10 बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स [2023]

Social Media के इस दौर में आज जिसे देखो वो विडियो बनाकर Instagram Reels और Youtube Shorts के द्वारा फेमस होना चाहता है और अपनी पॉपुलरिटी को बढ़ाना चाहता है और इसके लिए वे Google और Play Store पर किसी ऐसे वीडियो बनाने वाला ऐप्स को सर्च करते हैं, जिससे वे बढिया से बढिया Video बना सकें और जैसे चाहें वैसे Video Edit कर सकें.
देखा जाए तो लोग Shorts Videos और Reels बनाने के लिए कई तरह के Video Making Apps का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है, ये अधिकतर लोगों को नहीं पता रहता. इसलिए आज इस आर्टिकल में आप बेस्ट वीडियो बनाने वाले विभिन्न ऐप्स के बारे में जानेंगे।

बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स

वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौनसा है?

शार्ट वीडियो के ट्रेंड में आज प्ले स्टोर में कई तरह के वीडियो मेकिंग एवम एडिटिंग ऐप्स मौजूद हैं जिनका उपयोग करना बहुत ही आसान है. आगे आपको 10 बेस्ट विडियो बनाने वाले ऐप्स की List बताई गई है, जिनकी मदद से आप जैसी चाहें वैसी वीडियो बना सकते हैं:

  • Kine Master App
  • Power Director Video Editor 
  • Inshot Video Maker
  • Filmora Video Editor And Maker
  • Video Maker Music Video Editor
  • Vita Video Editor And Maker
  • You Cut Video Editor And Maker
  • Video Editor And Camil Hd Camera
  • Action Director Video Editing
  • Vlog Star Yt Video Editor 

1. Kine Master Video Making And Editing App

बात अगर वीडियो मेकिंग और एडिटिंग की हो तो Kine Master से अच्छा कोई App नहीं. Kinemaster का उपयोग सरल तो है ही साथ ही इसके यूजरफ्रेंडली और प्रोफेशनल फीचर्स और भी ज्यादा शानदार हैं. आप इस App के माध्यम से वीडियो को अच्छे से एडिट तो कर ही सकते हैं साथ ही कई अन्य फिल्टर का उपयोग भी कर सकतें हैं और अपनी वीडियो अपने हिसाब से बना सकते हैं. 

इस एप्लीकेशन को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी रेटिंग  लगभग 4* के ऊपर है। हालांकि वीडियो के साथ Kinemaster का वाटरमार्क रहता है और अगर आप इसे हटाना चाहते हैं तो आपको   Kinemaster का प्रिमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

Kine master app के फीचर्स

  • Color Filter For Video
  • Multiple Layer Of Video and Images
  • Social Media Share
  • Reverse Video
  • Trim, Split and Crop Video
  • Voice Over and Sound Effect
  • Speed Control and Slow Motion
  • Export Video High Quality

2. Power director video editing app

Kine master के बाद अगर सबसे ज्यादा वीडियो एडिटिंग App डाउनलोडिंग के मामले में kinemaster के बाद किसी बेस्ट विडियो मेकर ऐप है, तो वो है Power Director Video Editing App, क्योंकि इसके भी सभी फीचर्स टॉप एवम एडवांस हैं जिसमे आपको एक नया ही अनुभव मिलेगा।

इस एप की मदद से आप वीडियो बना सकते है एडिट कर सकते हैं,फोटो से वीडियो बना सकते हैं, अपनी बनाई गई वीडियो में मनपसंद गाना add कर सकते हैं इसमें आपको कई तरह के अलग अलग effects stickers और song देखने को मिल जायेंगे।

Kinemaster के बाद  सबसे ज्यादा पावर डायरेक्टर को डाउनलोड किया जाता है जिसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग लगभग 4.4 की हैं।

Power director के एडवांस्ड फीचर्स

  • Speed Adjustment
  • Video Overlays and Blending Modes
  • Video Stabilizer
  • Social Media Sharing
  • Trim, Splice and Rotate Video
  • Colour Effects
  • Voice Over
  • Free Templates, Effects and Background Music

3. Filmora video एडिटिंग ऐप्स

फिल्मोरा को कोन नहीं जानता अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में वीडियो एडिट कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर filmora ही है। जिसे लगभग हर वीडियो मेकर्स use करता है।

Filmora का सॉफ्टवेयर के अलावा इसके एंड्रॉयड app filmorago भी मोबाइल यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है जो की एक अच्छा अनुभव यूजर को देता हैं 

बात अगर इसकी रेटिंग और डाउनलोडिंग की करें तो इसकी प्ले स्टोर कर डाउनलोडिंग 50 मिलियन सें ज्यादा एवम रेटिंग 4.7 हैं जिससे इसे top पर रखा गया हैं।

