Google Account Delete कैसे करे [Step-by-Step Google Account Delete]
आज इस आर्टिकल में आपको Google Account Delete Kaise Kare इस बारे में जानकारी दी गई है. अगर आप Android Mobile चलाते हैं, तो आप Google account का उपयोग तो करते ही होंगे, क्योंकि आजकल जो भी स्मार्टफोन आ रहे हैं उनमें सभी में गूगल अकाउंट ऐड करने की जरूरत पड़ती ही है।
जब तक आप गूगल अकाउंट अपने फ़ोन में ऐड नहीं कर देते तब तक आप अपने मोबाइल को यूज नहीं कर पाते. लेकिन कभी कभी ऐसी सिचुएशन बन जाती है, कि हमें अपना Google account Delete करना पड़ जाता है, लेकिन हमें पता नहीं होता कि गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं. इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गूगल अकाउंट कैसे डिलीट किया जाता है इससे संबंधित सभी जानकारी दी जा रही है।
![Google Account Delete कैसे करे [Step-by-Step Google Account Delete] 1 Google Account Delete kaise kare](https://i0.wp.com/actualpost.com/wp-content/uploads/2023/01/Google-Account-Delete-kaise-kare.png?resize=1024%2C628&ssl=1)
Google Account क्या है?
Google Account एक ऐसा खाता है जो आपको Google की कई सेवाओं, जैसे Google Search, YouTube और Gmail तक पहुंच प्रदान करता है। Google खाते से, आप Google Docs पर Documents बना और संपादित कर सकते हैं, Google Maps पर अपने पसंदीदा स्थानों को save सकते हैं, और अपने Contacts और कैलेंडर को एकाधिक device पर सिंक्रनाइज़ कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, एक Google खाता आपको Google Assistant और Google Home device का उपयोग करने के साथ-साथ Google authentication का उपयोग करने वाले अन्य third-party apps तक access प्रदान करता है।
गूगल की सारी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल एक ही अकाउंट की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए YouTube, Gmail, Android TV, Maps, Google Search आदि के लिए केवल एक ही अकाउंट रहता है।
एक Google खाता बनाने के लिए, आपको कुछ मूलभूत जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होगी, जैसे आपका नाम, जन्म तिथि और एक वैध ईमेल पता। आपको एक पासवर्ड चुनने और अपना ईमेल पता verify करने की भी आवश्यकता होगी। एक बार जब आप एक Google खाता बना लेते हैं, तो आप ऊपर बताए गए किसी भी Google service में साइन इन करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
![Google Account Delete कैसे करे [Step-by-Step Google Account Delete] 2 Using Google search on smartphone](https://i0.wp.com/actualpost.com/wp-content/uploads/2023/01/Using-Google-search.png?resize=1024%2C628&ssl=1)
Google Account Delete Kaise Kare
अपने Google Account को Delete करने के लिए अपने मोबाइल में Google को या किसी भी Web Browser को ओपन करें, इसके बाद ऊपर की तरफ अपने Profile Icon पर क्लिक करें, अब Manage Your Account पर जाएं और Data & Privacy के Option पर क्लिक करें इसमें आप Delete Your Google Account के ऑप्शन पर जाकर आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
नीचे मैंने आपको अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे करे इसके लिए कुछ स्टेप्स के माध्यम से बताया गया है। अगर आपके फोन में या कंप्यूटर में Gmail ID login है, तो ठीक है नहीं तो सबसे पहले आपको जो अकाउंट डिलीट करना है उसे लॉगिन करना होगा.
अपने फोन या कंप्यूटर पर Google Account को Login करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बाद ही आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर पायेंगे.
Step 1: अपने फोन की Setting में जाएं और Add Account Option पर क्लिक करें।
Step 2: Add Account Option पर Google पर क्लिक करें।
Step 3: गूगल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुला है उस पेज पर अपना Gmail Account डालें।
Step 4: Gmail id डालने के बाद Next पर क्लिक करें और अपना Password डालें.
Step 5: पासवर्ड डालने के बाद पुनः Next पर क्लिक करें और यदि आपके अकाउंट में 2 Step Verification चालू है, तो अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें या डिवाइस वेरिफाई करने के लिए जो भी ऑप्शन हो उसे सिलेक्ट करें और लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 6: इसके बाद आपके अकाउंट पर Yes I’m agree option पर क्लिक करें. आपका अकाउंट लॉगिन हो जाता है, तो वह अकाउंट आपके फोन या कंप्यूटर पर ऐड हो जाता है.
Step 7: अपने अकाउंट के Right में ऊपर साइड जहां आपकी प्रोफाइल पिक होती है, उस पर क्लिक करें और जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
Step 8: अब फिर से myaccount.google.com URL को अपने ब्राउज़र में ओपन करें और Data & Privacy ऑप्शन पर जाएं
Step 9: Data और प्राइवेसी ऑप्शन ओपन करने के बाद उसे स्क्रॉल करें। नीचे आपको Delete your Google Account दिखाई देगा इस पर क्लिक करें. (याद रखें इस टैब में एक और आप्शन रहता है Delete a Google service इस पर क्लिक नहीं करना है)
Step 10: अब नए पेज में अपने उसी Google Account का Password डालें और Next पर क्लिक करें.
