Best Hosting Kaise Kharide बढ़िया होस्टिंग कैसे खरीदे

इंटरनेट पर बहुत सारी Companies Best Hosting देने का दावा करती है। ऐसे में starting ब्लॉगर को समझ नहीं आता की वों क्या करें? अपने ब्लॉग के लिए कहा से और कौन सी hosting को buy करें? तो इस article में आपके लिए full Hosting guide दी गयी है ताकि आप अपने blog के लिए बढ़िया और सस्ती Best WordPress hosting ख़रीद सके।

यहाँ आपको बताया गया है की आप अपने blog ke liye best hosting kaise kharide? एक बढ़िया होस्टिंग कहा से खरीदे?

MilesWeb Rs40 Web Hosting

Best Hosting Deals

Hosting CompanyPricingBest OfferBest Buy
BluehostRs. 209 /monthup to 50% offBuy Now
HostGatorRs. 99/monthup to 30% offBuy Now
MilesWebRs. 40/monthup to 80% offBuy Now
PaidboomRs. 99/monthup to 20% offBuy Now

Best Hosting Guide 2021

कौन सी hosting ले?

अगर आप WordPress पर एक fresh नया ब्लॉग बनाना चाहते है या फिर आपके ब्लॉग पर traffic ज्यादा नहीं है तो आप Linux shared hosting ले जो सस्ती होती है। अगर आपको पता नहीं है की Shared hosting क्या होती है तो बता दु की इसका मतलब की एक ही computer पर कई website का host होना। but इससे आपकी website का control आपके हाथ मे ही रहेगा।

Linux या Windows Hosting?

अगर WordPress पर blog या website बनाना चाहते है तो मैं suggest करूंगा की आप Linux ले। ये Windows के मुक़ाबले सस्ती होती है। ऐसा इसलिए की Linux open-source OS है जबकि Windows के लिए hosting company को अलग से पैसा लगता है जो वो आपके प्लान मे ही चार्ज करती है।

Unlimited Plan

Hosting companies कई सारे प्लान provide कराती है जिसमे से मैं suggest करुंगा की आप Unlimited Hosting प्लान खरीदे। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर भविष्य मे aapka blog बढ़िया perform करता है तो कोई दिक्कत न आए?

Free Hosting न ले

बहुत सारी companies फ्री hosting देती है लेकिन आपको इन बहकावे से दूर रहना चाहिए क्योंकि इन hosting providers का कोई भरोसा नहीं की ये कब आपकी hosting बंद कर दे। ऐसा भी हो सकता है की ये आपकी साइट को limited resources देती हो और बाद मे आपको आपका plan upgrade करने को कहे। इसीलिए जितना हो सकते paid hosting ही buy करें।

Indian Hosting vs USA/other

USA server वाली hosting थोड़ी सस्ती होती है जबकि indian server hosting थोड़ी costly होती है। मैं reccomend करुंगा की आप जिस country से है उसी country की hosting ले ताकि जल्दी से serve हो।

Hosting कहा से खरीदे?

अगर आप Google पर केवल Hosting लिखकर सर्च करे तो आपको वहा Ads का भंडार मिलेगा। लेकिन आपको थोड़ी चुनिन्दा companies के बारे मे बताता हु जो लंबे समय से इस field मे है और बढ़िया hosting plan provides करती है।

Best WordPress Hosting Providers

1. Paidboom

Paidboom उन best cheap web hosting providers में से एक है जो unlimited storage and bandwidth पर focus नहीं करता है बल्कि फास्ट speed पर फोकस करता है। इसी वजह से इसे हमने अपनी इस लिस्ट में टॉप पर रखा है।

एक बार Facebook पर हमने Paidboom से पूछा की वे ज्यादा storage provide क्यो नहीं कराते है जबकि बाकी web hosting provider इसी price पर ज्यादा होस्टिंग provide कराते है। तब Paidboom ने जवाब दिया की वे सिर्फ unlimited storage and bandwidth ना प्रोवाइड करवाकर ज्यादा बेहतर होस्टिंग स्पीड पर ध्यान देते है। एक ईमेल में उन्होने एक report जारी की जिसमें उन्होने बताया की अंतिम 7 महीनो में उन्होने एक भी downtime नहीं दिया है।

