Call Forwarding कैसे हटाये – Jio, Airtel, BSNL, Vi में कॉल फॉरवर्डिंग बंद करें

आज इस आर्टिकल में आप Call Forwarding Kaise Hataye के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. Call forwarding एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें आप अपने किसी एक नंबर पर आ रहे Call को किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर Forward कर सकते हैं. Call forwarding का ऑप्शन हर मोबाइल फोन में होता है चाहे keypad phone हो या कोई भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन. सभी प्रकार के फोन में यह सेटिंग या प्रक्रिया Inbuilt रहती है, जिसे हम जब चाहे तब एक्टिवेट कर सकते हैं या deactivate कर सकते हैं।

आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से कॉल Forwarding से जुड़े सारे प्रश्नों के जवाब दूँगी. जैंसे: कॉल forwarding क्या होती है, इसे मोबाइल में कैसे Activate करते हैं और कॉल फॉरवर्डिंग बंद कैसे करें?

Call Forwarding Kaise Hataye remove call forwarding

Call Forwarding क्या होती है? 

Call Forwarding जिसे हम call divert करना भी कहते हैं, मोबाइल में मौजूद एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा हम अपनें फोन पर आ रही कॉल को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं. ऐसा तब हो सकता है जब आपका फोन busy आ रहा हो या फोन not reachable बता रहा हो आदि ऐसी कोई भी समस्या होने पर हम अपने फोन कॉल को किसी अन्य नंबर पर रिसीव करके बात कर सकते हैं।

हम इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं, मान लीजिए आप के फोन में नेटवर्क नहीं हैं या आपके फोन की बैटरी लो हो रही है, जिससे आप कॉल पर बात कर पाने में असमर्थ हैं तो आप Call Forward या Call Divert फीचर का इस्तेमाल करके अपने फोन नंबर के सभी Call को किसी दूसरे नंबर पर भेज यानि फॉरवर्ड कर सकते है। Call Forward या Call Divert के Feature को आप Keypad Phone से लेकर Android फोन में भी इस्तेमाल कर सकते है।

ऊपर आप जान ही चुके हैं की कॉल forwarding क्या है ऐसे आपके मन में भी यह प्रश्न आ रहा होगा कि इस सेटिंग को कैसे Activate और Deactivate करते हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह प्रक्रिया किसी को कॉल करने की जितनी ही आसान हैं. नीचे आपको विभिन्न माध्यमों से Call Deactivate करने की सारी प्रक्रिया बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Vi Ka Data Kaise Check Kare – Vi नेट चेक करने के आसान तरीके!

Call Forwarding कैसे हटाये – (Deactivate Call Forwarding)

Call Forwarding Deactivate Code के द्वारा कॉल फॉर्रडिंग को Deactivate जा सकता है, वो कैसे.. इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में ##002# कोड डायल करें.
  • इसके बाद अपने जिस नंबर की आप call forwarding हटाना चाहते हैं, उस Sim से call कर दें.
WhatsApp Image 2023 01 08 at 5.07.34 PM 6
  • Call करते ही आपको स्क्रीन पर पर एक मैसेज शो होगा और आपके मोबाइल नंबर की Call Forwarding बंद हो जाएगी.

Call Setting के द्वारा call forwarding कैसे हटाएँ?

आप अपने Mobile में Call Setting के द्वारा भी Call Forwarding हटा सकते हैं, आईये जानते हैं, कैसे:

  • Call Forward को यदि आप बंद करना चाहते है, तब आप अपने मोबाइल में Phone Dialer को ओपन करके ऊपर दिए गए Setting ऑप्शन को क्लिक करके Open कीजिए।
WhatsApp Image 2023 01 08 at 5.07.34 PM 9
  • कॉल सेटिंग के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपको Call Forwarding Setting के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
WhatsApp Image 2023 01 08 at 5.07.34 PM 2 1
  • Call Forwarding Setting को ओपन करने के बाद अपने जिस नंबर की कॉल फॉरवर्डिंग हटाना है, उस नंबर को सिलेक्ट कर लें,
  • इसके बाद आपको चार ऑप्शन दिखेंगे, इनमें से आपको Always Forward केऑप्शन पर क्लिक करना है और उसे Turn Off कर देना है. Turn Off कर के बाद आपके नंबर पर Call Forward होना बंद हो जाएंगे और आप नॉर्मल ही अपने नंबर पर ही कॉल को सुन सकते हैं।
WhatsApp Image 2023 01 08 at 5.07.34 PM 1

ऊपर मैने आपको कॉल Forwarding Deactivate करने के सेटिंग के बारे में बताया अब में आपको अपने मोबाइल में Call Forward active कैसे करते हैं के बारे में बताती हूं।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Truecaller Unlist: ट्रूकॉलर से नाम और नम्बर कैसे हटाऐं?

