प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें – Play Store इनस्टॉल और अपडेट करने का तरीका!

Play Store, सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही इनस्टॉल आता है, लेकिन अगर गलती से आपसे प्ले स्टोर Uninstall या फिर Delete हो गया है और आप फिर से अपने मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में आपको प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बताया गया है.

प्ले स्टोर, गूगल द्वारा प्रोवाइड किया गया एक ऐसा ऐप है, जिससे आप विभिन्न प्रकार के ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. पर इन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में प्ले स्टोर होना चाहिए, तो अगर आपको भी अपने मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड करना है, तो आज इस लेख में आप प्ले स्टोर डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जानेंगे, इसके अलावा प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें इसकी जानकारी भी मैंने आपको इस पोस्ट में .दी है.

Play Store Download प्ले स्टोर डाउनलोड

प्ले स्टोर क्या है?

प्ले स्टोर Google द्वारा संचालित किया गया एक प्लेटफार्म अथवा एक ऐसी सर्विस है, जिसके द्वारा एंड्राइड मोबाइल में ऐप्स डाउनलोड किए जाते हैं. Play Store से आप विभिन्न प्रकार के Free और Paid ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं, प्ले स्टोर पर ऐप्स की विभिन्न केटेगरी उपलब्ध हैं, जैसे एजुकेशन, गेम्स, हेल्थ एंड फिटनेस, म्यूजिक, बुक्स, शॉपिंग एंटरटेनमेंट आदि. यह गूगल की एक फ्री सर्विस है, जो की सभी एंड्राइड मोबाइल में in-built आती है.

आइये अब आगे जानते हैं, कि प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करते हैं:

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome ब्राउज़र को ओपन करें और सर्च बार में Play Store Apk Download लिखकर सर्च करें.

Play Store APK Download Search on Google

स्टेप 2: अब आपको सर्च रिजल्ट में कुछ वेबसाइट्स शो होंगी, जिनमें से आपको apkpure.com वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

Visit on Google Play Store APKpure

स्टेप 3: वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको उसमें प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए एक Download APK बटन दिखेगी, उस पर क्लिक कर दें. आपके मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड (Play Store APK Download) होना शुरू हो जाएगा.

Download Play Store APK from APKPure website

स्टेप 4: प्ले स्टोर डाउनलोड हो जाने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह आपके मोबाइल में इनस्टॉल होने से पहले कुछ परमिशन Allow करने के लिए बोलेगा.

स्टेप 5: इसलिए अपने मोबाइल में Play Store Install करने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल की Setting को ओपन कर Unknown Apps में जाकर Allow from this source को on यानि इनेबल कर देना है. अब प्ले स्टोर एपीके आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगा.

स्टेप 6: प्ले स्टोर इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन कर लें अब आपको इसमें आपसे Add a Google Account के लिए बोला जाएगा, जिसके नीचे 2 ऑप्शन दिखेंगे – Existing और New अगर आपकी पहले से कोई ईमेल आईडी है तो Existing पर क्लिक करें नहीं है तो आपको New पर क्लिक करना है.

स्टेप 7: यहाँ मैं आपको Existing से Log-In करना बता रही हूँ, तो Existing पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Email Id और Password डालकर लॉग इन करना है और इसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 8: अब आपको Payment Details के लिए बोला जाएगा, जिसे आपको Skip कर देना है इसके बाद Terms Services और Privacy Policy का मैसेज शो होगा इसे Accept कर लें.

स्टेप 9: अब आपके मोबाइल में Play Store डाउनलोड होकर उपयोग करने के लिए तैयार है.

प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें?

आईये जानते हैं, कि Play Store अपडेट कैसे करते हैं:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन कर लें और ऊपर अपनी Profile icon पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से आपको Setting पर क्लिक कर देना है.
  • सेटिंग को ओपन करते ही आपको Network Preferences का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे, जिसमें आप Auto Update Apps पर क्लिक कर उसे ओपन कर लें.
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखेंगे – 1. Over any networks, 2. Over WiFi only 3. Don’t auto update apps. इन तीनों में Over Any Networks को सिलेक्ट कर लें और Done कर दें.
  • तो इस तरह से आप अपने Google Play Store को अपडेट कर सकते हैं.

क्या वेबसाइट से प्ले स्टोर डाउनलोड करना सुरक्षित है?

गूगल प्ले स्टोर एक Google का एक Trusted प्लेटफार्म है. वैसे तो यह सभी एंड्राइड फ़ोन में पहले से ही आता है पर अगर आपके फ़ोन में नहीं है या uninstall हो गया है, तो जब आप इसे google पर जाकर किसी वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं, तब यह बहुत जरुरी होता है, कि आप किसी Trusted और Legal वेबसाइट से ही इसे डाउनलोड करें. क्योंकि बहुत सी वेबसाइट्स ऐसी भी होती हैं, जिनमें Virus और Malware होते हैं, जिनसे अगर आप ऐप डाउनलोड करते हैं, तो यह Virus और Malware आपके मोबाइल में प्रवेश कर जाते हैं.

सारांश

उम्मीद है अब आप प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं, इसके बारे में जान गए होंगे. फिर भी अगर आपको कोई कन्फ्यूजन हो तो आप हमें comment section में बता सकते हैं और अगर आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते हैं.

FAQ’s Related to Google Play Store

मोबाइल में Unknown Source को Disable कैसे करें?

अगर आप नहीं चाहते, कि आपके फ़ोन में कोई भी Unwanted App अपने आप इंस्टाल हो, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Setting पर जाकर Security से Unknown Apps पर क्लिक करके Allow from this source को बंद कर देना है यानि अगर यह ऑप्शन Enable है तो आपको इसे बंद करके Disable कर देना है.

गूगल ने प्ले स्टोर कब लॉन्च किया था?

Google द्वारा प्ले स्टोर को 22 अक्टूबर 2008 में पेश किया गया था.

प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप की संख्या कितनी है?

Play Store पर 2.56 मिलियन से भी अधिक ऐप्स मौजूद हैं.