SIP Calculator: मात्र 150 रुपये की सेविंग पर जमा हो जाएगी 22 लाख से ज्यादा की रकम, समझें पूरी कैलकुलेशन
SIP Calculator :- मिडिल क्लास फैमिली को अक्सर खर्च करने से पहले पैसे बचाने की प्लानिंग करनी होती है. वहीं मौजूदा समय में बच्चों की पढ़ाई या खर्च जेब ढीली कर सकते हैं. बरहाल क्या आपको पता है कि लॉन्ग टर्म निवेश के द्वारा आप अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं.
हम आपको बता दे कि आप एक छोटी सी राशि से कर उसे निवेश करने पर बड़ी सी राशि जमा की जा सकती है. साल 2024 में यदि आपके बच्चे की आय 3 साल की है तो आपके बच्चे की आयु 3 साल है तो उसके 18 साल होने तक यानी की 2042 तक आपको 22 लाख का मैच्योरिटी फंड भी मिल सकता है. इसके लिए आपको नीचे बताया गया है कि एसआईपी प्लेन फॉलो करना होगा. यह आप अपने बच्चों की पढ़ाई और हायर एजुकेशन के लिए उपयोग कर सकते हैं.
जानिए क्या होता है एसआईपी निवेश
सिस्टमैटिक निवेश प्लान को एसआईपी कहते हैं. इसके द्वारा म्युचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है. खास तौर पर शेयर मार्केट में पैसा डूबने का डर रहता है यदि आप रिस्क से दूर और सीधा बाजार में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो एसआईपी निवेश आपके लिए दमदार साबित हो सकती है.
इसमें बाजार के उतार चढ़ाव का भी प्रभाव पड़ता है. इसी कारण से एक्सपर्ट मानते हैं की एसआईपी में लॉन्च्ड टर्म निवेश आपकी निवेश राशि को लॉस में जाने से बचा सकता है. असल में एसआईपी में फिक्स टाइम पीरियड में फिक्स राशि निवेश करनी होती है.
150 रुपए में कैसे बनेंगे 22 लाख
इस एसआईपी प्लेन में आपको हर रोज 150 रुपए जमा करने होंगे यदि आप एक महीने में 4500 रुपए और एक साल में 54000 का निवेश करेंगे. तो यहां पर ध्यान रखें यह निवेश आपको 15 सालों तक करना है यानी कि आप एसआईपी में कुल 8 लाख 10 हजार जमा करेंगे.
खासतौर पर एसआईपी में लॉन्ग टर्म का निवेश से सालाना बड़े फ़ीसदी का रिटर्न प्राप्त हो सकता है. ऐसे में मान ले आपको भी 12 फ़ीसदी का रिटर्न प्राप्त हो सकता है. इसे कैलकुलेशन के हिसाब से 15 सालों में आपको 14 लाख 7592 रुपए का ब्याज मिलेगा. वही एसआईपी के मैच्योर होने पर आपके निवेश की राशि 8 लाख 10 हजार रुपए और ब्याज की राशि 14 लाख 60 हजार 592 तक मिलेगा यह कल 22 लाख 70 हजार 592 रुपए होंगे.