Jio में Call Forwarding Deactivate कैसे करें

अगर आपके पास जियो की सिम है और उसमें कॉल फॉरवर्डिंग deactivate करना चाहते है तो आप आसानी से एक नंबर डायल करके जियो में कॉल फॉरवर्डिंग बंद कर सकते है –

  • Deactivate All forwarding – *413
  • Deactivate Call forwarding Unconditional – *402
  • Deactivate Call forwarding – no answer- *404
  • Deactivate Call forwarding – busy – *406
  • Deactivate Call Conditional call forwarding – not reachable-*410

Call forwarding Activate कैसे करें

हम अपने फोन में Call Forward कैसे लगा सकते हैं, आईये इसके बारे में जानते हैं। 

Call Forwarding फोन की सेटिंग के माध्यम से

  • .Call Forward या Call Divert Active करने के लिए आप अपने फोन के Call Dialer को ओपन कीजिए। 
  • Call Dialer को Open कर लेने के बाद, आपको Setting (3 लाइन के आइकन) पर क्लिक करना होगा। 
  • कॉल सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने फोन में उपलब्ध सभी कॉल सेटिंग्स दिखाई देंगी. जिसमें से आपको Call Forwarding Setting ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • कॉल forwarding option पर क्लिक करने के बाद आप जिस भी Sim में Call Forward करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • सिम को सिलेक्ट कर लेने के बाद अब एक नया Page ओपन होगा, जहां पर आपको Call Forward या Call Divert करने के 4 Option देखने को मिलेंगे जो कि नीचे दिए गए हैं.
  • जिस Call Forwarding Option का आप इस्तेमाल करना चाहते है, उस Call Forwarding ऑप्शन के ऊपर आपको क्लिक कर देना है। 
  • जैंसे ही आप ऊपर दिए गए 4 ऑप्शंस में से किसी एक को सिलेक्ट करेंगे वैसे ही आपके सामने एक Box ओपन होगा उस बॉक्स में आपको वो Number डालना होगा जिस नंबर पर आप Call Receive करना चाहते हैं।
  • Call Forwarding के बॉक्स में नंबर को दर्ज कर देने के बाद, आपको Turn On ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपके Phone Number पर Call Forward या Divert Option एक्टिवेट हो जाएगा। 

ऊपर बताई गई प्रोसेस के माध्यम से Call Forward कैसे करते हैं, यह आपने जान ही लिया है, परंतु आपको जानकारी के लिए बता दें, कि आप चाहे तो Code के जरिए भी Call Forward कर सकते है।

Code के जरिए Call Forward कैसे Activate करें?

ऊपर आपको फोन की सेटिंग के माध्यम से Call forward करना बता दिया है अब में आपको कॉल फॉरवर्ड कोड के माध्यम से कैसे करते है वह बताती हूं:

अगर आप अपने फोन में कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट Code के माध्यम से करना चाहते हैं तो उसकी प्रोसेस आपको नीचे बताई गई हैं

  • Call Dialler को ओपन करने के बाद आपको **62* के बाद आप जिस नंबर पर कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते है, उस मोबाइल न को डाल दीजिए उसके बाद आपको # लिख कर डायल कर देना होगा। कुछ इस तरीके से – **62*12345690#
  • Code को लिख कर Call कर देने के बाद आपका नंबर दूसरे नंबर पर Forward या Divert हो जाएगा। 

Jio में Call Forwarding Activate कैसे करें?

जियो में Call Forwarding शुरू करने के लिए आपको नीचे दिये गए नंबर को डायल करना होगा। इनकी मदद से आसानी से किसी भी नंबर पर आप कॉल को फॉरवर्ड कर सकते है।

  • All Call forwarding – *401*<10 digit number>
  • Call forwarding – no answer- *403*<10 digit number>
  • Call forwarding – busy – *405*<10 digit number>
  • Call Conditional call forwarding – not reachable-*409*<10 digit number>

Conclusion

उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से आपने कॉल forwarding को Activateऔर deactivate करने के तरीकों के बारे में जाना. आप फोन की सेटिंग के माध्यम से कॉल forward activate या deactivate कर सकते हैं या कोड के माध्यम से दोनो ही ऑप्शन बहुत ही सरल हैं।

FAQs

Call forwarding कैसे पता करें?

jio call forwarding check करने के लिए अपने मोबाइल में *#21# डायल करके jio number से इस पर कॉल कर दें, आपको तुरंत ही एक मैसेज शो हो जाएगा, कि आपके नंबर पर Call Forward चालू है या नहीं.

Call Forward करने का तरीका क्या है?

अपने मोबाइल में call forwarding एक्टिव करने के लिए 2 तरीके होते हैं, पहला Call Settings के द्वारा और दूसरा USSD Code के जरिए.

Jio में call forwarding बंद कैसे करें?

जियो में call forwarding बंद करने के लिए *413 डायल करें। इससे आपके फोन में सभी कॉल फोरवारदिंग बंद हो जाएगी।

क्या call forwarding फ्री है?

नहीं, call forwarding एक फ्री सेवा नहीं है। इसके लिए आपको अपने वर्तमान रीचार्ज प्लान के अनुसार प्रति मिनट के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। अगर आपके फोन में कोई रीचार्ज नहीं है तो कॉल forwarding बंद हो जाएगी।

Call forwarding के लिए कितना चार्ज लगता है?

किसी भी कंपनी की सिम के लिए इंडिया में Call forwarding charge आपके मोबाइल प्लान के हिसाब से लगता है। अगर आप एक unlimited calling plan activated है तो आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा?