इंटरनेट क्या है? इंटरनेट के उपयोग और फ़ायदे

आज के इस आधुनिक युग में शायद ही कोई होगा जो इंटरनेट के बारे में न जानता हो। पर अगर आप Internet के बारे में अधिक विस्तार से जानना चाहते हैं, कि Internet Kya Hai तो आपकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहूंगी कि Internet का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है. यह एक ऐसा नेटवर्क है जो दूर बैठे व्यक्ति को भी अपना संदेश सेकंड्स में पहुंचा देता है। इंटरनेट किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है।

Internet के माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्प्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते हैं। इंटरनेट अपने आप में कोई आविष्कार नहीं है। इंटरनेट टेलीफोन, कंप्यूटर व दूसरी तकनीक को इस्तेमाल करके बनाई गई एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें सूचना व तकनीक का उपयोग किया जा सकता है।

तो चलिए आज में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ी सारी जानकरियों के बारे में बताती हूँ, जैंसे इंटरनेट क्या है, इंटरनेट का इतिहास, इंटरनेट कैसे काम करता हैं, इंटरनेट के फायदे, इंटरनेट के नुकसान आदि।

What is Internet in Hindi इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट क्या है?

Internet के माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कंप्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते हैं। इंटरनेट अपने आप में कोई आविष्कार नहीं है! इंटरनेट टेलीफोन, कंप्यूटर व दूसरी तकनीक को इस्तेमाल करके बनाई गई एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें सूचना व तकनीक का उपयोग किया जा सकता है।

Internet का पूरा नाम Interconnected Network है जिसका प्रमुख कार्य सूचनाओं का आदान प्रदान करना है. Internet के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति तक अपनी सूचना या संदेश सेकंड्स में पहुंचा सकते हैं. इंटरनेट का उपयोग आज हर क्षेत्र में हो रहा है फिर वो चाहे बैंकिंग हो रेलवे हो स्कूल,कालेज से लेकर हर छोटे बड़े सस्थानों में इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा हैं।

आज के दौर में इंटरनेट हमारी आवश्यकता नहीं जरूरत बन गया है वो जरूरत जिसके बिना हम कोई काम नहीं कर सकते, क्योंकि यह एक दूसरे से जुड़े ऐसे असंख्य कंप्यूटरों का जाल है जिसके बिना हर कार्य अधूरा लगता है या ये कहें की बिना इंटरनेट के कोई कार्य पूरा नहीं हो सकता है।

ऊपर आपने जाना कि इंटरनेट क्या है अब हम इंटरनेट के इतिहास के बारे में जानेंगे की इंटरनेट की शुरुवात कब और कहां से हुई है।

इंटरनेट का इतिहास

सन 1960 में जब रूस और अमेरिका के बीच कोल्ड वार हो रहा था जिसकी वजह सेटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अमेरिका ने अपने सारे computer को एक साथ जोड़ना चाहा। इसके लिए सवर्प्रथम 1962 में अमेरिका में ARPA (Advanced Research Projects Agency) की स्थापना हुयी जो कि अमेरिकी रक्षा विभाग के अंतर्गत काम करता था। इस एजेंसी का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी डिफेन्स के Computer को एक दुसरे के साथ जोड़ना था |

सन 1967 में ACM (Association for Computing Machinery) की मीटिंग में ARPA ने “ARPANET” का आईडिया प्रस्तुत किया जिसमे प्रत्येक device को IMP (Interface Message Processor) के साथ जोड़ा गया | ये IMP (Interface Message Processor) आपस में कम्युनिकेशन करने में सक्षम थे। इस बीच इस क्षेत्र में कई रिसर्च और इन्वेंशन हुई जिसमें इंटरनेट के नए नए प्रयोग होते गए।

इसके बाद 1974 में Vint Cerf और Kahn ने दो computer को आपस में जोड़ने के लिए TCP (Transmission Control Protocol) का उपयोग किया | Vint Cerf टीसीपी/आईपी प्रोटोकॉल के co-designer तथा इंटरनेट की आर्किटेक्चर बनाने वाले व्यक्ति है इसलिए Vint Cerf को ही Father of Internet भी कहा जाता है |

1 जनवरी 1983 को इंटरनेट का आधिकारिक जन्मदिन माना जाता है क्योकि इसी दिन TCP/IP प्रोटोकॉल का एक स्टैण्डर्ड वर्शन जारी किया गया था जो नेटवर्क में कम्प्यूटर्स को आपस में कम्युनिकेशन करने की अनुमति प्रदान करता है। और यही से इंटरनेट का भी जन्म हुआ। 

भारत में इन्टरनेट की शुरुआत 

भारत में इंटरनेट की शुरुवात 15 अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) द्वारा किया गया था | विदेश संचार निगम लिमिटेड यह एक मात्र ऐसी कंपनी थी जिसने पहली बार इंटरनेट को भारत में लाया। 

