Vodafone Ka Number Kaise Nikale – Vi का नंबर पता करें

अगर आप वोडाफोन का नंबर यूज करते हैं और आपको अपना वोडाफ़ोन नंबर पता नहीं है या फिर किसी वजह से आप नंबर भूल गए हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए हैं, क्योंकि आज इस पोस्ट में मैंने आपको Vodafone Ka Number Kaise Nikale इसके लिए अलग-अलग तरीक़े बताए हैं. जिनसे आप बहुत आसानी से अपना Vodafone का Number निकाल सकतें हैं.

Vodafone, UK की एक Telecom Company हैं, जो कि 2007 से भारत में अपनी सर्विस दे रही हैं. मार्केट में दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की बेहतर ग्रोथ की वजह से मार्केट में वोडाफ़ोन सिम की मांग कम हो गईं थीं. अपने मार्केट को घटता हुआ देख कर वोडाफोन कंपनी ने Idea के साथ मर्ज कर लिया, जिसके बाद अब हम वोडाफोन को VI (Vodafone-Idea) के नाम से जानने लगे हैं. और अब बहुत से लोग अपने मोबाइल में VI की Sim इस्तेमाल कर रहे हैं.

Vodafone Ka Number Kaise Nikale

VI (Vodafone-Idea) Ka Number Kaise Nikale?

Vodafone का नंबर निकालने इतना मुश्किल नहीं हैं. आप हमारे बताए गए तरीकों को फॉलो करके बहुत ही आसानी से नंबर पता कर सकतें हैं. 

  1. USSD Code के माध्यम से
  2. VI App के द्वारा
  3. Vodafone Customer Care से 
  4. अन्य मोबाइल फोन पर कॉल करके अपना Vodafone का नंबर पता करें.
  5. मोबाइल Settings से अपना नम्बर पता करें.
  6. मोबाइल रिचार्ज के SMS से Vodafone का नम्बर पता करें.

1. USSD Code के माध्यम से Vodafone Ka Number Nikale

USSD Code यानि Unstructured Supplementary Service Data. इस कोड की मदद से आप कुछ ही मिनिट में अपना वोडाफ़ोन नंबर निकाल सकतें हैं. इस कोड का उपयोग आप किसी भी मोबाइल से कर सकतें हैं चाहे वो Android, Apple या Keypad वाला फोन हों. 

VI का नंबर पता करने के लिए USSD Code *199# का इस्तेमाल करें.

  • अपने मोबाइल में *199# डायल करें और Call के बटन को दबाएं.
  • कुछ समय बाद आपके सामने एक Message आयेगा.
  • उस मैसेज में ऊपर ही आपका Vodafone का Number लिखा होगा.
  • इस तरह USSD कोड से आपको अपना वोडाफ़ोन नंबर मिल जाता हैं. आगे के लिए इसे Note करके रख लें.

Vodafone के अन्य USSD Code:

Mobile Number Check करने के लिए *199#
Best Offer के लिए *199*1#
Balance & Data Check करने के लिए *199*2#
Internet Usage के लिए *199*2*2#
Total Data Usage के लिए *199*2*2*1#
Daily Data Usage के लिए *199*2*2*2#
Start Data Notification के लिए *199*2*2*3#
Stop Data Notification के लिए *199*2*2*4#
Quick Help के लिए *199*6*3#

2. VI App के द्वारा Vodafone Ka Number Nikale

Vodafone का नम्बर निकालने के का दूसरा तरीका हैं कि आप VI App का इस्तेमाल करें. जोकि आपको Play Store पर मिल जायेंगा. आपको बस इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना हैं, इसके बाद आप इससे अपना वोडाफ़ोन नंबर पता देख सकते हैं,

  • Play Store से VI App Download करने के बाद Install करें.
  • VI App को ओपन करें.
  • किसी किसी स्मार्ट फोन Automatic Fetching का विकल्प होता हैं यदि यह विकल्प आपके मोबाइल पर होगा तो, VI App पर Automatic Log-In हों जाएगा. नहीं तो आपको अपने VI Number से पहले Log In करना है.
  • लॉग इन करने के बाद आपको App के Home Page पर लेफ्ट साइड पर अपना Vodafone Number दिखाए देगा.

