Bhu Naksha Rajasthan 2023 – भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड करें.

Bhu Naksha Rajasthan 2022 राजस्थान भू नक्शा चेक व डाउनलोड की सुविधा अब आम जन के लिए उपलब्ध हो गयी है। अब आप घर बैठे अपने फोन व कम्प्युटर पर ऑनलाइन अपनी जमीन भू नक्शा राजस्थान चेक व Bhu Naksha Rajasthan Download कर सकते है।

अब आम जन समुदाय और किसान वर्ग अपने घर और जमीन का भू-नक्शा ऑनलाइन मोबाइल और कंप्यूटर से bhunaksha raj nic in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, जिसमें आप जमीन के मालिक का नाम, जमीन अथवा घर का Area कितना और कहाँ तक है. अब इसके लिए आपको पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में भू नक्शा राजस्थान 2022 कैसे देखें और कैसे डाउनलोड करें और अपनी जमीन की नकल कैसे निकाले? इसके बारे में विस्तार से बताने जा रही हूँ.

Rajasthan Bhu Naksha Download

Bhu Naksha Rajasthan 2022

पहले के समय की अपनी जमीन का पट्टा व जमीन की नकल प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर व पटवारी के पास जाना होता था। इसमें काफी समय लगता था। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने “BhuNaksha Portal” की शुरुआत की है। इस भू नक्शा पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in की सहायता से अब आप घर बैठे अपने फोन या कम्प्युटर पर आसानी से अपनी जमीन का नक्शा अथवा जमीन की नकल डाउनलोड कर सकते है, जिससे आप यह जान सकते हैं, कि जमीन किसके नाम पर है, भूमि का क्षेत्रफल कितना हैं, कहाँ तक है और वह जमीन राजस्थान के किस जिले क्षेत्र यानि किस एरिया में आती है.

यहाँ आपको step-by-step बताया गया है की आप घर बैठे राजस्थान भू नक्शा 2022 डाउनलोड कैसे कर सकते है।

पोर्टलBhuNaksha (भू नक्शा)
विभागराजस्व विभाग, राजस्थान सरकार
वर्ष2022
वेबसाइटbhunaksha.raj.nic.in

Rajasthan Bhu Naksha Download कैसे करें?

भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड करने के लिए अपने फोन या कम्प्युटर में नीचे दिये गए steps फॉलो करें?

  1. अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल में Google पर जाकर BhuNaksha Rajasthan की Official Site bhunaksha.raj.nic.in को सर्च करें और उसे ओपन करें.
  2. लिस्ट में से अपने जिले, तहसील व गाँव का चयन करें
  3. सर्च बॉक्स में अपना खसरा नंबर डालकर सर्च करें
  4. अपनी जमीन information देखे और Nakal के विकल्प पर जाए
  5. भू-नक्शा देखने के लिए Show Report PDF पर क्लिक करें
  6. Bhu Naksha Check & download करें

आप अपने फोन या कम्प्युटर में राजस्थान भू-नक्शा डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आवश्यक निर्देश व विधि यहाँ विस्तार से बताई गयी है। निम्न विधि की पालना कर आप Rajasthan Bhu Naksha Download कर सकते है।

Step 1: BhuNaksha Rajasthan पोर्टल खोलें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्युटर में Google पर जाकर bhunaksha.raj.nic.in को खोलना है। इसी website पर आपको जमीन या प्लॉट का नक्शा मिलेगा।

Step 2: अपने जिले, तहसील व गाँव का चयन करें

BhuNaksha website पर जाकर पहले अपने जिले का चयन करे। जिले के चयन के बाद अपनी तहसील चुने। इसके बाद दी गयी लिस्ट में RI, Halkas, Village और sheet No. का चयन करें।

Rajsthan Bhu Naksha Download

Step 3: सर्च बॉक्स में अपना खसरा नंबर डालकर सर्च करें

जिले, तहसील और गाँव के चयन के पश्चात ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में जमीन का खसरा नंबर दर्ज करके सर्च करना है। यदि आपको आपकी जमीन का खसरा संख्या याद नहीं है तो अपने जमीन के कागजात में देखें या नजदीकी पटवार घर में संपर्क करें।

