What is Share Market in Hindi | शेयर मार्केट क्या है?
शेयर मार्केट क्या है (What is Share Market in Hindi): आपने न्यूज़ और अखबारों में शेयर मार्केट के बारे में सुना ही होगा। तो आज इस पोस्ट What is Share Market in Hindi में जानेंगे के शेयर मार्केट क्या है? Share Market कैसे काम करता है? Share Market में invest कैसे करे?
रोजाना अखबारो मे शेयर मार्केट(share market in Hindi) stock market के बारे मे पढ़ते है लेकिन ज़्यादातर लोगो को पता ही नहीं होता ही ये शेयर मार्केट क्या है ? स्टॉक मार्केट क्या है? सेंसेक्स क्या है? NIFTY क्या है?
What is Share Market in Hindi? Share Market क्या है?
Share Market kya hai? Share Market in Hindi एक ऐसा मार्किट है जहाँ पर कंपनियों के शेयर बेचे और खरीदे जाते है।शेयर से मतलब होता है कि आप पैसे चुकाकर कंपनी के कुछ मालिकाना हक को खरीदना। आप जीतने ज्यादा शेयर उस company के करीदते है उतनी ही आपकी हिस्सेदारी बढ़ती जाती है।
एक बार share खरीदने के बाद अगर भविष्य मे उस कंपनी को profit होता है तो आपको भी profit होगा। अगर कंपनी future मे घाटे मे जाती है तो आपको भी नुकसान होता है। इसलिए share market रिस्क से भरा हुआ है। इससे बहुत सारे पैसे कमाए भी जा सकते है तो लुटाये भी भी जा सकते है। आपको फाइदा होगा या नुकसान ये आपके स्टॉक/share के उतार चढ़ाव पर निर्भर करेगा।
इन shares का उतार चढ़ाव आप NDTV Business टीवी channel पर देख सकते है। यहाँ से Finance की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
What is Shares शेयर क्या हैं?
शेयर बाज़ार मे share का मतलब होता है हिस्सा। आपके पास कंपनी के जीतने ज्यादा शेयर होंगे उन्हे ही आपकी कंपनी मे हिस्सेदारी होगी। Example के तौर पर मान ले की एक कंपनी ने 1000 शेयर जारी किए है जिसमे से 200 shares आपने खरीद लिए तो उस कंपनी मे आपकी हिस्सेदारी 20% हो गयी।
Sensex और Nifty क्या हैं?
आपने ये सेंसेक्स और निफ्टी का नाम जरूर सुना होगा। जुयादतर लोगो को इसके बारे मे नहीं पता होता है। तो आज जान ही ले की Sensex kya hai? और NIFTY kya hai?
Share Market या Stock Market मे मुख्यतः दो stock exchange है जो इन companies के share की मोनिटीरिंग करते है –
- बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)
ये दोनों stock exchange पूरे दिन compinies के shares की मोनिटीरिंग करती है की कितनी गिरावट हुई और कितनी बढ़ोतरी हुई। इसके बाद अंत मे औसत value बताती है।
Sensex Kya hai | सेंसेक्स क्या है?
Sensex Bombay Stock Exchange(BSE) का सूचकांक है जो की 1986 से चला आ रहा है। यह देश का सबसे पुराना सूचकांक है। इस सूचकांक मे BSE मे listed टॉप 30 companies के Market Capitalization को आधार मानकर sensex का निर्धारण किया जाता है। अगर sensex घिरेगा तो माना जाएगा की compnies की performace कम हुई है और अगर sensenx बढ़ेगा तो माना जाएगा की companies की performance बढ़िया हुई है।
NIFTY Kya Hai | निफ्टी क्या है?
NIFTY Nation Stock Exchange(NSE) का सूचकांक है जिसमे NSE मे लिसटेड Top 50 companies के मार्केट Capitalization के आधार पर निर्धारित किया जाता है। चूंकि यह 50 कोंपनियों के आधार पर बनाया जाता है अतः इसे ज्यादा भरोसेमंद मान जाता है। अगर इन टॉप 50 कोंपनियों का performace अच्छा हुआ तो NIFTY बढ़ेगा और अगर performance खराब हुआ तो निफ्टी घटेगा।
Demate Account क्या है?
Share बाज़ार मे निवेश करने के लिए आपके पास एक demate account होना चाहिए। इसी demate account मे आपका profite जमा होगा। यह Demate account आपके बैंक के सविंग अकाउंट से जॉइन रहता है। आप बाद मे demate account से पैसा saving बैंक अकाउंट भेज सकते है।
Demate Account कैसे खोलते है?
Demate Account को खोलने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है –
पहला, आप Stock Broker के पास जाकर demate या trending account खुलवा सकते है। ये Stock Brocker stock मार्केट( BSE और NSE) के सदस्य होते है।
दूसरा, आप सीधे बैंक जाकर अपना demate अकाउंट खुलवा सकते है। यह अकाउंट ओपें करने के लिए आपको PAN Card, Address Proof, Photos और अन्य जरूरी जस्तावेज की जरूरत होगी।
Trading Account क्या हैं?
ट्रांडिंग अकाउंट share खरीदने और sale करने काम आता है। इसे किसी brocker के पास जाकर खुलवाया जा सकता है।
इन accounts के open होने के बाद आप Share Market मे invest कर सकता है।
यह article “What is Share Market in Hindi | शेयर मार्केट क्या है?” आपको कैसा लगा, अपनी राय जरूर दीजिये। ऐसे ही quality content प्राप्त करने के लिए हमारे हमारे Facebook Page को लाइक कीजिये।
very informative blog…..
informative blog…
Stock Consultant Bihar Is A Blog Providing Stock Market Articles In Hindi For Free. You Can Read All The Post About Successful Investment In Hindi On Your Mobile Or Desktop. It Is A Hindi Blog Where We Post About Value Investment, Intraday Trading, Technical Analysis, IPO Analysis, Stocks Analysis, Share Price Target And More.
Stock Market India – Share Price Target | Share Market News | Investing Tips