? Read our Paidboom Review

Paidboom Hosting Discount Coupon - 30% discount on Paidboom hosting

Activate Best Offer

2. MilesWeb

MilesWeb एक beginner blogger के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है। MilesWeb one of the best cheap web hosting provider with free domain name in India है जो मात्र 40 रुपए में आपको web hosting provide करता है। साथ ही ये 24*7 support भी प्रोवाइड करता है। साथ ही इसके hosting packdge LiteSpeed technology के साथ आते है जो काफी फास्ट सर्वर है।

MilesWeb Rs40 Web Hosting

इसके साथ ही आप अगर Swift या Turbo होस्टिंग प्लान purchase करते है तो आपको Free domain name मिलेगा। साथ ही आपको हर प्लान मे Free SSL, unlimited bandwidth, cPanel, free website builder इत्यादि मिलेगा।

MilesWeb Hosting Plan

Activate Best Offer

3. HostGator

HostGator सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली companies मे से एक है। ये 8 million से भी ज्यादा website को host किए हुये है। actualpost.com भी HostGator पर ही hosted है और हमे आज तक कोई बड़ी समस्या नहीं हुई है। यह 24*7 घंटे काफी बढ़िया support & 99.9% uptime देती है। इसका सबसे सस्ता प्लान Single domain Hatchling Plan है जो Rs. 222/month से शुरू होता है। लेकिन आप हमारे discount coupon से discount ले सकते है।

Blog ke Best Hosting Kaise Kharide बढ़िया होस्टिंग कैसे खरीदे best blog Hosting - HostGator - best blog Hosting

4. Bluehost

Bluehost WordPress द्वारा recommended web hosting company है। यह सबसे पुरानी and best WordPress hosting companies मे से एक है। यह best 24*7 support और 99.9% uptime देती है। इसका सबसे starting प्लान Single domain Rs. 259/month का है। अगर आप शुरुआत करना चाहते है तो Bluehost से करे।

Blog ke Best Hosting Kaise Kharide बढ़िया होस्टिंग कैसे खरीदे | Bluehost - best blog Hosting

पेमेंट करते समय ध्यान रखे की समय-समय पर companies discount offer चलाती है तो आप पेमेंट करने से पहले ये देख ले।

अगर आपके मन मे Best Hosting Kaise Kharideसे related कोई सवाल हो तो comment मे  पूछ सकते है। Comment मे आप बता सकते है की हमारा ये आर्टिक्ल  Best Hosting Kaise Kharide आपको कैसा लगा।

YOU MAY LIKE

23 Comments

  1. आप ही बताए कि bluehost ले या HostGator.
    बाकी वेबसाइट वे ज्यादा फोकस bluehost पे किया है।

  2. जी हाँ, आप bluehost को choose कर सकते है। लगभग हर होस्टिंग एडवाइस देने वाली वेबसाइट आपको bluehost को recommend करेगी। तो आप bluehost को try करे।
    वैसे दोनों बेहतर है लेकिन आपकी मर्जी। अगर आपको होस्टिंग पसंद नही आती है तक आप बाद में hosting बदल भी सकते है।

  3. Mene abhi koi or hosting le rakhi hai but vo itni achchi nahi lagi mujhe. To kya me hosting change kar sakta hu?

  4. Agar me Godaddy se hosting kharidu to kya vo badhiya performance degi kya?

  5. Bilkul degi, lekin unme resource limited hote hai e.g. Disk, bandwidth etc.

  6. Lekin mera domain Godaddy se kharida hai or mera blog ek free hosting pe hai. To kya me Domain ko Godaddy se bluehost pe connect kar sakta hu?

  7. Bilkul, aap Godaddy se kisi bhi hosting service provider ke saath connect kar sakte hai.

  8. Agar aap shuruaat kar rahe hai to sabse sasta wala plan le sakte hai kyoki shuruaat me hamari site pe jyada traffic nahi hota hai. Agar baad me jarurat padgi to aap upgrade karva sakte hai.

  9. Sir koi badhiya hosting bhi batao

  10. Sir. Free ke hosting ko kat select kare agar aap apni site ke liye serious hai.
    Main jald hi aesi free hoating ki list banakar publish karunga. Iske liye aap hamare blog ko email ya push notification ke jariye subscribe kar sakte hai.

  11. Bhai Chep Me Or trusted Company konsi hai Hosting k liye or jo Down Na Ho esi..

  12. Sir , main blue host pe basic plan 3.95 dollar pe kharid ta hu ….to kya main monthly k hisab se pay kr sakta hu….main chahta hu monthly 3.5dollar pay karu…kese pay karu process kya hai….

Comments are closed.