Best SEO Tools in Hindi | SEO Tools for Hindi Blogs

Best SEO Tool in Hindi | SEO Tools for Hindi BlogsBest SEO Tools in Hindi: इंटरनेट पर बहुत सारे Best SEO Tool उपलब्ध है जो खुद को Best SEO टूल होने का दावा करते है। लेकिन एसे बहुत कम ही SEO tools है जो Hindi blogger के काम आ पाते है।

इंटरनेट पर बहुत सारे premium और free SEO tool है लेकिन maximum tool Hindi language को support नहीं करते है। इस वजह से वे tools हिन्दी blog के लिए अछे से वर्क नहीं करते है। इसीलिए एक हिन्दी ब्लॉगर को सारे काम manually करने पड़ते है।

SEMRush एक काफी famous SEO टूल है लेकिन फिर भी यह हिन्दी के लिए बढ़िया से वर्क नहीं करते है। आज हम आपसे कुछ ऐसे Best SEO Tools in Hindi के बारे मे बात करेंगे जिससे आप आपने Hindi Blog या website का SEO optimization कर सकते है।

अगर आप अपना खुद का एक ब्लॉग बनाकर कमाई करके का प्लान कर रहे है तो आप एक Hindi blog को start कर सकते है।

क्यो करे Hindi Blog की शुरुआत?

  • हिन्दी विश्व मे तीसरी सबसे ज्यादा उपयोग मे आने वाली भाषा है।
  • विश्व मे 60 करोड़ से ज्यादा लोग हिन्दी भाषा को उपयोग मे लाते है।
  • भारत मे हिन्दी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और रोजाना लाखो लोग Google App पर Hindi मे सर्च करते है।
  • Google स्थानीय भाषा पर ज्यादा फोकस कर रहा है और एसे मे हिन्दी मे काफी सारी opportunities है।

मात्र ₹599 में सभी 20 SEO Tools खरीदे

Best 9 SEO Tools in Hindi Blog

यहाँ बहुत सारे SEO tools का जिक्र किया गया है लेकिन कुछ SEO tools पूरी तरह अभी भी हिन्दी भाषा को सपोर्ट नहीं करते है लेकिन इनके कुछ features काफी अच्छे तरह से Hindi के लिए काम करते है।

Best SEO Tools in Hindi –

1. Ahref

Ahref SEO Tool in HindiAhref सबसे पसंद किया जाने वाला SEO Tool है। Google के बाद Ahref के पास सबसे ज्यादा web crawler है जिस वजह से इसके पास 16 trillion से ज्यादा का backlink database है। अगर आपको आपके competitor के backlink research करना है तो Ahref सबसे बेस्ट option है। यह एक Premium SEO tool है।

Best Feature of Ahref SEO Tool –

  • Competitive Research
  • Keyword Research
  • Backlink Research
  • Content Research
  • Rank Tracking
  • Web Monitoring

2. NEIL PATEL’s Ubersuggest

Neil Patel एक Free SEO Tool है। यह ज्यादा पुराना SEO tool नहीं है जिस वजह से इसके पास बहुत बड़ा database नहीं है लेकिन यह फ्री होने की वजह से आप इसे try कर सकते है।

NEIL PATEL के Ubersuggest में आप free keyword research कर सकते है। Ubersuggest अपने इस Free SEO Tool को improve कर रहा है। अभी तक इसका कोई premium version उपलब्ध नहीं है।

Top Feature on Ubersuggest –

  • Free Backlink Checker
  • Keyword research
  • SERP Analysis
  • Rank Tracker
  • Site Audit

4. Keyword Anywhere

Keyword Anywhere एक Browser Extension है जो Chrome और Firefox के लिए उपलब्ध है। यह आपको किसी भी page पर keyword show करता है जिससे आपको keyword research करने मे मदद मिलेगी। यह फ्री उपलब्ध है।

Keyword Anywhere अब एक premium keyword tool है लेकिन आप इसे limited feature के साथ use कर सकते है।

5. SEMRush

SemRush एक top-rated premium SEO Tool है जो बहुत सारे important features के साथ आता है। यह tool काफी सारा काम automatically कर देता है। इसमे हमे एक Writing Asistent मिलता है जिसमे Keyword enter करने पर खुद ही recommend करता है की हमे किस तरह से article को लिखन है और किन-किन keyword को use करना है।

इसका backlink audit feature काफी कमाल का है जो competitor के backlink को analysis करके हमे suggesting देता है की हमे कहा से backlink लेनी चाहिए। अगर आप बताए गए pages से backlink पाने में सक्षम हो जाते है तो आपकी site google में अच्छा perform कर सकता है।

6. KW Finder

KW Finder - Best Keyword Research ToolKW Finder एक keyword research tool है। यह आपको specific geolocation और language के आधार पर best keyword find करने में मदद करेगा।

जैसे ही आप इसमे कोई keyword एंटर करेंगे तो यह आपको महीने मे गूगल पर search करने की संख्या, CPC, PPC, Keyword Difficulty, related keyword suggestions, और SERP बता देता है। इसके आधार पर आप आसानी से पता लगा सकते है की specific किस keyword पर आपको article लिखना है।

7. Soovle

Soovle एक फ्री Keyword suggestion टूल है। यह एक ही स्क्रीन पर multiple platform के keyword suggestions देता है। आप इस पर Google, YouTube, Yahoo, Bing, Amazon इत्यादि का SEO कर सकते है। यह हिन्दी के लिए भी बढ़िया काम करता है।

8. Google’s Keyword Planner

Keyword Planner Google के द्वारा बनाया गया एक free keyword research tool है। यह आआपको हर तरह के keyword ढूँढने मे मदद करेगा। आप इसकी सहायत से niche keyword से लगाकर long-tail keyword आसनी से सर्च कर सकते है।

9. SEO Minion

SEO Minion एक फ्री free Chrome extension है जो किसी भी webpage को analysis करकेout link, inbound link, broken link इत्यादि को ढूंढक on-page-SEO मे मदद करता है।

SEO Minion के निम्न features है –

  • Highlights Links
  • Check broken links
  • SERP Preview
  • hfreflang checker

YOU MAY READ:

दोस्तो ये थे कुछ SEO Tools in Hindi जो हिन्दी bloggers के लिए काफी उपयोगी। अगर इस लिस्ट में आपको किसी SEO tool की कमी नज़र आ रही है या आपका कोई सवाल है तो आप comment section में पूछ सकते है। आप हमारे Facebook page को लाइक भी कर सकते है और हमे Twitter पर follow भी कर सकते है।

2 Comments

  1. अच्छी जानकारी है लेकिन कृपया आप कोई एक seo टूल बताइए जिससे ब्लॉगर में SEO करने में हेल्प हो सके

Comments are closed.