Filmora go app के fichers

  • Video Effect
  • Reverse Video
  • Video Speed Control
  • Trim & Split Video
  • Music Library
  • Multi Layer
  • Export Video in HD Quality

4. Inshot video Editing app

बात अगर एडिटिंग की हो तो inshot से अच्छा और कोई एप नहीं हैं। Inshot वीडियो एडिटिंग के मामले में सबसे टॉप रेटेड ऐप्स में से एक है साथ ही इसके फीचर्स उनके क्या ही कहने इसके प्ले स्टोर में रेटिंग की बात करें तो 4.6 की रेटिंग हैं और 500 मिलियन डाउनलोडिंग के साथ अपने टॉप ऐप्स में स्थान बनाए हुए हैं।

बात अगर inshot के फीचर्स की करें तो इसके फीचर्स बहुत ही एडवांस जो यूजर को एक अच्छा अनुभव देते हैं। इसके फीचर्स निम्न हैं।

  • Add Music to Video
  • Video Transition Effects
  • Professional Photo Editor & Collage
  • Video Converter & Photo Slideshow Maker
  • Video Speed Control
  • Ratio & Background
  • Text & Sticker
  • Easy to Share

5. Video maker music video editor

Video maker music editor app भी यूजर को एक अच्छा अनुभव देता है इसमें कई तरह के नए और लेटेस्ट फीचर्स वीडियो बनाने और एडिट करने के लिए आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। इस app को प्ले स्टोर पर लगभग 10 करोड़ यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया गया हैं। इसके कुछ एडवांस फीचर्स की जानकारी नीचे दी गई हैं

Video maker music video editor के फीचर्स

  •  Professional Editing tool
  • Trending Music
  • Exquisite Themes
  • Cute Stickers
  • Artistic Subtitles
  • Export in High Quality
  • Direct Share on Social Media

Video making application without watermark 

सभी प्रिमियम app users को वीडियो एडिट या बनाने के। लिए कुछ सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है या उन apps के watermark के साथ वीडियो अपलोड करना पड़ता हैं।

लेकिन कुछ apps ऐसे भी है जिनका उपयोग फ्री में किया जा सकता है वो भी बिना watermark के

जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

1. Vita video editor and maker

बिना watermark के यदि आप वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको vita video app download करना चाहिए यह एक made in india एप है जो बिना watermark के वीडियो एडिट और बनने में मदद करता है प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1की हैं

Vita video editor and maker ke फीचर्स

  • Text font and effects
  • Stylish templates
  • Playback video
  • Filter and video effects
  • Export in high quality

2.  You cut video editor and maker 

बिना watermark या बिना subscription लिए अगर आप अपना वीडियो एडिट करना चाहते हैं you cut वीडियो एडिट एक अच्छा option हो सकता है। इस एप की प्ले स्टोर पर 4.8की रेटिंग हैं और और 50मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं।

You cut video editor and maker के फीचर्स

  • Merge video and photos
  • Cut and Split
  • Video transition
  • Video effects
  • Music library
  • Slideshow videos
  • Premium filters
  • Speed adjustment

3. Video editor and camli hd camera 

5 मिलियन डाउनलोडिंग के साथ ये app 4.4, की रेटिंग के साथ ये एप यूजर्स अत्यधिक लोकप्रिय है जिसके फीचर्स नीचे दिए गए हैं

Video editor and camli hd camera के फीचर्स 

  • Speed adjustment
  • Music library
  • Video rotate and effects
  • Cut and splits
  • Reverse video
  • Zoom video

4. Action director video editing

ये एप आता तो watermark वाली केटेगिरी में ही है लेकिन आप इसका उपयोग बिना watermark के साथ कर सकते हैं हालांकि आपको इसके लिए इस में चलाए जा रहे पॉपअप app को देखना पड़ेगा। जिसमें आपको प्रिमियम फीचर्स भी मिलेंगे।

Action director video editing के फीचर्स

  • Video effects 
  • Trim and cut
  • Text and tile with shadow
  • Animated stickers
  • Mix own music background
  • Brightness contrast and saturation adjustment
  • Slow and fast motion

5. Vlog star Yt video editor 

Video editing and making की लिस्ट में vlogit app सबसे आखरी नंबर पर आता है इस एप में आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए thumbnail भी बना सकते हैं।

Vlogit app के फीचर्स

  • Combine photos and videos
  • Music sound effects and voice overs
  • Trim Split and merge
  • Crop and rotate
  • Video speed control 
  • Reverse video
  • Text filters 
  • Export video in high quality 

Conclusion

दोस्तों ऊपर बताए गए सारे बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स की मदद से आप अपनी वीडियो एडिट कर सकते हैं या बना सकते है उपर दी गई सभी apps play store पर मौजूद है और सभी अच्छी रेटिंग में हैं, जिनसे आप अपनी वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं वो भी प्रोफेसनल तरीके से.