App Hide Kaise Kare – मोबाइल पर Apps को हाइड करना सीखें

ऐप को हाइड करने के इस तरीके को जानकार आप अपने फोन में App Hide कर सकते है। App hide kaise kare इसके बारें में यहाँ विस्तार से बताया गया है। पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ें।

आजकल अधिकतर लोग अपने मोबाइल फ़ोन में Gallery से लेकर Mobile Apps में भी प्राइवेसी लगाकर रखना पसंद करते हैं, ताकि कोई भी मोबाइल का मिस यूज न कर पाए. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि आप मोबाइल ऐप्स में Password लगाने के अलावा उन्हें Hide भी कर सकते हैं. जानना चाहते हैं, कैसे… तो आज इस आर्टिकल में आप app hide kaise kare इसी के बारे में जानेंगे.

देखा जाए तो सभी एंड्राइड फ़ोन में ऐप हाईड करने का फीचर नहीं होता है, इसके लिए आपको Mobile App हाईड करने के लिए Play Store पर कई बेहतरीन ऐप्स भी मिल जायेंगे. ये App कौन से हैं और इनसे App हाईड कैसे करते हैं, इसकी जानकारी मैंने आपको इस लेख में दी है. एंड्राइड फ़ोन जैसे Redmi mi, Vivo, Samsung में ऐप हाईड कैसे करें इसके बारे में भी मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है.

App Hide Kaise Kare feature image

App Hide Kaise Kare

अगर आपके में मोबाइल में App Hide करने का Feature नहीं है, तो आप App हाईड करने के लिए नीचे बताए गए 3 बेहतरीन ऐप्स में से किसी को भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

1. Apex Launcher

Apex Launcher, एक बेहतरीन App Hiding एप्लीकेशन है. इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Apex Launcher से मोबाइल में App Hide कैसे करते हैं, आइये जानते हैं:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store से Apex Launcher App डाउनलोड कर लें.
  • अब इसे इनस्टॉल करके ओपन कर लें.
  • इसके बाद आपको Apex Setting पर क्लिक करके Drawer Setting पर जाना है.
  • Drawer Setting में आपको Hidden Apps करके एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें.
  • अब आपको आपके मोबाइल में जितने App Install हैं, वो शो होने लगेंगे.
  • आप जिस-जिस App को Hide करना चाहें, उन ऐप पर Tick करते जाएँ.
  • Tick कर लेने के बाद Save के बटन के पर क्लिक कर दीजिए.
  • जिन ऐप्स को हाईड करने के लिए आपने Tick किया था, वो Apps आपके मोबाइल में Hide हो जायेंगे यानि मोबाइल की Home Screen पर दिखना बंद हो जायेंगे.

2. app hider apk

app hider apk, मोबाइल ऐप्स हाईड करने के लिए एक बढ़िया ऐप है.

  • सबसे पहले Play Store से जाकर app hider apk को इनस्टॉल करके ओपन करें.
  • अब आप जिस App को hide करना चाहते हैं, उसके लिए “+” पर क्लिक करें.
  • अब आप जिस App को Hide करना चाहते हैं, उसे Select कर लें.
  • अब आपको स्क्रीन पर Dual लिखा दिखेगा, यानि अभी आपने जिस ऐप को हाईड करने के लिए सिलेक्ट किया है, उसे आप App Hider के अंदर से भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बाहर से भी, यानि ये Dual App की तरह काम करेगा.
  • अबअगर आप इसे अपने मोबाइल Screen से Hide करना चाहते हैं, तो App Hider App के अंदर Whatsapp को Hide कर लेने के बाद बाहर Mobile Screen से उसे Uninstall कर दीजिए.
  • आपका Whatsapp हाईड हो जाएगा, और मोबाइल स्क्रीन कर शो नहीं होगा.
  • लेकिन आप इसे App Hider App के अंदर चला पाएंगे.

3. Nova Launcher

Nova Launcher, App हाईड करने के लिए सबसे अधिक यूज किया जाने वाला ऐप है.

  • सबसे पहले Nova Launcher App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और इसे इनस्टॉल करके ओपन कर लें.
  • ओपन करने के बाद आपको इसमें Nova Setting का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके App Drawer को सिलेक्ट करें.
  • App Drawer में आपको Hide Apps का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर मोबाइल ऐप्स दिखेंगे, आप जिन ऐप्स को Hide करना चाहते हैं, उन्हें Select कर Hide कर दें.

Redmi, Vivo, Oppo, Samsung और Realme फ़ोन में App हाईड कैसे करें

Redmi me app hide kaise kare?

Redmi Phone में App हाईड करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Redmi Mobile में Setting पर जाएं.
  • अब आपको Apps का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें और उसमें App Lock के Option पर क्लिक कर दें.
  • अगर आपने पहले कोई Password सेट किया है तो वो पासवर्ड डालें नहीं तो नया पासवर्ड सेट कर लें.
  • Password डालने के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे – App Lock और दूसरा Hidden Apps.
  • आपको App Hide करने के लिए Hidden Apps पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने मोबाइल के सभी Apps दिखेंगे. आप जिस भी APP को hide करना चाहते हैं, उसे on कर दें.