विदेश संचार निगम लिमिटेड ने अपने टेलीफ़ोन लाइन के जरिये दुनिया के सारे कंप्यूटर्स को भारत के साथ आपस में कनेक्ट किया शुरुआती दिनों में केवल 20 से 30 संख्या में ही कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े थे क्योकि उस समय इंटरनेट की गति भी बहुत ज्यादा तेज नहीं थी। आज के मुकाबले 100 गुना कम थी। 

धीरे धीरे भारत में इसकी स्पीड बढ़ती गई और हम भारत में अभी कुछ ही दिन पहले 5g की शुरुवात प्रधानमंत्री जी ने की हैं।

 इंटरनेट का महत्व

दुनिया में जब इंटरनेट नहीं आया था तब हम छोटे  से छोटे कार्य को करने के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ता था।जैंसे घंटो रेलवे लाइन में लग कर रिजर्वेशन करवाना पड़ता था तो घंटो फोन bil,आवेदन जमा करने के लिए खड़े होना पड़ता था लेकिन जब से इंटरनेट आया है तब से दुनिया में भू चाल सा ला दिया है घंटो के काम मिनटों सेकंड्स में पूरे होने लगे हैं।

जैसे रेलवे रिजर्वेशन घर बैठे कुछ ही मिनटों में हो जाते हैं बैंक से रिलेटेड काम,फोन बिल बिजली बिल आदि सभी मिनटों सेकंड्स में घर बैठे हो जातें हैं।वहीं इनकी हार्ड कॉपी रखने की समस्या भी खत्म सी हो गई है।  

इंटरनेट के फायदे

वैसे देखा  जाए तो इंटरनेट आज हमारी सबसे बड़ी जरूरत है वो जरूरत जिसके बिना कोई कार्य संभव ही नहीं हैं। इसके कुछ फायदे नीचे दिए गए हैं –

  • सूचना का स्त्रोत इसके माध्यम से हम अपनी सूचना या संदेश अपने दोस्तों को आसानी से पहुंचा सकते हैं
  • मनोरंजन का साधन इंटरनेट की सहायता से हम ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं दुनिया में कहीं भी बैठे अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं गाने सुन सकते हैं कोई भी मूवीज या टीवी शोज देख सकते हैं।
  • Online Shoping की मदद से हम ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं वो भी घर बैठे कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है और अन्य स्रोतों से ऑफर्स पता कर सकते हैं।
  • संचार की उन्नति इंटरनेट ने संचार माध्यमों में एक बड़ी क्रांति ला दी है इसके जरिए हम दोस्तों से बात तो कर ही सकते है साथ ही वीडियो कॉल या स्काइप आदि प्लेटफार्म्स की मदद से हम उनसे आमने सामने बात कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से हमें दुनिया के किसी भी कोने में घटती कोई भी घटना चंद सेकंड्स में पता चल जाती है।
  • Online Payment के जमाने में आज हम इंटरनेट के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं।
  • YouTube से विडियो देख सकते है।
  • मूवी डाउनलोड कर सकते है।
  • गाने डाउनलोड कर सकते है
  • Nonstop 24×7 ये बिना रुके 24 घंटें दिन-रात कार्य करता है जब तक की हम खुद ही इसे बंद न करें।
  • सोशल नेटवर्किंग:आजकल सोशल नेटवर्किंग हर वर्ग के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय चीज है। यहां तक ​​कि हम फेसबुक, ट्विटर या गूगल प्लस के बिना अपने दैनिक जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। Facebook, WhatsApp, Instagram आदि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स इंटरनेट के माध्यम से ही चल रहे हैं।

इंटरनेट के नुकसान

कहते हैं कि दुनिया में कोई चीज बनी है या कोई नई इन्वेंशन हुई है तो इसके फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं ऐसे में इंटरनेट भी जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसान देय।

ऊपर हमनें इंटरनेट के फायदों को  जाना  अब हम इंटरनेट से जुड़े नुकसान को देखेंगे।

  • समय की बरबादी इंटरनेट के माध्यम से हम देखे तो सोशल मीडिया में हमारे समय की बहुत बरबादी होती है।
  • बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं
  • Privacy Exposure इंटरनेट की वजह से प्राइवेसी की समस्या एक बड़ी बात है।
  • ऑनलाइन फ्रॉड इंटरनेट की मदद से कुछ असामाजिक तत्व ऑनलाइन फ्रॉड कर हमें पैसों का नुकसान पहुंचाते हैं
  • हैकिंग इंटरनेट की मदद से हैकर्स हमारे फोन या लैपटॉप हैक करके हमारे डेटा को चुरा सकते हैं।
  • वायरस इंटरनेट की मदद से कई खतरनाक वायरस हमारे फोन या लैपटॉप में प्रवेश कर जाते है और नुकसान पहुंचाते है।
  • एडिक्शन का खतरा इंटरनेट का अधिक प्रयोग करने से एडिक्शन का खतरा बना रहता हैं। जो की हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता हैं।

Conclusion

उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से आपने इंटरनेट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जानी कि इंटरनेट क्या है और इसके फायदे क्या हैं और फायदे हैं तो इसके बड़े नुकसान भी हैं. मुझे उम्मीद है, कि आपको आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी। धन्यवाद!