Paytm के VIP यूजर कैसे बने, Upgrade Paytm Wallet

दोस्तों अगर आपने Paytm यूज़ किया होगा तो आपने wallet अपग्रेड के बारे में कही न कही सुना होगा, अगर नहीं तो मैं आज आपके साथ इसी topic पर बात करूँगा।

Paytm के VIP यूजर कैसे बने, Upgrade Paytm Wallet

Upgrade Paytm wallet

Paytm wallet क्या है?

Paytm वॉलेट एक प्रकार का online wallet है जिसमे हमारे पैसे जमा रहते है एवं उसमे से जरुरत के अनुसार निकले जा सकते है।

Wallet limits

जिस प्रकार हमारे बैंक अकाउंट में पैसे का transaction करने की एक limit होती है उसी प्रकार Paytm वॉलेट में पैसे जमा करने की एक लिमिट होती है। अभी 2017 में यह लिमिट ₹20000 प्रतिमाह है।

Upgrade Paytm Wallet

यदि आपका ट्रांसक्शन महीने में Rs. 20000 से अधिक होता है तो आप अपना वॉलेट अपग्रेड करा सकते है। यह सुविधा बिलकुल फ्री है। आधार के अनुसार eKYC ने इस प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है। इसके बाद आप प्रतिमाह Rs.100,000 तक पैसे add कर सकते है।

अगर आप भी अपना wallet अपग्रेड करना चाहते है तो मैं आपको step by step इस प्रक्रिया को बताऊंगा।
आज मैं आपको eKYC के माध्यम से वॉलेट अपग्रेड के बारे में बता रहा हु।

Wallet अपग्रेड के लिए आवश्यक दस्तावेज(documents)

1. Mobile number
2. Aadhaar card number
3. Mobile number का आधार कार्ड में link होना।

Step 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm app को डाउनलोड कर install करना है और उसमें sign in या sign up करना है।

Step 2

आपके Paytm होम स्क्रीन पर आपको Paytm KYC का ऑप्शन नजर आएगा। वहां क्लिक करे।

स्टेप 3

आपके सामने जो स्क्रीन खुलेगी वहां आपको आधार कार्ड नंबर और नाम पूछा होता है। उसमें अपनी जानकारी एंटर करे और I agree के ऑप्शन को सलेक्ट करे।
(आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी अनिवार्य है।)

Step 4

इस स्टेप में आपको खुद को वेरीफ़ेक्शन करना होता है अर्थात आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर एक SMS आएगा जिसमे 6 अंको का एक नंबर होगा। उसे वहाँ पर पूछे गए स्थान पर enter करे और verify पर ok करे।

सारे स्टेप कम्पलीट होने पर आपका wallet अपग्रेड कर दिया गया होगा।

यह भी पढे :-

अगर आपको इस post से सम्बंधित कोई अन्य जाकारी चाहिए? या इस प्रोसेस में कुछ प्रॉब्लम है तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते है।