Airtel Ka Data Kaise Check Kare – एयरटेल नेट बैलेंस चेक करें
टेलीकॉम कंपनियों में Jio के बाद अगर किसी का नाम आता है, तो वो है Airtel. चाहे Network के मामले में हो या Internet के Airtel का कोई मुकाबला नहीं. खासकर इंटरनेट के मामले में तो कभी-कभी लगता है, कि जियो से अच्छा एयरटेल हैं, क्योंकि एयरटेल में Net Speed बहुत ही शानदार होती है, ऐसे में जब आप लोग net surfing करते होंगे तो आपके मन में भी यह प्रश्न आता होगा कि मेरे Airtel Sim में Data कितना बचा है, तो आज इस आर्टिकल में आप Airtel Ka Data Kaise Check Kare इसके बारे में जानेंगे।
एयरटेल हमारे देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसके करोड़ों उपभोक्ता पूरे भारत में हैं और एयरटेल का Sim Use करते हैं. अगर आप भी एयरटेल की Sim use करते हैं और इसकी 3G या 4G service का इस्तेमाल करते हैं और आपको पता नहीं चल पाता है कि मैने कितना डेटा use किया हैं और कितना बचा है तो आगे मैनें आपको एयरटेल का डेटा बैलेंस चेक करने के 3 तरीकों के बारे में बताया है।
Table of Contents
Airtel Ka Data Kaise Check Kare
एयरटेल के डेटा बैलेंस को हम तीन माध्यमों से चेक कर सकते हैं।
- USSD Code के माध्यम से
- एयरटेल के ऑफिशियल App से
- एयरटेल सेल्फ केयर सर्विस
Must Read: Vi Ka Data Kaise Check Kare – Vi नेट चेक करने के आसान तरीके!
USSD Code के माध्यम से डेटा बैलेंस चेक करना।
USSD Code के माध्यम से डेटा बैलेंस चेक करना बहुत सरल है:
1 . Airtel Calling Balance चेक करने के लिए:
अपने एयरटेल मोबाइल नंबर की कॉलिंग बैलेंस और वैधता की जांच के लिए *123# डायल करें
2. Airtel Data Balance चेक करने के लिए
एयरटेल कोड का उपयोग करके एयरटेल 3G/4G नेट बैलेंस चेक करने के लिए अपने फ़ोन में *123*10# डायल करें। ये कोड आपको आपके बचे हुए डेटा बैलेंस और वैलिडिटी के बारे में बताएगा।
3. Airtel SMS Pack चेक करने के लिए
Airtel में SMS Balance चेक करने लिए आप अपने मोबाइल में *121*7# डायल करके चेक कर सकते हैं.
4. Airtel मोबाइल नंबर चेक करने के लिए
एयरटेल का अपना मोबाइल नंबर चेक करने के लिए 1211# या 1219# या *282#
5. Airtel Plan Validity चेक करने के लिए कोड
एयरटेल मेन बैलेंस चेक कोड *121*2# है.
इन एयरटेल यूएसएसडी कोड का उपयोग डेटा बैलेंस, मेन बैलेंस और अन्य एयरटेल सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
My airtel App या Thanks app के द्वारा डाटा बैलेंस चेक करना
My airtel App या thanks app के माध्यम से डेटा बैलेंस चेक करने के कुछ स्टेप्स नीचे दिए गए हैं.
स्टेप 1: अपने मोबाइल फोन में Play Store ओपन कीजिए
स्टेप 2: प्ले स्टोर ओपन करने के बाद उसमें My Airtel App या Airtel Thanks App Search कीजिए।
स्टेप 3: My Airtel app/Thanks app को डाउनलोड कीजिए।
स्टेप 4: App download हो जाने के बाद उसमें अपने Airtel Number से Log-In कीजिए।
स्टेप 5: वेरिफाई करने के लिए आपके उस Airtel Number पर एक OTP आयेगा उस OTP को Fill कीजिए।
स्टेप 6: OTP फिल करते ही आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैंसे आपका पूरा नाम, Email Id आदि। आप चाहें तो उसे फिल करें या skip करके आगे बढ़ जाएं।
स्टेप 7: App ओपन करते ही आपको डैशबोर्ड में आपके Data Balance और Current Plan की जानकारी मिल जायेगी की आपने वर्तमान में कोन सा पेक रिचार्ज कराया है और अभी कितना शेष है आदि.
आप चाहें तो नया रिचार्ज प्लान भी खरीद सकते हैं। चलिए अब मैं एयरटेल सेल्फ केयर सर्विस से डेटा बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में बताती हूँ.
Airtel Website के माध्यम से डेटा बैलेंस चेक करना:
Airtel Website के माध्यम से डेटा बैलेंस आसानी से चेक किया जा सकता हैं, आईये जानते हैं, कैसे:
स्टेप 1: सबसे पहले Google पर www.airtel.in/s/selfcare?normalLogin एयरटेल सेल्फ-केयर वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: फिर, अपना Mobile Number दर्ज करें और अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP (One-Time-Password) का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप 3: अब, आपको सेल्फ-केयर सर्विस डैशबोर्ड पर एयरटेल मेन बैलेंस और डेटा बैलेंस दिखाई देगा।
Airtel USSD Codes List
USSD Code | Purpose |
अपना Airtel Mobile Number Check करने के लिए | *282# |
Airtel Offer Check करने के लिए | *121# |
Airtel Special Offer Check करने के लिए | *222# |
Airtel Talk Time & Data Loan लेने के लिए | *141# |
Airtel Customer Care Number | 121 |
Conclusion
उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको एयरटेल का डेटा बैलेंस चेक करने की सभी स्टेप्स बताई हैं, जिसमें आप को एयरटेल के official app के साथ-साथ USSD कोड के माध्यम से भी डेटा बैलेंस चेक करना बताया साथ ही उनसे जुड़े कोड आपको बताए गए हैं. उम्मीद है आपको आपके एयरटेल डेटा बैलेंस से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। धन्यवाद!
FAQs
एयरटेल का Data Balance कैसे Check कर सकते हैं?
एयरटेल का डेटा balance check करने के 2 तरीके हैं, USSD code या my Airtel app/ airtel thanks app से airtel SIM का balance check किया जा सकता है।
एयरटेल Net Balance Check करने का Number क्या है?
एयरटेल net balance check करने का USSD code है – *121#5 डायल करें.
क्या एयरटेल का Data Balance Check करने के लिए Internet की जरूरत है?
यदि आप app के माध्यम से एयरटेल का डेटा balance check चेक कर रहें हैं तो internet connection की जरूरत पड़ेगी लेकिन यदि आप USSD Code का उपयोग कर रहें हैं तो कोई जरूरत नहीं है।