Vivo mein app ko hide kaise kare?

Vivo में Apps हाईड करने के लिए नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Vivo Mobile की Setting में जाएं.
  • अब Fingerprint, Face and Password के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब इसमें नीचे आपको Privacy and App Encryption का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको Hide Apps का ऑप्शन दिखेगा, उसे ओपन करें.
  • आपको अपने मोबाइल के सभी Apps शो होंगे, आप जिसे भी Hide करना चाहें, उसके सामने क्लिक कर दें.

Samsung me app hide kaise kare?

Samsung मोबाइल में ऐप हाईड करना बहुत ही आसान है, आइये Samsung में app hide कैसे करें:

  • सबसे पहले अपने Samsung Phone की setting को ओपन करें.
  • अब Setting को ओपन करने के बाद आपको बहुत से option दिखेंगे.
  • इनमें से आपको App Hide के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने सैमसंग मोबाइल में इनस्टॉल सभी Apps दिखेंगे. आप जिसApp को हाईड करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करके नीचे Done बटन पर क्लिक कर दें. ऐप आपके मोबाइल स्क्रीन से हाईड हो जाएगा.

How to hide apps in oppo?

अगर आपके पास ओपपो कफोने है और आप oppo में app कैसे छुपाय इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Oppo Mobile की Setting को ओपन करें.
  • अब Setting में जाकर Security के ऑप्शन पर जाएं और इसमें App Encryption के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब उन Apps को सिलेक्ट कर लें जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं.
  • इसके बाद आपको एक Passcode बनाकर सेट करना होगा और Hide Home Screen Icons के Option को On करना है.
  • अब आपसे Access Number सेट करने के लिए बोला जाएगा, इसमें 16 नंबर अथवा अक्षर होने चाहिए, जिसकी शुरुआत # से करनी है और संख्या के end में भी आपको # का ही इस्तेमाल करना है.
  • इसे सेट करने के बाद आपको Done के बटन पर क्लिक कर देना है. इतन करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन से App हाईड हो जायेंगे.

Realme me app hide kaise kare?

रियलमी फ़ोन में App हाईड करने की प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है:

  • सबसे पहले अपने Realme फ़ोन की Setting में जाएं.
  • इसके बाद Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें, आपको इसमें Privacy Protection के नीचे Hide App का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने मोबाइल का Lock Screen पासवर्ड लगाना है, इसके बाद आपके सामने मोबाइल के सभी Apps की लिस्ट देखेगी. आप जिन Apps को Hide करना चाहें उस पर क्लिक कर दें. ऐप हाईड हो जायेंगे.
  • अगर आप Hide Apps के फीचर को पहली बार यूज कर रहे हैं, तो आपको इसमें Access Code सेट करना होगा. ये कोड तब काम आयेगा जब आप हाईड किए हुए ऐप को ओपन करना चाहेंगे.
  • यह कोड # सेव स्टार्ट होगा और # पर ही end, इसमें आप 1 से 16 डिजिट तक का कोड सेट कर सकते हैं.
  • Access Code सेट करने के बाद अपने मोबाइल के Dial Pad पर वह Access Code डायल करें, हाईड किया गया ऐप ओपन हो जाएगा.

App unhide kaise kare?

अगर आप अपने मोबाइल के Hide किए गए Apps को Unhide करके दुबारा मोबाइल स्क्रीन पर लाना चाहते हैं, तो जो प्रक्रिया आपने मोबाइल हाईड करते समय की वैसे ही फिर से करें. अब जो Apps आपने Hide किए थे वो आपको शो होने लगेंगे अब आप उनको Unhide कर दें. आपके ऐप्स फिरसे मोबाइल स्क्रीन पर शो होने लगेंगे.

Conclusion

उम्मीद है, कि अब आप App Hide Kaise Kare ये समझ गए होंगे. अगर आप भी अपने मोबाइल फ़ोन के Apps को Hide करके रखना चाहते हैं और आप जिस भी कम्पनी का मोबाइल फ़ोन यूज कर रहे हैं. तो मैंनें आपको अलग-अलग Mobile Phone Set में App हाईड कैसे करते हैं, सभी को स्टेप बाय स्टेप अलग अलग बताया है. आशा करती हूँ की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी. धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके उत्तर (FAQs)

Mobile App Hide करने के लिए Best Apps कौन से हैं?

Nova Launcher और Apex Launcher मोबाइल ऐप हाईड करने के लिए बेस्ट ऐप हैं.

WhatsApp Ko Hide Kaise Kare?

WhatsApp हाईड करने के लिए अपने मोबाइल की Setting में जाएं, वहाँ Apps पर जाकर App Lock पर क्लिक करें, अब अपने मोबाइल का लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालें इसके बाद Hidden Apps पर क्लिक करें और Whatsapp को हाईड करने के लिए उसके सामने क्लिक कर दें. Whatsapp आपके मोबाइल स्क्रीन से हाईड हो जाएगा.
इसके अतिरिक्त आप जीबी व्हाट्सएप (GBWhatsApp) डाउनलोड भी सर सकते है जो App Lock के साथ आता है।