Instagram Account Permanently Delete कैसे करें [2023 Method]

यदि आप अपना Instagram Account Delete करना चाहते है, तो आज इस पोस्ट में मैंने आपको Instagram Account Delete Kaise Kare इसकी पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताई है. देखा जाए तो, शायद ही कोई ऐसा होगा, जो इंस्टाग्राम का यूज ना करता होगा, पर कभी ऐसा हो कि किसी कारणवश आप अपना Instagram Account Delete करना चाहें, पर आपको पता नहीं कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें तो आपको आज की यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज इस आर्टिकल मैंने आपको Instagram Account Permanently Delete Kaise Karen यह बताने के साथ ही कुछ दिनों के लिए Instagram Account Deactivate कैसे करते हैं, इन दोनों तरीकों के बारे में बताया है.

Social media apps Facebook, Instagram, twitter आदि पर Account बनाना बहुत आसान है लेकिन इन account permanently delete करना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए हमने यहाँ आपको step-by-step instagram account ko permanently delete kaise kare करें इस बारे में बताया है।

Instagram account delete kaise karen

Instagram Account Deactivate और Permanently Delete करने के बीच अंतर

Instagram account delete करने के लिए दो ऑप्शन देता है।

  1. Deactivate Instagram Account Temporarily – इसमें आपका अकाउंट, comments, photos, likes, reels, video, Instagram story, IGTV कुछ समय के लिए hide हो जाती है। जब आप पुनः अपने instagram account login करेंगे तब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
  2. Permanent Delete Instagram Account – हमेशा के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए ये विकल्प का प्रयोग किया जाता है। इस ऑप्शन की सहायता से आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। Permanently Insta account delete के बाद आप पुनः कभी अपने account में लॉगिन नहीं कर सकते है।

यदि आप कुछ समय के लिए अपनी Instagram ID डिलीट या instagram ID deactivate करना चाहते है तो पहले option का उपयोग करें। अन्यथा दूसरे ऑप्शन के तहत Permanent delete Instagram ID के बाद आप कभी भी अपनी Insta ID login नहीं कर पाएंगे और ना ही अपने username की कोई अन्य Instagram account create कर पाएंगे।

Instagram Account Delete Kaise Kare

अगर आप Permanent Delete Instagram Account करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं –

1 . अपने मोबाइल में Google या किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करें:

इन्स्टाग्राम डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile में जाकर Google या फिर किसी भी अन्य Web Browser को ओपन करें. और Instagram को ओपन करें और instagram login करें। Instagram app के माध्यम से Instagram account deactivate / delete नहीं कर सकते है।

Instagram

2. Instagram के Delete Your Account पेज को ओपन करें

Instagram लॉगिन के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए Instagram Delete Your Account link पर जाए।

3. अकाउंट डिलीट करने के कारण को चुनें

Delete your account‘ सेक्शन में से अपने instagram अकाउंट डिलीट करने के कारण को चयन करें। अपने Instagram account password को दर्ज करें।

 Instagram Account Permanently Delete

4. अब ‘Permanently Delete my account‘ पर क्लिक करें

दुबारा पासवर्ड डालने के बाद ‘Delete my account‘ पर क्लिक करें. सफलतापूर्वक Instagram ID delete के 30 दिन बाद आपका account पूरी तरह से डिलीट कर दिया जाएगा। तब तक कोई भी आपके अकाउंट को नहीं देख पाएगा। यदि आप 30 दिन के भीतर अपने अकाउंट में लॉगिन करते है तो आपका instagram account reactivate हो जाएगा।

Delete Instagram Account 1

यह भी पढ़ेBest WhatsApp Status Saver App

Instagram Account Deactivate कैसे करें

कुछ समय के लिए Temporarily disable Instagram account विकल्ट का उपयोग करे। Instagram Account Temporarily Deactivate करने के लिए इन 6 steps को follow करें –

1 . सबसे पहले browser में instagram login करें। Instagram app के माध्यम से Instagram account deactivate / delete नहीं कर सकते है।

2. Instagram account लॉगिन के बाद ‘Edit Profile’ पर क्लिक करें।

3. एडिट प्रोफ़ाइल सेक्शन में नीचे स्क्रॉल करें और “Temporarily disable my account” पर क्लिक करें।

Temporarily Disable Instagram Account

4. Drop-down में से अपने Instagram account temporarily disable करने का कारण सिलैक्ट करें।

5. अपने Instagram account passwor दर्ज करें और “Temporarily Disable Account” पर क्लिक करें।

6. इसके बाद से आपका अकाउंट Instagram से hide कर दिया जाएगा जब तक की आप पुनः लॉगिन नहीं करते। आपके Instagram photos, videos, Instagram reels, comment, Instagram story इत्यादि हाइड कर दी जाएगी।

निष्कर्ष

आज आपने जाना की “इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करते हैं” और साथ ही कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम डीएक्टिवेट कैसे करते हैं, यह भी आज आपने इस लेख में जाना। यदि फिर भी इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप comment section में पूछ सकते है। अगर आपको आज की यह पोस्ट instagram account delete kaise kare पसंद आई हो तो आप इसे Social Media के माध्यम से अपने Friends और Relatives के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

FAQs

Instagram Account Permanently Delete कैसे करें?

Instagram अकाउंट permanently delete करने के लिए browser में instagram साइट को visit करें। अपने ID और password से लॉगिन करें। इसके बाद profile एडिट के ऑप्शन में जाकर account delete के ऑप्शन पर जाए। अपने अकाउंट के डिलीट करने के रीज़न को दीजिये और इसके बाद आपके अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

इंस्टाग्राम की आईडी हमेशा के लिए कैसे बंद करें?

इंस्टाग्राम आईडी हमेशा के लिए हटाने के लिए 1.सबसे पहले browser में instagram login करें। 2. Instagram लॉगिन के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए Instagram Delete Your Account link पर जाए। 3.’Delete your account’ सेक्शन में से अपने instagram अकाउंट डिलीट करने के कारण को चयन करें। 4. अपने Instagram account password को दर्ज करें। 5.’Delete my account’ पर क्लिक करें

मैं अपना Instagram अकाउंट कैसे हटाऊँ?

अपना Instagram account हटाने के लिए आपको अपना अकाउंट डिलीट करना होगा। अपना account डिलीट करने के लिए browser पर Instagram लॉगिन करके प्रोफ़ाइल एडिट में जाए। वहाँ से अपने account डिलीट करें।

मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?

Instagram account create करते समय या Instagram sign up के समय एक पासवर्ड की जरूरत होती है जिसे Instagram login के समय इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इसे भूल गए है तो इस लिंक से Instagram password reset कर सकते है।