SIP: हर रोज 222 रुपये की सेविंग कर देंगी मालमाल, 10 सालों के बाद ठाठ से कटेगी जिंदगी

नई दिल्ली : SIP Calculator रिटायरमेंट के बाद उसकी जिंदगी आराम से कटे। ऐसे में अगर आप कहीं निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर उनके लिए खास हो सकती है। अगर आपका रिटायरमेंट का समय नजदीक है तो आज ही से फंड जमा करना शुरु कर दें।अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहते हैं तो आप एसआईपी में पैसा निवेश कर सकते हैं। बता दें खासतौर पर एसआईपी में लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह दी जाती है और इसके द्वारा छोटी-छोटी सेविंग के साथ में आप काफी बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।

दमदार एसआईपी प्लान

आज हम आपको दमदार एसआईपी प्लान लेकर आए हैं इस प्लान में आपको हर रोज 222 की सेविंग करनी होगी। एसआईपी में 10 साल तक लॉन्ग टर्म निवेश से आप 15 लाख से ज्यादा रुपयों की कमाई कर सकते हैं यहां पर जानें इस एसआईपी की पूरी कैलकुलेशन।

हर रोज 222 रुपये की सेविंग or जेब में आएंगे, 15 लाख रुपये, इस प्लान में आपको हर रोज 222 रुपये जमा करने होंगे। ऐसे में मान लें कि आप हर महीने के 30 दिन करते हैं यानि कि आप एक महीने में 6660 और एक लाल में 79920 रुपये का निवेश करेंगे।

यहां पर ध्यान दें कि ये एसआईपी निवेश आपको 10 सालों तक करना होगा। इस दौरान आप एसआईपी में कुल 7 लाख 99 हजार 200 रुपये का निवेश करेंगे। खासतौर पर एसआईपी के द्वारा लॉन्ग टर्म निवेस से 12 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होता है।

एसआईपी में 12 फीसदी रिटर्न

एसआईपी में 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 10 सालों में कुल 7 लाख 48 हजार 178 रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे। बता दें एसआईपी के मैच्योरिटी पर निवेश और ब्याज की रकम एक साथ में दी जाती है। कैलकुलेशन के हिसाब से आप एसआईपी के द्वारा कुल 15 लाख 47 हजार 378 रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

एसआईसी में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का काफी असर होता है। ऐसे में आप निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले लें। रिटर्न कम और ज्यादा होने पर मैच्योरिटी राशि में काफी बदलाव हो सकता है।