक भेजना होता है।

Download Google Pay
Download PhonePe

9. URL Shortener से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी website है जहां पर आप link को शॉर्ट करके पैसे कमा सकते है। आपको कोई भी link को उन website पर जाकर enter करने पर आपको एक नई link मिलेगी जिसे आपको share करना होगा।

जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा आपको उसका पैसा मिलेगा। ऐसी बहुत सारी website है जिनमे से फ़ेमस है -

  • za.gl
  • Adfly
  • Ouo.io

10. अन्य websites से

इंटरनेट पर एसी बहुत सारी websites है जहां से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

YOU MAY READ: मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है? इसे जरूर पढे

Online Paise Kaise Kamaye Video

उम्मीद है की आपको ये आर्टिक्ल "Online Paise Kaise Kamaye" पसंद आया होगा। इसी तरह ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। हमारे साथ Facebook , Instagram और twitter पर जुड़े।

टैग: online earn Online earn money online job Online Paise Online Paise Kaise Kamaye Paise Kaise Kamaye

शेयर
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin It
  • LinkedIn
  • WhatsApp

Related Article

Avatar of Mukesh Patel

Author: Mukesh Patel

I am the founder of this blog and a professional blogger. Here I regularly share useful and helpful information for my readers ❤️

Reader Interactions

Comments ( 4 )

Read Comments

  1. Avatar of Ramesh SinhaRamesh Sinha

    Bahut badhiya article

    Reply
  2. Avatar of Rohtash NimiRohtash Nimi

    very nice information

    Reply
  3. Avatar of ManeshManesh

    पैसे कामने के बहुत दहिया तरीके बाया है आपने

    Reply
  4. Avatar of Rahul SinghRahul Singh

    बहुत ही अच्छी इनफार्मेशन के साथ आर्टिकल लिखा है आपने।

    Reply

Reply Cancel reply

Primary Sidebar

नवीनतम पोस्ट

  • 7 तरीके जिनसे व्यवसाय ब्लॉगिंग से लाभ प्राप्त करते हैं
  • How to send an automatic reply to WhatsApp message in Android
  • GB WhatsApp Download (2021) जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड
  • FMWhatsApp Download कैसे करें?
  • Best and Cheap Web Hosting in India [Hindi]

Popular Article

  • GB WhatsApp Download (2021) जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड
  • Best 6 Ways to Open Blocked Sites In India
  • The Best Free VPN for Android of 2021
  • 7 तरीके जिनसे व्यवसाय ब्लॉगिंग से लाभ प्राप्त करते हैं
  • Genius Movie Download Filmyzilla [Zee5]

श्रेणी

  • Apps (2)
  • Banking (14)
  • Biography (4)
  • Blogging (39)
  • Coupon & Deals (10)
  • Featured (13)
  • Interesting Information (21)
  • Mobile & PC (23)
  • Motivational Stories (12)
  • PM Yojana (2)
  • Quotes & Thoughts (2)
  • Reviews (11)
  • Science & Knowledge (9)
  • SEO and Marketing (15)
  • Technology (22)
  • Tips & Trick (40)
  • Updates (1)
  • WordPress (29)
  • जानकारी (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

Actual Post ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म और सोशल मीडिया इत्यादि।

ब्लॉग न्यूजलेटर की सदस्यता लें

हमारे ब्लॉग की नवीनतम पोस्ट की सुचना ईमेल द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे ।

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक,ट्विटर,और इन्स्ताग्राम पर फॉलो करें !

DMCA.com Protection Status

Copyright © 2017–2021Actual Post About Us Contact Us Privacy Sitemap