Tally क्या है? Tally कैसे सीखे?

Tally अकाउंटिंग के लिए सबसे प्रसिद्ध सॉफ्टवेर है। यहाँ आपको Tally क्या है और Tally kaise sikhe इसके बारें में विस्तार से बताया गया है। Tally ERP 9 से लगाकर टैली डाउनलोड कैसे करे,

अगर आप Tally क्या है पता कर रहे है तो Tally एक ऐसा अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके द्वारा किसी कंपनी, सभी छोटे-बड़े व्यवसाय, बैंकों और सरकारी कार्यालयों के वित्तीय लेन-देन का रिकॉर्ड मेन्टेन किया जाता है. अगर आप Tally Kya Hai इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं, तो आज आप इस आर्टिकल में आपको Tally क्या है, Tally Ka Full Form, टैली के सभी वर्जन्स, टैली में क्या सिखाया जाता है और टैली के उपयोग क्या हैं इन सभी के बारे में डिटेल में जानकारी दी है.

Tally Kya Hai

Tally Kya Hai?

टैली एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग अकाउंटिंग से जुड़े कार्यों के लिए किया जाता है, जैसे टेक्स्ट रिटर्न्स फाइल करने के लिए, GST की गणना के लिए, बैलेंस शीत तैयार करने के लिए, कंपनी के अकाउंट्स के रिकार्ड्स को मेन्टेन और सुरक्षित रखने के लिए टैली सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है.

सरल शब्दों में अगर आपको समझाएँ तो, Tally एक ऐसा अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर पैकेज है, जिसके द्वारा किसी कंपनी के दिन-प्रतिदिन के व्यावसायिक लेन-देन के डेटा का रिकॉर्ड रखने के लिए किया जाता है. व्यावसायिक लेन-देन के अंतर्गत क्रय, विक्रय, सूची निर्माण, फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स का रिकॉर्ड रखना और उसे मेन्टेन और सेफ रखना है.

Tally Prime Kya hai?

Tally Prime, Tally ERP 9, का एक लेटेस्ट और एडवांस वर्जन है. यह एक बिज़नेस मैनेजमेंट अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है. जिससे आप अकाउंटिंग, बैंकिंग, इन्वेंटरी, टैक्सेशन, पेरोल आदि कार्य कर सकते हैं. टैली प्राइम से आप अपने बिज़नेस के अकाउंटिंग और ट्रांजेक्शन से जुड़े सभी कार्यों को और भी ज्यादा आसानी से कर सकते हैं, यह सभी छोटे-बड़े बिज़नेस के लिए पूर्ण बिज़नेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है.

Tally Sollution ने Tally ERP 9 में आ रही कमियों को दूर करने के लिए Tally Prime को एडवांस फीचर्स केसाथ बनाया है.

Tally Full Form in Hindi

Tally Ka Full Form – “Transection Allowed in a Linear Line Yards” होता है. टैली के द्वारा आप किसी भी बिज़नेस के व्यवसायिक डाटा को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.

टैली का इतिहास

टैली का आविष्कार श्याम सुंदर गोयनका द्वारा सन 1986 में किया गया था. इन्हें Father of Tally यानि टैली के जनक भी कहते हैं. श्याम सुंदर गोयनका जी पहले एक टेक्स्टाईल मिल में काम किया करते थे, जहाँ वे कच्चे माल का सप्लाई किया करते थे, जिसका हिसाब-किताब रखने के लिए उनके पास उस समय कोई सॉफ्टवेयर नहीं था. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे भारत गोयनका के साथ मिलकर MS-DOS सॉफ्टवेयर का निर्माण किया, जिस पर वे अपने बिज़नेस से जुड़े हिसाब-किताब का रिकॉर्ड रख सकें और उसे मैनेज कर सकें. बाद में MS-DOS सॉफ्टवेयर का नाम बदलकर Tally रखा गया.

YOU MAY READ: कंप्यूटर क्या है – परिभाषा, प्रकार, विशेषताएँ और उपयोग हिंदी में।

Tally के सभी Versions

  • Tally 4.5 – यह Tally का सबसे पहला वर्जन था, जिसे 1990 में बनाया गया था. यह MS-DOS पर आधारित सॉफ्टवेयर था.
  • Tally 5.4 – यह टैली का दूसरा वर्जन था जो ग्राफ़िक इंटरफ़ेस पर आधारित था, इसे 1996 में बनाया गया था.
  • Tally 6.3 – 2001 में रिलीज़ हुआ यह टैली का तीसरा वर्जन था, जो कि Window आधारित था. मुखु रूप से यह प्रिंटिंग के लिए यूज किया जाता था.
  • Tally 7.2 – 2005 में Tally 7.2 को रिलीज़ किया गया, यह टैली का एक नया वर्जन था, जिसमें Value Added Taxation का मुख्य फीचर जोड़ा गया था.
  • Tally 8.1 – टैली 8.1 नए डाटा स्ट्रक्चर के आधार पर बनाया गया था, जिसमें Point of Sale एवं Payroll जैसे बेहतरीन फीचर्स को ऐड किया गया था.
  • Tally 9 – 2009 में रिलीज़ किया गया यह वर्जन बाकि सभी वर्जन्स से ज्यादा एडवांस था, इसमें कई एडवांस फीचर्स जैसे, TDS, FBT, Payroll और E-TDS भरना आदि थे.
  • Tally ERP 9 – यह Tally का सबसे नवीनतम संस्करण था, जिसे 2009 में बनाया गया था. इसका उपयोग सभी छोटे-बड़े बिज़नेस में GST के किया जाता है.

