JEE Main 2024 Application Form जारी, परीक्षा 24 जनवरी और 1 फरवरी को

JEE Main 2024 Application Form
JEE Main 2024 Application Form

JEE Main 2024 Application Form: NTA ने JEE Main 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिये गए है। विद्यार्थी National Testing Agency (NTA) की website jeemain.nta.ac.in से ऑनलाइन आवेदन 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जमा कर सकते है।

National Testing Agency यानि (NTA) ने 1 Nov 2023 से Joint Entrance Exam (JEE) 2024 Online Application Form जमा करने के लिए लिंक जारी कर दिया गया है। जो विद्यार्थी Engineering में अपना carrer IIT में जाकर बनाना चाहते है वे eemain.nta.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आप 30 नवम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। JEE Main Exam आगे साल 24 जनवरी और 1 फरवरी को होंगे।

JEE Main 2024 Session 2 Application Date 2 फरवरी 2024 राखी है। जेईई मेन session 2 के ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024 तक कर सकते है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि भी 2 मार्च 2024 को रात 11.59 PM तक है।

Exam NameJEE MAIN 2024
Online Application Date1 Nov to 30 Nov 2024
Exam Date24 Jan 2024 & 1 Feb 2024
Admit CardTo be relesed in Jan 2024
Official Websitejeemain.nta.ac.in
Fill Online FormClick here
WhatsApp GroupJoin WhatsApp Group

JEE Main Online Application Form Apply (Session 1)

जेईई मैन के ऑनलाइन फॉर्म 1 नवम्बर से eemain.nta.ac.in पर से भरें जा सकते है। इसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। इसके साथ ही आप आवेदन शुल्क UPI। Debit Card, Credit Card के माध्यम से जमा कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से जेईई मेन एप्लिकेशन फॉर्म भेरने के बाद NTA जनवरी माह में JEE Admit Card जारी करेगी। इसके साथ ही परीक्षा शहरी की जानकारी भी जनवरी 2023 में ही जारी की जाएगी।

Online Form Date1 Nov to 30 Nov 2023
JEE Main Exam RegistrationClick here

JEE Main Online Application Form Apply (Session 2)

JEE Main 2024 Session 2 Application 2 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। जेईई मेन session 2 के ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024 तक होंगे और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि भी 2 मार्च 2024 को रात 11.59 PM तक रहेंगी। इसी के आधार पर परीक्षा के शहर की घोषणा भी मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में होगी। JEE 2024 session 2 exam date 1 April 2024 से 15 April 2024 तक होगी जिसके admit card परीक्षा तिथि के तीन दिन पूर्व जारी होंगे।

JEE Main 2024 Exam Date

जेईई मेन 2024 की परीक्षा 24 जनवरी 2024 और 1 फरवरी 2024 को होगी। पहले चरण की इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन 1 नवम्बर से 30 नवंबर 2023 तक भरने होंगे जिसके आधार पर जेईई मैन एड्मिट कार्ड जारी होंगे। इसके आधार पर आपको प्रादन की गयी तिथि को परीक्षा होगी। परीक्षा सेंटर की लोकेशन एड्मिट कार्ड जारी होंगे के तीन दिन पहले बताया जाएगा। परीक्षा में बैठने के लिए NTA वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होजा जिसे official website पर जारी किया जाएगा।

Exam NameJEE Main 2024
Exam Date 124 Jan 2024
Exam Date 21 Feb 2023

जनवरी 2024 में होंगे JEE Main Admit Card 2024 जारी

NTA के अनुसन JEE Main 2024 के एड्मिट कार्ड परीक्षा तिथि के 3 दिन पहले यानि 21 जनवरी 2024 और 29 जनवरी को होंगे। इसे https://jeemain.nta.ac.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे। यह परीक्षा दो दिनो में आयोजित होगी जिसमें कुछ विद्यार्थियों को 24 जनवरी 2024 को परीक्षा तिथि और शेष अभ्यर्थियों को 1 फरवरी 2024 को परीक्षा में बैठाया जाएगा।

जेईई मेन 2024 एड्मिट कार्ड jeemain.nta.ac.in official वेबसाइट से अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकेंगे जिसका लिंक परीक्षा तिथि के तीन दिन पहले एक्टिव किया जाएगा।

JEE Main 2024 Syllabus जारी

NTA या नेशनल टेस्ट एजन्सि ने JEE Main Exam Date के साथ – साथ इस वर्ष का New JEE Main Syllabus 2024 भी जारी कर दिया है। इसके लिए एनटीए ने 24 पन्नो की एक पीडीएफ़ रिलीस की है जिसेन आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Exam Name:JEE Main 2024
New SyllabusDownload

आप ऊपर दी गयी लिंक से JEE Main Syllabus 2024 PDF download कर सकते है। इसने पूरा नया सिलैबस को बताया गया है।

FAQs

JEE Main Exam 2024 कब है?

जेईई मैन 2024 की परीक्षा 24 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को है जो दो चरणों में होगी।

जेईई मेन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से है?

जेईई मेन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवम्बर 2024 से शुरू है और इसे 30 नवम्बर 2024 तक भरे जाएंगे।

JEE Main 2024 Exam कब है?

JEE Main 2024 Exam 24 जनवरी 2024 और 1 फरवरी 2024 को होंगे।