WhatsApp में Delete message कैसे देखे [100% Working]

क्या आप Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe इसके बारे में जानना चाहते हैं, क्योंकि कई बार हमारे फ्रेंड्स और रिलेटिव्स हमें Whatsapp पर मैसेज करते हैं और जब तक हम उसे देख पाएं उसके पहले वे उसे Delete कर देते हैं, और हमें Message की जगह Delete for Everyone लिखा शो होता है और हम यहीं सोच में पड़ जाते हैं, कि आखिर Message में क्या लिखा था और हम क्या हम ये Deleted Message पढ़ सकते हैं. तो जवाब है हाँ… आप Whatsapp के डिलीट किए गए मैसेज देख सकते हैं, इसके लिए मैंने आज आपको इस आर्टिकल में दो आसान तरीके बताएं है, पहला App के जरिए और दूसरा Mobile Setting के जरिए।

तो आइये अब Whatsapp par Delete for everyone message kaise dekhe (how to see deleted messages on WhatsApp) के बारे में जानते हैं।

Watch WhatsApp Deleted Message
Whatsapp में Delete message कैसे देखे

WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe

Delete for Everyone व्हाट्सएप का एक फीचर है। जब हमें कोई मैसेज भेजता है और तुरंत डिलीट कर देता है तो हमें भेजे गए संदेश के स्थान पर Delete for Everyone लिखा दिखाई देता है और यदि हम उस मैसेज को पढ़ नहीं पाते है तो ये असमंजस रहता है की इस मैसेज को कैसे पढ़ा जाए या कोई अन्य फीचर है जिसकी मदद से हम इस डिलीट किया गए मैसेज को पढ़ सकते हैं।

Delete Messages को रिकवर करने के बहुत सारें apps Play Store में मौजूद है लेकिन अन्य थर्ड पार्टी app के अलावा भी हम डिलीट msg को देख या पढ सकते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया हैं:

मोबाइल की Notification History के माध्यम से

अगर आप एंड्रॉयड या आईफोन यूजर है तो हर मोबाइल फोन में Notification Bar होता है, जिसमें हम नोटिफिकेशन हिस्ट्री के माध्यम से हम डिलीटेड Messages को आसानी से पढ़ सकते हैं. जिसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • अपने मोबाइल फोन की Setting में जाएं
  • फोन की सेटिंग में जाकर Notification & Status Bar को ओपन करें
  • नोटिफिकेशन को ओपन करने के बाद more setting option को क्लिक करें।
  • यहां पर आपको Notification History का ऑप्शन दिखेगा इसे on कर दें।
  • अब आपके फोन में जो भी डिलीटेड व्हाट्सएप मैसेज से संबंधित हिस्ट्री होगी वो यहां आपको देखने को मिल जायेगी। इसके साथ ही व्हाट्सएप के अलावा और जो भी नोटिफिकेशन होंगे वो भी दिख जायेंगे।

लेकिन डिलीटेड msg वाली हिस्ट्री आपको तभी देखने को मिलेगी जब आपने ये messages whatsapp में न ओपन किया हो।

तो दोस्तों ये तो था तरीका बिना किसी थर्ड पार्टी app WhatsApp deleted msg के notification को चेक करने का, जो कि बिलकुल Safe & Secure तरीका है अपने व्हाट्सएप पर आए किसी डिलीटेड Messages को देखने का बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को यूज किए।

YOU MAY LIKE TO READ: Email ID कैसे बनाए – Google Account बनाना सीखें आसान स्टेप्स के साथ!

