Truecaller Unlist: ट्रूकॉलर से नाम और नम्बर कैसे हटाऐं?

जाने की Truecaller unlist क्या है जिससे ट्रूकॉलर से नाम और नम्बर हटा सकते है। www.truecaller.com unlist कैसे करें अर्थात ट्रूकॉलर से नाम और नम्बर कैसे हटाऐं के बारें में यहाँ पूरी जानकारी प्राप्त करें।

Truecaller एक Caller ID and call-blocking app है, जिससे आप किसी भी Unknown Number के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, कि वह नंबर किसके नाम पर है और उस नंबर का उपयोग करने वाला व्यक्ति किस देश और किस शहर का है. पर आपको भी ये पता होगा कि Truecaller का उपयोग करने के लिए आपको इस पर अपना नाम और नंबर डालकर अकाउंट बनाना पड़ता है, इससे ट्रूकॉलर चलाने वाला कोई अनजान व्यक्ति भी आपके नाम, शहर और देश के बारे में जान सकता है. और इसकी वजह से Truecaller कभी-कभी हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाता है. और फिर आप इसी सोच में पड़ जाते हैं, कि www.truecaller.com unlist कैसे करें अर्थात ट्रूकॉलर से नाम और नम्बर कैसे हटाऐं?

अगर आप भी ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर हटाना चाहते हैं, आज की यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है, क्योंकि आज आप इस आर्टिकल में Truecaller से अपना नाम और नंबर हटाने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप डिटेल में जानेंगे.

Icoming call for Truecaller Unlist

Truecaller Unlist क्या है?

Truecaller unlist एक यूजर डाटा हटाने के लिए अपनाए जाने वाली प्रक्रिया है जिसमें यूजर ट्रूकॉलर से अपना नया और नंबर हटवा सकता है। ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर हटाने के लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते है।

ट्रूकॉलर से नाम और नम्बर कैसे हटाऐं?

ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर हटाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको Truecaller App पर जाकर अपना नंबर deactivate करना होगा और उसके बाद Google पर ट्रूकॉलर की वेबसाइट से अपने नंबर को Unlist करना होगा. जानना चाहते हैं, कैसे.. तो आगे मैंने आपको TrueCaller से Name और Number हटाने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप विस्तार से समझाई है, आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करते जाना है:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Truecaller ऐप को ओपन कर लीजिए.

स्टेप 2: अब आपको होमपेज पर Left Side में 3 डॉट दिखेंगे, उस पर क्लिक कर दें.

स्टेप 3: इसके बाद आपको नीचे “Setting” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

True 1 1

स्टेप 4: सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की तरफ “Privacy Center” का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

true2 1 1

स्टेप 5: Privacy Center को ओपन करने पर आपको “Deactivate” का एक और ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर दें.

true3 1

स्टेप 6: अब आपके स्क्रीन पर एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, इसमें आपको “Yes” पर क्लिक कर देना है.

true4 1

स्टेप 7: Yes पर क्लिक करते ही आपकी Truecaller Id Deactivate हो जाएगी.

अभी आपने ट्रूकॉलर आईडी डीएक्टिवेट करना सीखा चलिए अब आगे हम ट्रूकॉलर से अपना नंबर Unlist यानि हटाते कैसे हैं ये भी जान लेते हैं:

Also read this: How to get call details of any number

Truecaller Se Naam aur Number Kaise Hataye

Truecaller से अपने नाम और नंबर को पूरी तरह से हटाने अथवा डिलीट करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को Unlist करना होगा जानना चाहते हैं, तो आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Truecaller पर जाकर Unlist Page के ऑप्शन को ओपन करना है, या फिर आप चाहें तो Google पर जाकर डायरेक्ट Truecaller Unlist Page लिखकर भी सर्च कर सकते हैं. जो सबसे पहली वेबसाइट दिखे उसे ओपन कर लें.

true6 1

स्टेप 2: अब आपके सामने कुछ इस तरह से एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको यहाँ अपना वह नंबर डालना है, जिसे आप ट्रूकॉलर से हटाना चाहते हैं.

स्टेप 3: अब इसके नीचे आपको “I am not a Robot” के बाजू में एक चेक बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको टिक कर देना है और Captcha को वेरीफाई करना है.

स्टेप 4: अब आपको “Unlist” की एक बटन दिखेगी, उस पर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही आपको एक SMS आएगा और 24 घंटे के अंदर TrueCaller से आपका Name और Number हट जाएगा.

उम्मीद है, कि अब आप समझ गए होंगे. कि ट्रूकॉलर से अपना नाम और नम्बर कैसे हटाते हैं. ट्रू कॉलर उनलिस्ट होने के बाद ट्रूकॉलर नंबर रिमूव हो जाएगा और कोई भी call details नहीं निकाल पाएगा।

सारांश

तो दोस्तों उम्मीद है कि अब आप बहुत से अच्छे से समझ गए होंगे कि Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाते हैं. इसके अलावा आपको इसमें कई और फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. देखा जाए तो ट्रूकॉलर वैसे तो एक बहुत अच्छा ऐप है, ट्रूकॉलर से आप जैसे किसी भी व्यक्ति के नाम और लोकेशन के बारे में जान सकते हैं. वैसे ही ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करने वाला कोई अन्य व्यक्ति भी आपके नाम, लोकेशन के बारे में जान सकता है. इसलिए यह कभी कभी हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाता है. इसलिए आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Truecaller से अपना नाम और लोकेशन कैसे हटाते हैं, इसको स्टेप बाय स्टेप समझाया है.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद!

FAQs

क्या truecaller सुरक्षित है?

जी हाँ! Truecaller एक सुरक्षित एप है जो आपका डाटा सुरक्षित रखता है। Trucaller के अनुसार ट्रूकॉलर एक सुरक्षित प्लेटफॉर् है और वह आपके डाटा को किसी थर्ड-पार्टी को नहीं बेचता है।

Truecaller पर मेरा नाम गलत बात रहा है, मैं क्या करू?

यदि Truecaller पर आक नाम गलत बात रहा है तो ऐसा आपके परिजनों के फोन में आपका नंबर गलत नाम से सेव होने के कारण हो रहा है। इसे ठीक करने के लिए आप अपना ट्रूकॉलर अकाउंट बनाकर ठीक कर सकते है। Truecaller app download करने के बाद अपने सही नाम से एक खाता बनाए।

ट्रूकॉलर पर अनलिस्ट कैसे करें और ट्रूकॉलर से अपना नाम कैसे हटाएं?

ट्रूकॉलर से अपना नाम और नंबर हटाने के लिए www.truecaller.com/unlisting पर जाकर अपना नंबर लिखकर सबमिट कर दीजिए। 24 घंटों के अंदर आपका नंबर Truecaller unlist हो जाएगा।

2 Comments

  1. Mere truecaller pe naam galat sho ho raha hai to main ise kaisenthik karu?

  2. आप ट्रूकॉलर पर अपने नंबर से साइन उप करे और सही नाम से अकाउंट बनाए। इसके बाद सभी को आपका सही नाम दिखना शुरू हो जाएगा।

Comments are closed.