Photomath करे गणित के सवाल चुटकी में हल

Photomath – Smart Camera calculator
कभी-कबार ऐसा होता है की कोई किताबी गणित सवाल हमें नहीं आता है उस समय हम पासबुक का सहारा लेते है। परन्तु कभी-कभी कोई बाहरी सवाल आ जाये और वो हमारी समझ से बाहर हो तो फिर हम केलकुलेटर का इस्तेमाल करते हे परन्तु समीकरण जैसे सवालो को करना कैलकुलेटर में शायद कठिन है या फिर संभव नहीं है। लेकिन इस डिजिटल युग में स्मार्टफ़ोन से सब काम आसान हो गया है। में आपको आज कुछ एसे ही एक ऐसे सोफ्टवेर के बारे में बताऊंगा जो गणित के सवाल को और भी आसान कर देगा।
Photomath – यह एक कैमरा कैल्कुलेटर है, मतलब की कोई सवाल है और आप उसे तुरंत हल करना चाहते है तो आपको यह एप को ओपन करना पड़ेगा तथा फोन को उस सवाल के सामने लाते ही एप उस सवाल का हल दे देगा वो भी स्टेप-बाय-स्टेप। अगर आपके पास सवाल लिखित में उपलब्ध नहीं है तो आप एप में दिए कीबोर्ड का उपयोग कर सवाल को हल कर सकते है। वाकई ही यह एप लाजवाब है। यह Android,iOS,Windows Phone पर उपलब्ध है। आप नीचे दी गयी लिंक पर जाकर एप को डाउनलोड कर सकते है।
Photomath’s features
- तुरंत हल
- ग्राफ सपोर्ट
- उत्तर को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना
- स्मार्ट कैल्कुलेटर कीबोर्ड
- स्मार्ट कैमरा कैल्कुलेटर
- Multi-language सपोर्ट(हिन्दी, English etc.)
- फ्री