Aadhaar Enrolment: ऐसे चुटकियों में बनेगा आपका आधार कार्ड, बस घर बैठे अपनाएं ये खास तरीका!
Aadhaar Enrolment:- देश में सरकारी दस्तावेज के दौर पर पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड और आधार कार्ड है. जिनमें से अभी आधार कार्ड को हर काम में प्रयोग किया जाता है जिससे सरकारी स्कीम का लाभ लेने हो फिर बैंक में खाता खुलता यहां तक की बच्चों का एडमिशन तक में आधार कार्ड को प्रयोग किया जाने लगा है. अब क्योंकि इससे काफी सहूलियत होती है. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो आप यहां पर जरूरी जानकारी जानकर कैसे आधार कार्ड में एनरोलमेंट कर सकते हैं. जिससे आपको आधार सेंटर जाकर लाइन लगाने की कोई भी आवश्यकता नहीं होगी.
दरअसल हम आपको बता दें कि आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करती है. जो एनरोलमेंट होने पर और कागज सत्यापन हो जाने पर 12 अंकों की पहचान संख्या दी जाती है. जिसमें भारत सरकार आधार कार्ड को एनरोलमेंट करते समय बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगर आईरिस स्कैन व्यक्ति के पता को जोड़कर एक यूनिट नंबर दिया जाता है.
आधार कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आप लिंक https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html पर जाएं.
यहां पर अपॉइंटमेंट बुक करें’ पर क्लिक करें। जिससे यहां पर काफी बड़ा एप्लिकेशन खुल जाएगा.
अब सिटी लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें. अपने शहर का नाम चुने और आगे पढ़े. इसके बाद में’Proceed to Book Appointment’ पर जाए. अब नए एनरोलमेंट पर क्लिक करें और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ओटीपी को वेरीफाई कर ले.
यहां पर मांगी गई डिटेल्स को फुल करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें. अब यहां पर अपॉइंटमेंट तारीख और समय चुने और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे.
हालांकि जानकारी के लिए हम आप सभी को बता दे की UIDIA के द्वारा मांगे गए दस्तावेज तैयार करना होगा. जिसमें बता दे की पहचान के प्रमाण दस्तावेज के रूप में पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन, पीडीएस फोटो कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस को लगा सकते हैं इन दस्तावेज की आपकी और पते की सही जानकारी होनी चाहिए इसमें मैच कर जाएं.