Aadhaar Card: UIDAI ने दी बड़ी राहत… अब इस तारीख तक फ्री में कर सकेंगे Aadhaar अपडेट

Aadhaar Card:- साल का आखिरी महीना चल रहा है और दिसंबर 2023 के ही जरूरी कामों को पूरा करने की डेडलाइन भी है. इसमें बैंक लॉकर एग्रीमेंट से लेकर अपडेटेड ITR सब्मिट करने जैसा काम शामिल है. जिन्हें 31 दिसंबर तक पूरा किया जा सकता है लेकिन हम आपको एक और जरूरी काम के बारे में बता रहे हैं जिसकी डेडलाइन कल खत्म होने वाली थी. जी हां फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा कल यानी 14 दिसंबर को समाप्त हो रही थी. लेकिन UIDAI ने आधार यूजर्स को राहत देते हुए इसे 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

Redmi 13R 5G 5

फ्री में आधार अपडेट करने की नई डेडलाइन

आधार कार्ड धारकों को मंगलवार शाम बड़ी राहत मिली यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फ्री में आधार को अपडेट करने की डेडलाइन एक बार फिर से बढ़ा दी है. अब इस काम को अगले साल 14 मार्च 2024 तक फ्री ऑफ कॉस्ट कर सकते हैं. UIDAI ने फ्री आधार अपडेट के लिए 14 दिसंबर 2023 की लास्ट डेट तय की गई थी. जो गुरुवार को खत्म होने वाली थी लेकिन और मौके पर प्राधिकरण ने एक बड़ा फैसला लिया है.

10 साल पुराना है आधार तो कर ले अपडेट

गौरतलब है कि सरकार ने सभी आधार कार्ड यूजर्स को कहा है कि अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कर लेना चाहिए. हालांकि इसे अनिवार्य काम की श्रेणी में नहीं रखा गया है. यूआईडीएआई ने भी कहा है कि आप Myaadhaar पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको जानकारी से संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.

इसके अलावा आप ऑफलाइन भी इसी काम को कर सकते हैं. हालांकि अगर कोई यूजर ऑनलाइन के बजाय आधार सेंटर जाकर ऑफलाइन आधार को अपडेट करता है तो उसे ₹25 का शुल्क भरना होता है.

फ्री आधार अपडेट का ये है ऑनलाइन प्रक्रिया

वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.

होमपेज खुलने पर आपको डाक्यूमेंट्स अपडेट ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दे इसके बाद आपको What To Submit सेक्शन में क्लिक करना होगा. इसमें सारे डाक्यूमेंट्स का ब्योरा आ जाएगा जिन्हें सब्मिट किया जा सकता है अब क्लिक टू सब्मिट पर जाएं. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक कर दें. 

इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक बंद टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा. इसे निश्चित स्थान पर डालकर लॉगिन करें और अपडेट की प्रक्रिया शुरू कर दे. नए पेज पर ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करना होगा, ऐसा करने पर यूजर्स की डिटेल दिखेगी. आधार यूजर्स को अपनी डिटेल वेरिफाई करना होगा, सही होने पर दिए गए हाइपरलिंक पर क्लिक करें.

अब ड्रॉ पडाउन लिस्ट से पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को सेलेक्ट करना होगा. एड्रेस प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपडेटेड जानकारी से संबंधित डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. आधार अपडेट स्वीकार होने पर एक 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जेनरेट हो जाएगा क्यों है आधार अपडेट करने की जरूरत.

गौरतलब है कि आधार कार्ड भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. जिसके बिना कई सरकारी और प्राइवेट काम पूरे नहीं हो सकते हैं वहीं अगर आधार कार्ड में कोई पुरानी जानकारी है और उसे अपडेट नहीं किया गया है तो भी आपका काम अटक सकता है. इसके साथ ही आधार को नवीनतम जानकारी के साथ अपडेट नहीं करने पर धोखाधड़ी की भी आशंका बढ़ सकती है. इसी को मध्य नजर रखते हुए केंद्र सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा है.