VPN क्या है? VPN कैसे काम करता है?
आपने VPN का नाम तो सुना ही होगा। मगर यह कन्फ़्युशन में होंगे की VPN क्या है और VPN कैसे काम करता है? आज के डिजिटल दौर में प्राइवसी एक अहम मुद्दा बना हुआ है। ऐसे में लोग अपनी गोपनियता और डाटा को सुरक्शित रखने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रहे है। ऐसे में एक नाम उभर के आता है जिसे VPN अर्थात Virual Private Network कहते है।
आज इस आर्टिक्ल में मैं आपको इसी वीपीएन के बारें में जानकारी दूंगा की आखिरकार ये वीपीएन क्या होता है, वीपीएन फुल्ल फॉर्म क्या है? प्राइवसी के लिए वीपीएन किस प्रकार जरूरी है और वीपीएन को इस्तेमाल कैसे करे?
VPN क्या है?
VPN एक ‘Virtual Private Network‘ है जो आपके connection को private बनाता है। VPN एक पूरी तरह से private network होता है जिससे आपके सर्विस प्रोवाइडर से लेकर website ओनर तक को आपके IP address पता नहीं चलती है। VPN service ऑन करने के बाद आपका डाटा encrypt होकर मुख्य सर्वर तक पाहुचता है इसलिए कोई भी बीच मे यह पता नहीं लगा पाता है की आप असल में इंटरनेट पर असल में कर क्या रहे है।
वीपीएन का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है मगर VPN का अधिकतर इस्तेमाल बड़ी companies, मीडिया हाउस, websites करती है ताकि वे सुरक्शित तरीके के एक दूसरे के साथ कनैक्ट रह सके। समय के साथ वीपीएन के प्राइस affordable हुये है जिस वजह से इसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। कुछ VPN service provider फ्री में भी VPN Service उपलब्ध कराते है जिनके बारें में हमने Best Free VPN आर्टिक्ल में बताया हुआ है।
VPN Full form in Hindi
VPN का पूरा नाम है Virtual Private Network है जिसका उपयोग आईपी एड्रैस को छुपाने के लिए किया जाता है। वीपीएन की मदद से आप website और सेन्सर बोर्ड से अपनी पहचान छुपा सकते है और किसी भी प्रतिबंधित वेबसाइट को browse कर सकते है। इसका मुख्य उद्देश्य इंटरनेट को सुरक्षित और गोपनीय बनाना है।
VPN के फ़ायदे:
वीपीएन के कई फायदे होते है जो मुख्य रूप से निम्न प्रकार है।
- इनेटनेट पर पहचान छुपने में मदद करता है।
- डाटा लीक होने से बचाता है।
- इनेटनेट कनैक्शन को सुरक्षित बनाता है।
- अपना IP address और internet service provider को बदने में सहायता करता है।
- किसी blocked webiste को access करने में सहायक है।
VPN के नुकसान:
वीपीएन के कुछ disadvantage भी है –
- बढ़िया VPN फ्री नहीं होते है – वैसे तो बहुत सारी free vpn service मिल जाएगी मगर अगर आप एक बढ़िया fast and secure VPN चाहते है तो आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। फ्री वीपीएन सर्विस लिमिटेड होते है जैसे की 2GB , 4GB आदि।
- Good Connection Speed की जरूरत पड़ती है – वीपीएन में डाटा encrypted तरीके से ट्रान्सफर होता है। इस वजह से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इसलिए आपको फास्ट surf करने के लिए एक बढ़िया वीपीएन के साथ-साथ fast internet connection की भी जरूरत रहती है।
- सारे VPN trusted नहीं होते है – बहुत सारे फ्री और paid VPN होते है मगर सब पर भरोसा नहीं किया जा सकता। कुछ वीपीएन user का डाटा sale करते है। इसलिए आपको एक बढ़िया, trusted वीपीएन सर्विस को use करना पड़ेगा।
- ज्यादा महंगे होते है – अगर आप एक trusted VPN को use करना चाहते है तो आपको अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ सकते है। फ्री वीपीएन ज्यादा trusted नहीं होते है।
VPN कैसे काम करता है?
VPN काम होता है आपने इंटरनेट connection को secure और प्राइवेट बनाना। इसके अलावा VPN का उपयोग उन सभी website को access करने में किया जाता है जो country में blocked हो।
जब भी VPN को आपके device में activate किया जाता है तो यह आपके डिवाइस और internet सर्वर के बीच में एक secure नेटवर्क बना देता है। जब भी आप कुछ search करते है अपने device में तो डाटा सीधे server तक ना जाकर VPN सर्वर से होकर गुजरता है। इस तरह VPN आपके और इंटरनेट के बीच में एक connection बनाकर काम करता है।
यह सब डाटा encrypted रूप में आदान-प्रदान होता है जिससे कोई भी बीच में हक्क करके पता नहीं कर सकता है। इसी वजह से भारत मे सरकार द्वारा ब्लॉक की ज्ञी सारी website आसानी से access हो जाती है।
Computer में वीपीएन डाउनलोड कैसे करें?
