PhonePe app – number 1 payment app
Hello Dosto, आज गूगल पर payment या फिर recharge लिखकर search करे तो आपको ढेरो app मिल जाएंगे लेकिन हर app मे आपको कुछ न कुछ कमी जरूर नजर आएगी लेकिन PhonePe App इन सब से हटकर है। सब को टक्कर देने वाला यह app आजकल internet और online payment की दुनिया मे छाया हुआ है। क्या खास है इस app मे और क्यो लोग इसे इतना पसंद करे रहे है? आइये जानते है।
- अगर आपको बिलकुल भी PhonePe के बारे मे नहीं पता है तो इसे पढे – PhonePe app kya hai? पूरी जानकारी in Hindi
देखा जाए तो Recharge और Money transfer क्षेत्र मे Paytm, Freecharge, Mobikwik ज्यादा use किए जाते है लेकीन जब से PhonePe app आया है तब से मार्केट मे खलबली मची है और इसका सबसे बड़ा कारण है की आपको बार-बार अपने debit , credit card & internet banking की जरूरत नहीं पड़ती। तो आइये जानते है की क्यो PhonePe सबसे बढ़िया और नंबर 1 पेमेंट app है।
Special offer – Click here to DOWNLOAD PhonePe App and Get Rs. 100 Cashback on 1st transaction |
No debit card, no credit card – one click payment
अगर आप बाकी app जैसे Paytm, freecharge और Mobikwik जैसे app use करते है तो आपको बार-बार पैसे को wallet मे डालना पड़ता है और हर बार debit,credit कार्ड या नेट बैंकिंग वाला प्रोसैस अपनाना पड़ता है लेकिन PhonePe app मे ऐसा करने की जरूरत नहीं। बस एक क्लिक से सीधा recharge! हे न कमाल…
PhonePe app यूपीआई UPI यानि Unified Payments Interface के आधार पर काम करता है जिससे आपको बार-बार बैंक से अपने wallet को top-up करने की जरूरत नहीं पड़ती।
Best UPI app – PhonePe App
PhonePe app यूपीआई UPI यानि Unified Payments Interface के आधार पर काम करता है। UPI के बहुत सारे app मार्केट मे
लेकिन फोनपे app सबसे ज्यादा ऑप्शन देता है जैसे –
- प्रीपैड रिचार्ज + पोस्टपेड
- Money transfer in One Click
- बिजली के बिल का भुगतान
- गैस बिल भुगतान
- DTH रीचार्ज
- लैंड लाइन/ ब्रॉड बैंड पेमेंट
- Insurance pay
- Google Play रीचार्ज
- Water bill pay
- Credit Card बिल pay
- Datacard
- लैंड्लाइन
- Gift कार्ड
- और बहुत कुछ…
यह भी पढे :-
Fast & Secure
फोनपे UPI पर काम करता है जिसे वजह से ये बहुत फास्ट काम काम करता है और इसकी security को बढ़ाता है। इसमे आपका अकाउंट 4 डिजिट के code से secure रहता है जैसे की जिस तरह आपका ATM 4 अंको के पासवर्ड से सुरक्षित रहता है।
App एक – फायदे अनेक
फोनपे app समय-समय पर बेहतरीन ऑफर देता है जिससे user को काफी फाइदा होता है और PhonePe पे प्रोमोकोड़े की जरूरत नहीं पड़ती। cashback समय पर मिल जाता है जिससे user का भरोसा बढ़ता है।
PhonePe को आप other app के topup के रूप मे भी use कर सकते है। बस अपना UPI ID एंटर करे, फोनपे मे आकार कन्फ़र्म और पिन डाले और पेमेंट कंप्लीट!
Very easy to use
PhonePe का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल और आकर्षक है जिससे इसे use करना बहुत आसान हो जाता है। न प्रोमो code की झंझट और न ही बार-बार अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स देने की की जरूरत।
Download PhonePe App by click here and get Rs.50 Cashback
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे share करना न भूले और अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो comment मे बे-झिझक पूछे।