स्टेप11: इसके बाद अगले पेज में नीचे स्क्रॉल करें और दिखाए गए दोनों बॉक्स में टिक करने के बाद Delete Account पर क्लिक करें.
Step 12: अब आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो चुका है.
अगर कभी आपका मन बदल जाता है और आप इसे Recover करना चाहते हैं तो अकाउंट डिलीट होने के 20 दिन के अंतर्गत इसे Recover किया जा सकता है. उसे वापस पाने के लिए या तो Password या फिर Phone number की जरुरत पड़ेगी. 20 दिन के बाद आपका अकाउंट अपने आप Permanently Delete हो जाता है, और उसके बाद कोई भी उस अकाउंट को Recover नहीं कर सकता है।
Temporary Google Account डिलीट करना
इसे सामान्य तौर पर अकाउंट रिमूव करना भी कहा जाता है जैंसे यदि आप अपने फोन में एक से अनेक अकाउंट add कर के रखें हैं और किसी एक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें हालांकि ये परमानेंट डिलीट नहीं होगा। इसे आप फिर से login कर के add कर सकते हैं।
Google Account रिमूव कैसे करें।
अगर आपको अपने किसी एक अकाउंट को अपने मोबाइल से डिलीट करना है, तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- अपने मोबाइल फोन की Setting में जाएं
- इसके बाद Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Google ऑप्शन पर जाएं.
- अब जितने भी Google Accounts आपके फोन में होंगे उन सब की लिस्ट आपके सामने।
- जिस अकाउंट को डिलीट या रिमूव करना है उस पर क्लिक कीजिए, क्लिक करते ही नीचे “More” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद Remove Account पर क्लिक करें।
- Remove Account पर क्लिक करते ही वह Google Account आपके मोबाइल से Remove हो जाएगा, लेकिन Delete नहीं होगा.
अगर फिर से उसे वापस लाना चाहते हैं या किसी दुसरे Device में चलाना चाहते हैं तो चला सकते हैं। ऊपर हमने आपको गूगल अकाउंट डिलीट और रिमूव करने के दोनो ऑप्शन के बारे में बताया है।
Google Data Download कैसे करे?
आपके गूगल अकाउंट में काफी important data सेव रहता है जैसे की Emails, फोटोस, डॉक्युमेंट्स आदि। ऐसी स्थिति में अपना गूगल खाता डिलीट करने से पहले इसे अवश्य डाउनलोड करें। अपने फोन या कम्प्युटर से गूगल डाटा डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स follow करें –
- सबसे पहले Google Account dashboard पर जाए और अपने Google Account से login करें
- Download Data पर क्लिक करें
- Select All पर क्लिक करें और Next Step पर जाए
- Send download link via Email पर क्लिक करें
- Create Export पर क्लिक करें
इस प्रकार आपके गूगल डाटा एक ज़िप फ़ाइल में create हो जाएगा और कुछ देर में ईमेल द्वारा भेजा जाएगा। डाटा ज्यादा होने पर इस प्रोसैस में कुछ समय लग सकता है।
Conclusion
उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से मैने आपको गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करने से संबंधित सारी जानकारी साझा कर दी है उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा।
सावधानी के तौर पर में आपको ये बताना चाहता हूं की यदि आप किसी अकाउंट को परमानेंट डिलीट करते हैं तो आपका उस अकाउंट से जुड़ा सारा डाटा डिलीट हो जाएगा. इसी के साथ ही आपने उस अकाउंट की मदद से कोई दूसरा अकाउंट बनाया है तो उसे भी रिकवर करने में समस्या होगी। या कहें की यदि आप उसका पासवर्ड भूल जाते हैं तो रिकवर नहीं कर पाएंगे। धन्यवाद!
FAQs
गूगल अकाउंट रिकवर कैसे करें?
अगर आपको गूगल अकाउंट रिकवर करना है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और गूगल अकाउंट के पासवर्ड की जरुरत पडती है, इसकी मदद से ही आप अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते है।
अगर आप 20 दिन के भीतर अपने अकाउंट को रिकवर नहीं करते तो बाद मे आपका अकाउंट परमानेंट डिलीट हो जाता है उसके बाद आप किसी भी तरह से अपने गूगल अकाउंट को वापिस रिकवर नहीं कर सकते हैं.
Google Account Permanently कितने दिन में Delete होता है?
अगर आप 20 दिन के अंदर Google Account रिकवर नहीं करते हैं, तो आपका Account Permanently Delete हो जाता है.
Gmail vs Google Account, क्या दोनों एक ही है?
हाँ, गूगल अकाउंट और जीमेल अकाउंट दोनों एक ही है जिसे प्रायः गूगल अकाउंट के नाम से जाना जाता है। जीमेल, गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक ईमेल सेवा है जिसके लिए गूगल अकाउंट की आवश्यकता होती है।