Windows 7 को Windows 10 Upgrade कैसे करें? [FREE]
विंडोज 7 का सपोर्ट officially खत्म हो चुका है। Free Windows 10 upgrade offer भी कुछ समय पहले खत्म हो चुका है। लेकिन आप अब भी Windows 7 से Windows 10 में फ्री मे upgrade कर कर सकते है। तो कैसे अपने computer या लैपटाप को Windows 10 मे upgrade करे? पढ़ते रहिए।
Widows 7 का सपोर्ट 14 जनवरी 2020 को समाप्त हो चुका है। इसका मतलब है की अब आपको अपने Windows 7 लैपटाप या कम्प्युटर मे updates नहीं मिलेंगे। इसके लिए आपको अब विंडोज 10 में अपग्रेड करना होगा। लेकिन इसके लिए आपको Windows 10 buy करना होगा। लेकिन हम आपको बताएँगे की फ्री मे Windows 7 से Windows 10 मे upgrade कैसे करे?
YOU MAY READ: Download Windows 11 ISO [32, 64 bit] Complete Setup
How to Upgrade Windows 7 to Windows 10 for Free
फ्री में विंडोज 7 से विंडोज 10 मे upgrade करने के लिए निम्न steps को फॉलो करे –
1. Backup Important Files
Windows 7 और Windows 10 दोनों अलग-अलग operating system है। इसलिए इस प्रक्रिया अप आपका डाटा डिलीट हो सकता है, कुछ application काम करना बंद कर सकती है या हट सकती है। इसलिए important files का backup लेना न भूले।
2. Download Media Creation Tool
Microsoft की official website से Media Creation Tool को download करें। इसके लिए आप Microsoft की Download Windows 10 के page पर जाकर ‘Download Tool Now’ पर क्लिक करके टूल को download कर ले।
3. Upgrade to Windows 10
- Windows 10 Media Creation dows 10 Media Creation Tool के download होने के बाद इसे open करे।
- सेवा और शर्तो को accept करे।
- ‘Upgrade this PC now’ पर क्लिक करे।
अब आपके PC पर Windows 10 download होना शुरू हो जाएगा। Download size बड़ा होने की वजह से इसमे समय लेगेगा इसलिए बढ़िया इंटरनेट कनैक्ट का उपयोग करे।
4. Update and Activate Windows
Windows 10 की installation प्रक्रिया पूरी होने के बाद Windows 10 के Settings > Update & Security में जाकर Update करे। इससे Windows 10 digital licence से activated हो जाएगा।
इस तरह आप 4 चरणों मे अपने PC को फ्री मे विंडोज 10 मे upgrade कर सकते है।
YOU MAY READ:
sir isse chrome or or saari files delete ho jaayega
Nahi. Aagar aap Windows 7 to Windows 10 me upgrade karte hai to files save rakh sakte hai. Aap chahe to fresh install bhi kar sakte hai.