Tally ERP Download कैसे करें

टैली ईआरपी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है:

  • सबसे पहले टैली सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट tallysollution.com पर जाएं.
  • अब वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको Download का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • टैली ईआरपी सॉफ्टवेयर का सेटअप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा, डाउनलोड जाने के बाद इसे ओपन करें.
  • सेटअप पर डबल क्लिक करें, और “Yes” पर क्लिक करें.
  • Yes पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर Tally ERP9 Installer Window दिखेगी, इसमें आपको Install पर क्लिक कर देना है. यह इनस्टॉल होने में कुछ समय लेगा, इसके बाद एक नई विंडों खुलेगी इसमें आपको Next पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके PC/Laptop में Tally ERP 9 सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जाएगा.

टैली में क्या सिखाया जाता है

टैली एक एकाउंटिंग कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है, जिसमें अकाउंटिंग से जुड़े विषयों के बारे में सिखाया जाता है, टैली सीखने के लिए आपको बेसिक कंप्यूटर के साथ एमएस एक्सेल का नॉलेज भी जरुरी है. आईये टैली कोर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जान लेते हैं:

  • Accounting Fundamental
  • Create Inventory
  • Company Creation
  • Accounting Vouchers
  • Audit Bill
  • TDS and its Calculation
  • Split Company Data
  • Sales
  • Puchase
  • Ledgers
  • Receipt
  • Security Control
  • Bill Statement
  • Income and Expense Statement
  • Bank Reconciliation
  • Goods and Services Tax (GST)
  • Payroll
  • Balance Sheet
  • Printing etc.

तो ये थे कुछ महत्वपूर्ण विषय जो टैली कोर्स के अंतर्गत आते हैं.

Tally ke Upyog

  • Tally सॉफ्टवेयर से आप अपने बिज़नेस के अकाउंटिंग से जुड़े सभी कार्यों को कर सकते हैं.
  • टैली से आप GST File कर सकते हैं.
  • अपने बिज़नेस के फाइनेंसियल डाटा का रिकॉर्ड रख सकते हैं.
  • कंपनी द्वारा purchase किए गए प्रोडक्ट्स और sell किए गए प्रोडक्ट्स की list आप tally पर बनाकर उसे मैनेज कर सकते हैं.
  • टैली के द्वारा आप कंपनी के अकाउंटिंग और ट्रांजेकशन, इन्वेंटरी, टैक्सेशन, बैंकिंग, बाउचर तैयार करना और भी कई कार्य कर सकते हैं.

टैली कोर्स करने के फायदे

टैली कोर्स करने के बहुत फायदे हैं, आईये जानते हैं इन फायदों के बारे में:

  • टैली कोर्स करने के बाद आप एक अकाउंटेंट के रूप में किसी भी छोटे-बड़े व्यवसाय अथवा कंपनी के साथ काम कर सकते हैं. अगर आपने टैली अच्छे से सीख लिया है, तो आपको जॉब मिलने में आसानी होती है.
  • टैली सीखने के बाद आप अपने खुद के व्यवसाय के अकाउंट संबंधी कार्यों को टैली सॉफ्टवेयर के द्वारा खुद से ही कर सकते हैं.
  • आप किसी कोचिंग संस्थान जहाँ टैली सिखाते हैं, फैकल्टी अथवा टीचर के रूप में वहाँ बच्चों को टैली सिखा सकते हैं.

टैली कैसे सीखें?

टैली सीखने के लिए आपके पास दो तरीके हैं, पहला टैली कोर्स सीखने के लिए आप किसी अच्छे कोचिंग संस्थान को ज्वाइन कर सकते हैं. और दूसरा आप Youtube के माध्यम से भी आप टैली सीख सकते हैं. आपको यूट्यूब पर बहुत सी अच्छी वीडियोस मिल जाएँगी, जिनसे आप टैली सीख सकते हैं.

Conclusion

टैली क्या है, इसे कैसे सीखें इसमें क्या क्या सिखाया जाता है और टैली करने के फायदे क्या है. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आज मैंने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से समझाई हैं. उम्मीद है कि अब आपके टैली से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब आपको मिल गए होंगे. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूलें. धन्यवाद!

FAQs

टैली कोर्स कितने दिन का होता है?

Tally का बेसिक कोर्स 1 महिने से 3 महिने का होता है. वहीं अगर आप टैली का एडवांस कोर्स करना चाहते हैं, तो यह 1 साल का होता है, जिसमें आपको GST और TDS कैलकुलेशन, इन्वेंटरी मैनेजमेंट और टैली के अन्य कॉन्फ़िगरेशन के बारे में गहराई से सिखाया जाता है.

टैली की फीस कितनी है?

टैली कोर्स फीस तीन हजार से आठ हजार तक हो सकती है.

टैली करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

अगर आपको टैली अच्छे से आती है, तो आप अकाउंटेंट के पद पर जॉब करके हर महिने 15 से 30 हजार और इससे भी कमा सकते हैं.

टैली ल इस्तेमाल कहा होता है?

टैली का ज़्यादातर इस्तेमाल अकाउंटिंग और दैनिक हिसाब-किताब रखने के लिए होता है। डेलि expenses और sale का विवरण सहेज कर रखने के लिए टैली सॉफ्टवेर काफी उपयोगी है।

टैली कहा से डाउनलोड करें?

इस सॉफ्टवेर को ऊपर दिये गए लिंक से अथवा इसकी official website से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

टैली का पूरा नाम क्या है?

टैली का पूरा नाम Transection Allowed in a Linear Line Yards है और यह accounting और Tax की गणना करने में काफी उपयोगी है।