BSNL का Number कैसे निकाले – BSNL SIM Number पता करें
BSNL का Number कैसे निकाले: अगर आप अपने मोबाइल में BSNL का Sim यूज करते है और आपको उसका नंबर पता नहीं हैं, तो आज इस आर्टिकल में आपको BSNL Ka Number Kaise Nikale के बारे में जानकारी दी गई है।
बात अगर टेलीकॉम क्षेत्र की हो तो सबसे बढ़िया और सस्ता BSNL से कुछ नहीं BSNL यानि (भारत संचार निगम लिमिटेड) भारत सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी हैं जो अन्य टेलीकॉम कंपनी की अपेक्षा सस्ती है। आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको BSNL का नम्बर निकालने के 5 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है।
BSNL Ka Number Kaise Nikale
सभी टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करवाती हैं. ऐसे ही BSNL कंपनी यूजर्स को नीचे बताए गए विभिन्न माध्यमों से BSNL का Mobile Number निकालने की सुविधा प्रदान करती है, जो कि इस प्रकार हैं:
- USSD कोड के माध्यम से
- BSNL SELF APP से
- दूसरे मोबाइल पर कॉल करके
- Customer Care पर कॉल करके
- रिचार्ज समाप्ति के SMS से
1. USSD कोड के माध्यम से
USSD कोड के माध्यम से किसी भी कंपनी का मोबाइल नंबर निकालना आसान होता है है. BSNL ने भी अपने उपभोक्ताओं के लिए USSD Code जारी किए हैं. इन Codes के माध्यम से आप अपने BSNL Mobile Number को निकल सकते हैं.
बीएसएनएल कंपनी द्वारा जारी किए गए USSD कोड से अपना मोबाइल नंबर निकालने की प्रोसेस नीचे दी गई है:
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल के डायल पैड को ओपन कीजिए.
- अपने डायल पैड में *222# डायल कीजिए
- Code Dial करने के बाद आप अपने BSNL Sim के नंबर Call कर दीजिए.
- आपके स्क्रीन पर आपका BSNL Mobile Number दिखने लगेगा।
BSNL का नंबर निकालने के लिए अन्य USSD कोड
- *1#
- *222#
- *888#
- *555#
- *785#
आप अपनी सुविधानुसार इन USSD कोड के माध्यम से अपना नम्बर निकाल सकते हैं।
2 My BSNL App से BSNL का नंबर चेक करें
आज के टेक्नोलॉजी को दौर में सभी Telecom Companies का अपना एक App होता है. ऐसे ही BSNL Company का भी एक Selfcare APP है, जिसमें BSNL Customers के लिए जानकारियां उपलब्ध होती हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Play Store पर जाकर BSNL Selfcare App Download करना पड़ेगा.
- App download होने के बाद उसे ओपन करें और रजिस्टर करें.
- रजिस्टर करने के बाद अब आप App में My Account Section में जाइए.
- वहां आपको अपना Mobile Number और Latest Recharge Plan की जानकारी मिल जायेगी।
USSD और App के अलावा और भी कई तरीके हैं, जिनसे आप अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं।
3 दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपना नम्बर पता करें।
अपने किसी परिचित या दोस्त के नंबर पर Call करके अपना BSNL Number पता करना बहुत ही आसान काम है और ऐसा आपने कई बार किया भी होगा क्योंकि ये तरीका बाकि अन्य तरीकों से सबसे आसान है. इसके लिए बस आपको अपने किसी परिचित या अपने दोस्त को अपने उस BSNL नंबर से Call करना है, जिसका आप नम्बर पता करना चाहते हैं. Call लगते ही आपके दोस्त या परिचित के फ़ोन पर आपका मोबाइल नंबर आ जायेगा. आप उसे अपने फोन के Contact List में Save कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए ये जरूरी है कि आपके
BSNL नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए ताकि आपके फोन से किसी को कॉल लग सके।
4. Customer Care पर Call करके अपना BSNL का नंबर पता करें
आप चाहें तो अपने BSNL नंबर का पता डायरेक्ट Customer Care को कॉल करके भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने जिस भी BSNL Number का पता करना है, उसी नंबर से आप Customer Care को कॉल कर दीजिए ये नंबर Tollfree होते हैं।
- सबसे पहले आप अपने फोन के डायल पेड को ओपन करें.
- 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करें.
- अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें.
- ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए बताए गए Instruction को फॉलो करें और बटन को Press करें
- ग्राहक सेवा अधिकारी से कॉल कनेक्ट होनें के बाद उनसे अपना मोबाइल नंबर पूंछे.
- वह आपकी पहचान के लिए आपसे थोड़ी पूछताछ करेंगे और आपकी पहचान कन्फर्म करेंगे.
- उसके बाद आपका BSNL नंबर आपको बता दिया जाएगा या SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा।
5. रिचार्ज समाप्ति के SMS के माध्यम से अपना नम्बर पता करें
हर टेलीकॉम कंपनी रिचार्ज प्लान खत्म होने के Reminder Message अपने ग्राहकों को भेजती है. ऐसे में यदि आपका Recharge Plan खत्म होने की स्थिति में है तो एक बार आप अपने Message Inbox को जरूर चेक करें जिसमें आपके रिचार्ज प्लान की Expiry Date का मैसेज होगा जिसके साथ-साथ आपका मोबाइल नंबर भी दिया होगा आप उस नंबर को अपने कॉन्टेक्ट में कॉपी करके सेव कर सकते हैं.
Conclusion
उम्मीद करती हूं, कि अब आप ऊपर बताए गए 5 तरीकों में से किसी को भी यूज करके अपना BSNL Number आसानी से पता कर सकते हैं और उसे अपने कॉन्टेक्ट में Save कर सकते हैं। आशा करती हूँ, कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद!