Meta Ad-free Subscription: Facebook और Instagram चलाने के लिए अब देने होंगे पैसे

Meta ने यूरोप में Facebook और Instagram पर Subscription सेवा शुरू की है। इसके बाद user को हर माह मेटा को कुछ पैसा देना होगा। इसके बाद यूजर्स बिना विज्ञापन के Facebook और Instagram को इस्तेमाल कर सकते है। इसी तरह की सेवा Twitter और YouTube भी प्रोवाइड करते है। फिलहाल Meta ने यह सेवा केवल यूरोप के देशों मे शुरू की है।\

यूरोप में Data और privacy को लेकर नियम बहुत सख्त हो गए है। जिसके बाद Facebook, WhatsApp और Instagram की पेरेंट कंपनी Meta ने यूरोप में पूरे एक माह की टेस्टिंग के बाद अपने ads free subscription सेवा लॉंच की है। इसमे यूजर्स को हर माह कुछ पैसो को भगतान करना होगा जिसके बदले user बिना किसी विज्ञापन के Facebook और Instagram को इंस्तेमाल कर सकते है।

Meta Ad-free Subscription: Facebook & Instagram
Meta Ad-free Subscription: Facebook & Instagram

Meta की यूरोप में एड फ्री सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च

Facebook और Instagram की पेरेंट कंपनी Meta ने एड फ्री सब्सक्रिप्शन सर्विस की सेवाएँ यूरोप, Switzerland  में चालू की है जिसके बाद यूजर्स इन सेवायो को खरीद कर बिना विज्ञापन के Instagram और Facebook को इस्तेमाल कर सकते है। फिलहाल यह केवल यूरोप के देशो में ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इस सेवा को भारत में भी शुरू की जा सकती है। भारत Facebook और Instagram के लिए एक बड़ा मार्केट है।

YOU MAY READ: Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं

Meta Ad-free Subscription Pricing

Official Facebook news के अनुसार एड फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर को वेब पर €9.99/month और iOS/Android के लिए €12.99/monthका भुगतान करना होगा। जो users इस सेवा को नहीं नहीं लेते है वह वर्तमान की तरह ही फ्री में Instagram व facebook को विज्ञापन के साथ इंस्तेमाल कर सकते है।

केवल 18+ उम्र वाले लोगो के लिए है Ad-free Subscription plan

मेटा कंपनी का यह प्लान केवल 18 या इससे अधिक उम्र के लोगो के लिए है। वर्तमान में यह केवल यूरोप के देशो के लिए ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही कंपनी भारत और अमेरिका जैसे देखो के लिए भी इसे लॉन्च कर सकती है। इसी प्रकार की सेवा YouTube भी प्रदान करती है जिसे YouTube Premium के नाम से जाना जाता है।