BSNL ने जियो और एयरटेल के छुड़ाए छक्के, धाकड़ प्लान में 84 दिन तक हो जाएं मस्तमौला, जानें

नई दिल्लीः भारत में कई टेलीकॉम कंपनियां ऐसी हैं जो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए तरह-तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लॉन्च करती रहती हैं। यूजर्स भी कंपनी का प्लान करा कर Internet और अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद लेते हैं।
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो फिर डेटा की जरूरत तो पड़ती ही होगी, जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप बीएसएनल यूजर्स हैं तो फिर बढ़िया प्लान का फायदा ले सकते हैं। मार्केट में बीएसएनएल कंपनी के कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो सब पर भारी पड़ रहे हैं जिनका आप बहुत कम रुपये में रिचार्ज कराकर लंबे समय तक बिव्कुल फ्री हो सकते हैं। बीएसएनएल के इस धाकड़ प्रीपेड प्लान की कीमत की बात करें तो 599 रुपये है। इसमें तमाम ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं जो यूजर्स का दिल जीतने का काम कर रही हैं। प्लान की डिटेल जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल नीचे तक ध्यान से पढ़ना होगा।

BSNL के शानदार प्लान में मिल रही,बहुत सारी सुविधाएं

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी में गिने जाने वाली बीएसएनएल की ओर से कई बेहतरीन स्कीम मिल रही हैं जिसमें यूजर्स को बंपर फायदे मिल रहे हैं। इस प्लान का प्राइस 599 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 3 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है।इतना ही नहीं प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो 84 दिन निर्धारित की गई है। इस प्लान में सबसे खास बात है कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट आराम से चलता रहेगा। आप 40KBPS की रफ्तार से अपना इंटरनेट चला सकते हैं जो किसी बड़ी सौगात की तरह होंगे जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है। इस प्लान का रोजना का खर्च निकलेंगे तो करीब 7 रुपये प्रति दिन आएगा। इसलिए आप तुरंत यह काम करवा सकते हैं।

यह प्लान मचा रहा गर्दा

बीएसएनएल का ऐसा प्लान भी है जिसकी कीमत 398 रुपये निर्धारित की गई है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 120 जीबी डेटा दिया जा रहा है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है। इसमें ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान को आप घर बैठे ही करवाकर फायदा प्राप्त कर सकते हैं।