How to Buy Cheap Domain Name in Hindi – Only in ₹299

How to Buy Cheap Domain Name

नया cheap domain name मात्र ₹299 में कैसे खरीदे? मात्र Rs. 299 में cheap domain name कैसे खरीदे? How to buy a domain name only in Rs.299/ year.

दोस्तों, एक नया blog या website बनाने के लिए आपको एक domain name की जरूरत होती है। लेकिन इसके लिए आपको 600-800 रुपए pay करने की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी website का नाम बताने जा रहा हूँ जहाँ से आप मात्र Rs. 299 में cheap domain name buy कर सकते है।

How to Buy Cheap Domain Name in Hindi

आप popular domain extension जैसे cheap dot com domain, cheap .in domain name purchase कर सकते है। तो चलिये जानते है की How to buy a cheap domain name in Hindi.

Domain Name क्या है?

किसी भी website के पते को domain name कहा जाता है। हर website के लिए उसका एक unique पता होता है जिसे domain name कहा जाता है। जैसे actualpost.com, google.com, wikipedia.org इसके कुछ उदाहरण है।

डोमैन कहा से ख़रीदे?

इंटरनेट पर बहुत सारी website है जो बहुत ही कम price पर domain name provide करती है। ऐसी websites को domain name provider कहा जाता है। Godaddy, Bigrock, namesilo काफी famous डोमैन नेम प्रोवाइडर है।

Use “ACTUALPOST” coupon code on Namesilo and get 1$ extra discount.

namesilo cheapest domain name

अगर आप कोई नया domain purchase करना चाहते है वो भी सस्ते मे तो इसके लिए आप Cloudmagika का इस्तेमाल कर सकते है। Cloudmagika पर आपको मात्र Rs. 299 रुपए buy कर सकते है।

Domain Name कैसे Buy करे?

Domain name buy करने के लिए इन steps को फॉलो करें –

  1. Cloudmagika पर जाए
  2. पसंद का Domain name सर्च करे
  3. डोमैन name चुने
  4. पेमेंट करें

1. Cloudmagika पर जाए

सबसे पहले आप Cloudmagika की official website पर जाए। और अपनी पसंद का domain name search करे।

2. पसंद का Domain name सर्च करे

यहाँ पर अपनी पसंद का domain name सर्च करें। अगर आपको आपकी पसंद का domain name नहीं मिलता है तो इससे मिलता जुलता कोई अन्य domain name search करे।

domain name search for buying a new domain name

3. Domain name choose करे

डोमैन search करने के बाद अपनी पसंद के domain को choose करे। हमेशा कोशिश करे की आपका डोमैन याद करने मे आसान हो और अपनी site के टॉपिक से संबंधित हो। इससे website ज्यादा तेज़ी से rank करेगी।

select the domain name to buy

पसंद के domain को choose करने के बाद उसे cart मे add करें। इसके बाद checkout बटन पर क्लिक करे।

4. पेमेंट करे

Checkout

अपनी पसंद के domain के चयन के बाद, फ़ाइनल price चेक करे और payment करे। अगर आपसे अकाउंट पूछा जाए तो अपने ईमेल व एक password बनाकर खाता खोल दे।

इस तरफ आपको एक नया domain name मात्र 299 रुपए मे मिल जाएगा जो की सबसे सस्ता है।

2 Comments

  1. Cloudmagika – kaise domain ko blog se add kre please reply mai domain kharid liya but add nhi ho rha hai ??

Comments are closed.