App की मदद से WhatsApp Delete Messages कैसे देखें

नोटिफिकेशन हिस्ट्री के माध्यम से Deleted messages चेक करने का एक सेफ साधन है इसके अलावा आप थर्ड पार्टी App जैंसे Wamr एप की मदद से भी डिलीट messages को देख सकते हैं. Wamr एप एक थर्ड पार्टी app है जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप में आए किसी भी डिलीटेड messages को आसानी से देख सकते हैं इसकी प्रोसेस नीचे दी गई है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store App को ओपन कीजिए और उसमें Wamr App Download कीजिए
  • App install होने के बाद सभी Permission को Allow करें
  • App open करने के बाद लेफ्ट साइड में ऊपर तरफ 3dot पर क्लिक करें
  • 3 dot पर क्लिक करने के बाद क्योंकि आपको Whatsapp Delete Message Seen करने है, इसलिए Whatsapp को सिलेक्ट कीजिए.
  • ये App आपके फोन में बैकग्राउंड में रहेगी और आपके Whatsapp में आने वाले नोटिफिकेशन या Message को आप यहां भी पढ़ सकते हैं
  • इसमें ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ डिलीट Messages पढ़ सकते है इसमें आप व्हाट्सएप में आने वाले सभी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है और स्टेटस भी देख सकते हैं।

इस तरह से आप अपने मोबाइल पर wamr एप की मदद से डिलीट Messages को पढ़ सकते हैं. यहां में आपको बता दूं Wamr App एक थर्ड पार्टी App है, जो कि आपकी व्हाट्सएप से जुड़ी सारी गतिविधि चेक करती है और हर नोटिफिकेशन को रीड करती है. जबकि व्हाट्सएप end to end encryption based है जिसमे सिक्योरिटी का ध्यान रखा गया है, इसलिए सिर्फ बहुत जरूरत होने पर ही Wamr App को डाउनलोड करें।

YOU MAY READ: Thop TV App Download 2023 – थोप टीवी डाउनलोड कैसे करें

GB Whatsapp, FM Whatsapp के द्वारा Whatsapp के डिलीट मैसेज देखें

अगर आप Whatsapp के डिलीट किए गए Messages को देखना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल में Whatsapp के इन Mod Versions, GB Whatsapp, FM Whatsapp या फिर Yo Whatsapp में से किसी को डाउनलोड कर सकते हैं. ये सभी Original Whatsapp के Moded Versions हैं, जो देखने में बिल्कुल Whatsapp की तरह ही होता है। लेकिन इनमें Whatsapp की तुलना कई सारे Advance Features होते हैं।

व्हाट्सएप में आपको किसी के Delete किए गए Messages को देखने और पढ़ने के लिए App की जरूरत पडती है और थोड़ा मुश्किल भी होती है पर GB Whatsapp, FM Whatsapp और Yo Whatsapp में Delete किए गए Messages को देखने का Feature inbuilt आता है, यानि आप इनमें बहुत आसानी से किसी के भी Delete किए गए Message को देख और पढ़ सकते हैं.

YOU MAY READ: 6 Easy Ways to Access Blocked Sites Online for FREE

Conclusion

दोस्तों उपर मैंने आपको व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर करने के दोनो तरीको को बता दिया है इसमें। बिना किसी थर्ड पार्टी app के messages देखना आपके लिए सबसे ज्यादा आसान है और उसमे डेटा लीक होने जैसी कोई समस्या नहीं है लेकिन यदि आप wamr aap की मदद से अपने डिलीटेड मैसेज को पढ़ना चाहते है तो wamr app उतना सेफ नहीं है क्योंकि ये third पार्टी app है और बैकग्राउंड में on रहता है जिससे व्हाट्सएप में आने वाली सभी नोटिफिकेशन इसके पास रहती हैं, जिससे आपके जरूरी डेटा लीक होने की संभावना रहती है।

FAQs

Whatsapp का Delete for Everyone फीचर क्या है?

डिलीट मैसेज फीचर व्हाट्सएप का एक Advane Feature, जिसमें हम हमारे द्वारा या किसी अन्य द्वारा हमें भेजे गए संदेशों को डिलीट कर सकते है. जिसमें हमें कोई message भेजता है या हम किसी को message भेजते हैं उसे एक समय सीमा के भीतर डिलीट कर सकते हैं, बशर्ते उसे सीन न किया गया हो। पहले इस मैसेज को हम एक घंटे तक डिलीट कर सकते थे लेकिन अभी व्हाट्सएप ने इसे थोड़ा और अपडेट करके समय सीमा को बढ़ा दिया है.

Whatsapp Deleted Message देखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

1. Notification History Log
2. Notisave App
3. Wamr App