GNWL, RLWL और PQWL का क्‍या है मतलब, कौन सा टिकट होगा जल्‍दी कन्फर्म?

Railway Knowledge:- त्योहारी सीजन कुछ खास अफसर या कुछ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है. इसी वजह से ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है. और उन्हें वेटिंग टिकट रेलवे देता है. जब किसी ट्रेन की सीटें पूरी तरह से बुक हो जाती हैं तब इसके बाद वेटिंग टिकट जारी की जाती है. वेटिंग टिकट इसलिए जारी की जाती है कि कहीं अगर कंफर्म टिकट वाला यात्री अपना टिकट रद्द कर दे तो उसकी सीट वेटिंग लिस्ट में शामिल व्यक्ति को दी जा सके.

Redmi 13R 5G 3

यात्री वेटिंग लिस्ट के बारे में तो जरूर ही जानते ही होंगे लेकिन बहुत से पैसेंजर को यह मालूम नहीं होता कि यह कितनी तरह की होती है. कौन सी वेटिंग लिस्ट टिकट के कंफर्म होने के चांस ज्यादा होते हैं रेलवे की वेटिंग टिकट में GNWL, RLWL, PQWL, RLGN, RSWL जैसे वेटिंग टिकट शामिल हैं.

वेटिंग टिकट की पहचान टिकट संख्या के बाद WL का लिखा होना है अगर किसी व्यक्ति के टिकट में WL20 लिखा है. तो इसका मतलब है कि उसका वेटिंग लिस्ट में 20 व स्थान है कई बार ऐसा होता है कि उसके सह यात्री के टिकट का वेटिंग लिस्ट ज्यादा होने के बावजूद टिकट कंफर्म हो जाता है लेकिन आपका टिकट का वेटिंग लिस्ट कम था और आपकी टिकट कंफर्म नहीं हुई दरअसल ऐसा आपकी टिकट का अलग श्रेणी मैं वेटिंग रहने के कारण हुआ है अगर आपको अलग-अलग तरह के वेटिंग टिकट के बारे में जानकारी होगी तो आपको मोटा मोटा अनुमान हो जाएगा कि आपकी टिकट कंफर्म होगी या नहीं.

क्या होता है GNWL टिकट?

GNWL का मतलब है कि जनरल वेटिंग लिस्ट यह वेटिंग टिकट उसे वक्त जारी किया जाता है जब आप ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहे होते हैं जैसे अगर कोई ट्रेन दिल्ली से चलकर मुंबई जाती है तो दिल्ली से टिकट लेने पर जनरल वेटिंग लिस्ट मिलेगा अगर आप इस ट्रेन में बीच के किसी स्टेशन से टिकट लेते हैं तो आपको जनरल वेटिंग नहीं मिलेगा यह सबसे कॉमन वेटिंग लिस्ट होता है और इस वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं.

क्या है? RLWL

RLWL का मतलब होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट यह वेटिंग लिस्ट ट्रेन के शुरू और गंतव्य स्टेशन के बीच के स्टेशनों से जारी किया जाता है जैसा हवाड़ा से दिल्ली की ट्रेन में अगर कोई व्यक्ति पटना से टिकट लेता है तो उसे रेलवे वेटिंग टिकट मिलेगा यह स्टेशन ट्रेन के पूरे रूट में पढ़ने वाले अहम शहर होते हैं. इस तरह के वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने के चांस GNWL की तुलना में काम होते हैं क्योंकि इसके लिए कोई कोटा नहीं होता है.

PQWL के मायने

PQWL का मतलब है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List) होता है. PQWL उन्हें यात्रियों को मिलता है जो ट्रेन के शुरू और अंतिम गंतव्य स्टेशनों के बीच की किन्हीं स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं इस वेटिंग टिकट के भी कंफर्म होने के चांस काफी कम रहते हैं यह टिकट ट्रेन रूट के बीच छोटे स्टेशनों से वेटिंग टिकट लेने पर मिलता है.

TQWL के भी कंफर्म होने के काम है चांस

TQWL का मतलब है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट है जब कोई यात्री तत्काल टिकट बुक करें और उसको कंफर्म टिकट नहीं मिले तो रेलवे उसे टीक्‍यूडब्‍ल्‍यूएल टिकट जारी करता है इसके भी कंफर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं क्योंकि इसके लिए रेलवे के पास कोई कोटा नहीं होता है केवल कंफर्म तत्काल टिकट रद्द करने के बदले यह TQWL है वेटिंग टिकट कंफर्म किया जाता है.