Jio Payments Bank क्या है | Jio Payments Bank in Hindi
दोस्तो, Jio ने अब बता दिया है की 14 मार्च 2018 के बाद JioMoney, Jio Payments Bank मे convert हो रहा है। इसकी सूचना Jio ने अपने ग्राहको को SMS के माध्यम से कर दी है। जिसमे बताया है की 14 मार्च 2018 से जियो मनी Jio Payments Bank Ltd मे बादल जाएगा। Jio को इसकी हरी झंडी RBI से मिल गयी है।
क्या है Jio Payments Bank
So friends, Airtel Payments bank और Paytm Payments Bank बैंक के बारे मे तो अपने सुना ही होगा। ठीक इसी तरह Jio Payments Bank भी होगा जो RBI की guidelines पर work करेगा। इसके लिए आपको Jio Payments Bank मे eKYC की मदद से अक अकाउंट open करना पड़ेगा जिसके बाद आपको एक free 0 balance अकाउंट open कर दिया जाएगा जिसके साथ आपको एक free debit card भी दिया जाएगा। जिसको आप online work के लिए use कर सकते है। साथ ही आपको अपने खाते मे पड़ी amount के हिसाब से interest भी देगा।
eKYC क्या है
So friends, E-KYC यानि की बैंक आपकी इन्फॉर्मेशन का सत्यापन सीधे Aadhar कार्ड की मदद से करेंगे। जिस तरह आप किसी भी बैंक मे जाते है account open करने तब आपकी जच के लिए documents मांगे जाते है ठीक इसी तरह यहा भी मांगे जाएंगे लेकिन आधार कार्ड की सहायता से। मतलब की आपको बस अपना आधार कार्ड नंबर देना रहेगा जिससे आपकी सारी इन्फॉर्मेशन आधार कार्ड से ही सत्यापित हो जाएगी। ये ठीक उसी तरह होगा जिस तरह आपने अपने मोबाइल नंबर का सत्यापन आधार नंबर और Fingerprints की मदद से किया था।
अगर आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Nice Post