अगर आपके मोबाइल पर Automatic Fetching का Option नहीं हैं तो आप और भी अन्य तरीकों से अपना मोबाइल नम्बर पता कर सकतें हैं.

YOU MAY READ: Jio का नंबर कैसे निकाले – अपना जियो नंबर पता करें [100% Working]

3. Vodafone Customer Care से अपना नंबर पता करें.

अपना Vodafone का नंबर पता करने के लिए आप Vodafone के Customer Care Number पर कॉल करके भी पता लगा सकते हैं. यह एक Toll Free Number हैं, जिसमें कॉल करने के लिए आपको किसी भी बैलेंस की जरुरत नहीं होती हैं. 

Vodafone का Customer Care Number 198 हैं. जिसमें कॉल करके अपना नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.

  • अपने मोबाइल का Calling App ओपन करें.
  • 198 या 199 नंबर डायल करके Call करें.
  • अपनी Language सिलेक्ट करें.
  • आपको कॉल में कुछ ऑप्शन बताए जाएंगे, जिसमें आप Customer Care से बात करने वाले ऑप्शन बटन पर क्लिक करें.
  • आप Customer Care अधिकारी से बात करके अपना Vodafone Number पूछ सकते हैं.
  • वह आपकी जांच करने के लिए कुछ प्रश्न पूछेंगे, जिसका आपको सही जवाब देना हैं.
  • Verification करने के बाद आपको आपका Vodafone का नम्बर बता दिया जायेगा.
  • जिसे आप Note कर लें.

YOU MAY READ: Jio Ka Data Kaise Check Kare – Jio Data Balace Check करने 3 आसान तरीके

4. अन्य मोबाइल फोन पर कॉल करके अपना Vodafone का नंबर पता करें.

अपना Vodafone का नंबर जानने का सबसे सरल तरीका हैं, की आप अपने VI के नंबर से किसी अन्य नंबर पर कॉल करें. कॉल लगते ही आपका नंबर सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर दिखाएं दे देगा और फिर आप उसे Note कर सकते हैं. पर इसके लिए आपके नंबर पर बैलेंस होना जरुरी हैं तभी आप किसी अन्य नंबर पर कॉल कर पाएंगे. ऐसा करके आप आसानी से अपना वोडाफ़ोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

5. मोबाइल Settings से Vodafone का नम्बर पता करें.

अपने मोबाइल के Settings App से अपना VI Number पता लगा सकते हैं. सभी मोबाइल पर नंबर नहीं दिखाएं देता हैं, यह सुविधा कुछ फोन पर ही उपलब्ध होती हैं. आप नीचे बताए गए स्टेप्स से अपने मोबाइल पर अपना नंबर चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Setting को खोलें.
  • Sim Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आपको सामने ही आपका Vodafone का नंबर Show हो जायेगा.

YOU MAY READ: Call Forwarding कैसे हटाये – Jio, Airtel, BSNL, Vi में कॉल फॉरवर्डिंग बंद करें

6. मोबाइल रिचार्ज के SMS से Vodafone का नम्बर पता करें.

जब भी कभी आपका VI का Balance खत्म होने वाला रहता है, तो आपके नंबर पर कम्पनी से एक मैसेज आता हैं, जिसमें लिखा होता हैं कि आपके Mobile Number का Recharge जल्द ही समाप्त हो जायेगा कृपया रिचार्ज करवाए. साथ ही आपको रिचार्ज के बहुत से ऑप्शन भी दिए जाते हैं. इस Message में आपका Number भी लिखा होता है, इसलिए एक बार अपने मोबाइल के Message Box पर जाकर इस तरह के SMS को जरूर चेक करें. जिससे आपको अपना Vodafone का नंबर पता लग जायेगा.

YOU MAY READ: Vi Ka Data Kaise Check Kare – Vi नेट चेक करने के आसान तरीके!

Conclusion

अब आपको अपना VI का नंबर पता करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि आज मैंने अपने आर्टिकल में आपको Vodafone Ka Number निकालने के 6 बहुत ही आसान और बेहतरीन तरीके बताएं हैं. ऊपर बताएं गए 6 तरीकों में से आप किसी भी तरीक़े को फॉलो करके आप अपना Vodafone का नंबर निकाल सकतें हैं. अपने दोस्तों के साथ यह आर्टिकल को जरूर शेयर करें. धन्यवाद!