Computer में आप VPN को दो तरीको से setup करके इस्तेमाल कर सकते है। पहला तरीका है Manually setup करने का, जिसमे आपको username, password और सर्वर IP की जरूरत पड़ेगी। यह आप किसी भी VPN service provider से buy कर सकते है।
वही दूसरा तरीका है VPN application की सहायता से। यह तरीका बहुत ही आसान है और ज़्यादा गोपनीय है।
आप नीचे दिये गए तरीके से अपने लैपटाप या computer में VPN इस्तेमाल कर सकते है।
1. सबसे पहले अपने कम्प्युटर में Chrome Browser खोलें।
2. फिर इस लिंक पर जाए और Add to Chrome पर क्लिक करें।
3. अब Add Extension पर क्लिक करें।
4. ऊपर दाई तरफ एक VPN icon दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
5. पहली बार इस्तेमाल किया गया है इसलिए आपको VPN को इस्तेमाल करने के बारें मे कुछ guide दी जाएगी, इसलिए Next पर क्लिक करें।
6. अब ‘Click to Connect’ पर क्लिक करें और VPN को activate करें।
इस प्रकार अब आपके computer में Chrome Extension की मदद से VPN activate हो गया है। अब आप फ्री वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते है।
Computer के लिए best VPN software
कम्प्युटर के लिए ढेर सारे वीपीएन के विकल्प उपलब्ध है जिनमें Free और Paid दोनों ही विकल्प मौजूद है। आज हम यहाँ कुछ फ्री वीपीएन सॉफ्टवेर और कुछ paid VPN software के बारें में बताएँगे।
कम्प्युटर के लिए फ्री वीपीएन –
यह कुछ सर्वाधिक लोकप्रिय वीपीएन है जिन्हें लोग पसंद करते है –
- Warp VPN
- Proton VPN
- Hotspot Shield
- hide.me
- Privado VPN
ये सभी मुफ्त वीपीएन है जो बेस्ट सेक्युर्टी और गोपनियता के साथ आते है।
कम्प्युटर के लिए Best Paid VPN Software
Paid VPN किसी भी फ्री वीपीएन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और तेज़ होते है। इसलिए हमेशा एक सही और सुरक्षित वीपीएन को इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे ही कुछ बढ़िया वीपीएन के बारें में नीचे बताया गया है –
- Nord VPN
- Express VPN
- Surfshark
- VyprVPN
- TunnelBear
मोबाइल में VPN Download कैसे करें?
मोबाइल में वीपीएन उसे करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको Play Store से app download करना पड़ेगा। Play Store पर बहुत सारे Free VPN app download करने को मिल जाते है। जिनमें से सबसे बढ़िया VPN की मैंने एक लिस्ट बनाई है जिसे आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है।
मोबाइल पर VPN यूज करने के लिए ये steps फॉलो करें –
- गूगल प्ले स्टोर में जाकर 1.1.1.1 + WARP को सर्च करें
- Warp VPN के सामने install बटन पर क्लिक करें
- एप इन्स्टाल होने के बाद इसे open करें और Accept पर टैप करें
- Connect बटन पर क्लिक करें
इस प्रकार आपके मोबाइल फोन में VPN ऑन हो चुका है। अब आप बिना किसी परेशानी के VPN का इस्तेमाल कर सकते है।
Conclusion
VPN ऑनलाइन identity छुपाने और इंटरनेट को प्राइवेट बनाने के लिए काफी मदद करते है। इसलिए आज के टाइम में लोग अपनी प्राइवसी को गोपनीय रखने के लिए VPN apps का इस्तेमाल करते है। वर्तमान में कई फ्री VPN के साथ साथ काफी बढ़िया कीमत पर premium VPN service provider भी उपलब्ध है।
उम्मीद है आपको VPN क्या है(What is VPN in Hindi) जानकारी पसंद आई होगी। अगर अभी आपके मन में ‘VPN क्या है‘ या ‘VPN क्या होते है‘ से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है।
FAQs
क्या वीपीएन का उपयोग करना सुरक्षित है?
हाँ, वीपीएन का इस्तेमाल करना सुरक्षित है यदि आप एक बढ़िया और trusted VPN को इस्तेमाल कर रहे है। वीपीएन आपके डाटा को safe रखने के साथ – साथ आपकी identity को गोपनीय रखने में भी मदद करता है।
वीपीएन का पूरा नाम क्या है?
वीपीएन का पूरा नाम virtual private network है। ये IP एड्रैस को बदलने और online identity को छुपाने हेतु इस्तेमाल किया जाने वाला app है।
Nice Post. Keep Working.. ?
Great article very knowledgeful information is shared how to play online game with the help of vpn