Search box for search name in Bhu Naksha Rajasthan

Step 4: अपनी जमीन information देखे और Nakal के विकल्प पर जाए

खसरा संख्या को दर्ज करने के बाद आपके सामने जमीन अथवा प्लॉट संबन्धित जानकारी प्राप्त होगी। इसे ध्यानपूर्वक देखे और verify करें। इसके बाद अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए ‘Nakal’ बटन पर क्लिक करें।

Go to Nakal option to download Bhu Naksha
Go to Nakal option to download Bhu Naksha Rajasthan

Step 5: Show Report PDF पर क्लिक करें

Nakal बटन पर क्लिक करने के बाद एक नयी विंडो open होगी जिसमें आपको ‘Show report PDF’ का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें। इसमें आपकी जमीन से संबधित plot map दिखेगा।

Go to PDF download option for Rajasthan Bhu Naksha Download

Step 6: भू-नक्शा Check और download करें

अब आपके सामने आपकी जमीन या प्लॉट का नक्शा दिखेगा। इसे आप अपने कंप्यूटर से Ctrl + P की मदद से save as PDF या print कर सकते है।

Click on print

इस तरह आप अपनी जमीन व प्लॉट का Rajasthan BhuNaksha Download कर सकते है। Download की गयी PDF का printout निकाल कर आप Rajasthan BhuNaksha Check कर सकते है।

SIMILAR ARTICLE: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) – pmkisan.gov.in

राजस्थान के उन विभिन्न जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन मिल जाएगा

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

Ajmer (अजमेर)Alwar (अलवर)
Banswara (बांसवाड़ा)Baran (बारां)
Barmer (बाड़मेर)Bharatpur (भरतपुर)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Bikaner (बीकानेर)
Bundi (बूंदी)Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)
Churu (चुरू)Dausa (दौसा)
Dholpur (धौलपुर)Dungarpur (डुंगरपुर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Jaipur (जयपुर)
Jaisalmer (जैसलमर)Jalore (जालौर)
Jhalawar (झालावाड़)Jhunjhunu (झुंझनु)
Jodhpur (जोधपुर)Karauli (करौली)
Kota (कोटा)Nagaur (नागौर)
Pali (पाली)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Rajsamand (राजसमंद)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Sikar (सीकर)Sirohi (सिरोही)
Sri Ganganagar (श्री गंगानगर)Tonk (टोंक)
Udaipur (उदयपुर)

मोबाइल में भू नक्शा कैसे डाउनलोड करें?

मोबाइल में भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए ये स्टेप फॉलो करें –

  1. अपने फोन में bhunaksha.raj.nic.in पर जाएं.
  2. अपना जिला, तहसील व गाँव select करें.
  3. नक्शे में से खसरा संख्या का चयन करें.
  4. प्लाट के information में जानकारी देखे.
  5. Nakal के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. नकल की प्रिंट डाउनलोड करें.

इस तरह आप अपने फोन पर भू नक्शा राजस्थान से प्लॉट का नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

Bhu Naksha Check and Download Video

भू नक्शा चेक व डाउनलोड के लिए नीचे दिये गए विडियो को पूरा देखे। इसमें step-by-step दिखाया गया है की Bhu Naksha Rajasthan download कैसे करते है।

सारांश

उम्मीद है, कि अब आप अपनी जमीन का भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करते हैं, ये सीख गए होंगे, क्योंकि मैंने आपको ऊपर स्टेप बाय स्टेप बहुत ही आसान तरीके से अपनी जमीन अथवा भूमि का नक्शा देखना और उसे डाउनलोड करना समझाया है. फिर अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूलें. धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके जवाब

राजस्थान भू-नक्शा चेक और डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है?

bhunaksha.raj.nic.in आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन अथवा भूमि का नक्शा देख सकते हैं.

क्या मैं अपने नाम से जमीन का भू-नक्शा निकाल सकता हूँ?

नहीं, नाम से जमीन का नक्शा निकालने की अभी तक ऐसी कोई सुविधा नहीं है. आपको अपनी जमीन का नक्शा निकालने के लिए आपके पास खसरा नंबर होना जरुरी है.

मुझे मेरी जमीन का भू-नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है?

इसका कारण यह हो सकता है, कि आपकी जमीन का नक्शा अभी ऑनलाइन दर्ज अथवा रजिस्टर्ड नहीं किया गया है.