Jio Ka Data Kaise Check Kare – Jio Data Balace Check करने 3 आसान तरीके
वर्तमान में सबसे अधिक यूजर्स Jio के ही हैं, भारत में सबसे ज्यादा लोग अपने मोबाइल फ़ोन में Jio Sim का ही यूज करते हैं. तो अगर आप भी Jio यूजर हैं और आप जानना चाहते हैं, कि Jio Ka Data Kaise Check Kare तो आज इस आर्टिकल में मैंनें आपको Jio me data kaise check kare के 3 आसान तरीके बताए हैं, जिनसे आप बहुत आसानी से अपने Jio की Plan Validity, बचा हुआ इंटरनेट डाटा और आपके Jio plan कब, किस दिन समाप्त होगा ये जान पाएंगे. तो आईये अब जान लेते हैं, कि Jio ka balance kaise check karte hain.
Table of Contents
अगर आप अपने मोबाइल में Vi Sim चला रहे हैं, और आप Vi का इंटरनेट डाटा चेक करने के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारी इस पोस्ट Vi Ka Data Kaise Check Kare की मदद से अपने Vi Sim का इंटरनेट डाटा चेक कर सकते हैं.
Jio Ka Data Kaise Check Kare
Jio balance check करने तीन तरीके हैं, जिनसे आप अपने Jio सिम में कितना Data बचा है, आपके Recharge Plan की वैलिडिटी कब तक की है यानि आपका रिचार्ज कब खत्म होने वाला है, आपके जिओ सिम में कौन सा plan एक्टिव है, ये जान सकते हैं: Jio sim ka data kaise check kare के वो तीन तरीके कौन से हैं, आईये जानते हैं:
- Call के द्वारा
- SMS (Message) के द्वारा
- My Jio App के द्वारा
Call के द्वारा Jio का Data चेक करना
अगर आप कोई एप डाउनलोड नहीं करना चाहते और jio ka data balance kaise check kare पता करना चाहते है तो आप एक जियो बैलेन्स चेक करने का ओफ़्फ़िकीयल नंबर 1299 डायल करके jio ka daily data kaise check kare पता कर सकते है। Call के द्वारा Jio Ka Data Check करना बहुत आसान है, आइये जानते हैं कैसे आप कॉल करके जिओ का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Call पर जाकर Dialer में 1299 डायल करके इस पर Call कर दें.
- कॉल करते ही आपका कॉल अपने आप कट जाएगा और आपके मोबाइल में एक SMS यानि Message आएगा. इस मैसेज में आपके मोबाइल में जिओ का कौन सा plan active है, आपने कितना Data यूज कर लिया है और कितना बचा है और आपका Recharge Plan की वैलिडिटी कब और किस डेट को समाप्त होगा. ये सभी डिटेल शो हो जाएंगी.
SMS के द्वारा Jio Data Check करना
आप SMS के द्वारा भी जिओ का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं, आइये जानते हैं, कैसे?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Messaging App को ओपन करें और New Message में जाकर BAL टाइप करें और इसे 199 पर भेज दें.
- मैसेज send होते ही आपको Jio की तरफ से तुरंत एक Message आएगा, जिसमें आपको आपके Jio Number के Data Balance की जानकारी प्राप्त हो जाएगी की आपके जिओ नंबर पर अभी कौन सा Plan एक्टिव है. आपने कितना Internet Data यूज कर लिया है और कितना डाटा बचा हुआ है, SMS Plan और आपके Jio Recharge Plan की Validity यानि आपका रिचार्ज कब समाप्त होगा.
My Jio App से जिओ का डाटा चेक करना
Call और SMS के अलावा आप My Jio App से भी अपने जिओ नंबर का Data Check कर सकते हैं, आईये जान लेते हैं, कैसे:
- सबसे पहले आप अपने Mobile में Play Store पर जाकर My Jio App को Install कर लीजिए.
- इनस्टॉल होने के बाद My Jio App ओपन करिए और अपने Jio Number से Login कर लीजिए.
- अब यह आपसे SMS Permission को Allow करने बोलेगा उसे आप Allow कर दें.
- अब आप माय जिओ ऐप के Homepage पर पहुँच जाएँगे जिसमें आपको होमपेज पर ही आपके Jio Number का Data Balance और Current Active Plan की डिटेल शो हो जाएगी.
Conclusion
मुझे उम्मीद है, कि अब आप बहुत अच्छे से जान और समझ गए होंगे कि जिओ का डाटा कैसे चेक करते हैं, क्योंकि मैंने आपको Jio Data Check करने के लिए 3 बेहतरीन तरीके बताए हैं साथ ही इन तरीकों को कैसे यूज करते हैं, ये भी स्टेप बाय स्टेप आपको समझाया है. आशा करती हूँ, कि आपको आज की यह पोस्ट jio ka data kaise check kare आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरुर शेयर करेंगे. धन्यवाद!
FAQs
कैसे जाने की मेरा नेट बैलेंस कितना है?
आप 1299 पर कॉल करके या मैसेज में BAL टाइप करके इसे 199 पर सेंड करके या फिर My Jio App का इस्तेमाल करके अपने जिओ नंबर का नेट बैलेंस पता कर सकते हैं.
मेरा Jio का Recharge कब समाप्त होगा, कैसे पता करें?
Jio Plan Validity पता करने के लिए आपके पास 3 ऑप्शन हैं – Call के जरिए, SMS के जरिए और My Jio App से. इन तीनों तरीके से आप अपने जिओ नंबर के रिचार्ज की वैलिडिटी पता कर सकते हैं.
Jio Offers कैसे चेक करें?
आप My Jio App पर जाकर Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने Jio Offers शो होने लगेंगे.
क्या Jio app से जियो सिम का डाटा बैलेन्स चेक कर सकते है?
हाँ, जियो सिम की सारी सूचनाएँ जैसे बैलेन्स जानना, डाटा बैलेन्स पता करना, रीचार्ज करना आदि My Jio App के माध्यम से पता कर सकते है।
Jio ka data pack kaise check kare
जियो का डाटा पैक पता करने के लिए MyJio app download करें और अपने जियो नंबर से लॉगिन करें। इसके बाद My Plan में जाकर आप अपना active plan पता कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप अपना daily used data check के साथ-साथ Jio SIM recharge भी कर सकते है।
Jio ka data mb kaise check kare
जियो का डाटा MB चेक करने के लिए अपने जियो नंबर से 1299 डायल करें। इससे आप अपने Jio data MB balance check कर सकते है