Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy Explained: क्यो हुई लड़ाई, पढ़ें पूरी खबर

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy चल रही है। कुछ लोग सदीप माहेश्वरी की तरफ से विवेक बिंद्रा को स्कैम बोल कर कमेंट कर रहे हैं तो कुछ विवेक बिंद्रा को सपोर्ट कर रहे हैं।
इसी बीच सवाल ये आता है कि आखिर ये Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy है क्या और किस वजह से सोशल मीडिया पर Sandeep Maheshwari Vivek Bindra fight चल रही है?

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy Explained

कुछ दिनों पहले संदीप माहेश्वरी ने 11 Dec 2023 को अपने शो का एक वीडियो “BIG SCAM EXPOSED” को YouTube पर पोस्ट किया था जिसका एक छात्र उन्हें एक बिजनेस कोर्स के घोटाले के बारे में बता रहा था। मुझे दिखाओ किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया लेकिन बातो ही बातों में इशारा किया गया कि यह घोटाला बहुत बड़े स्तर पर चल रहा है और इसे करने वाले व्यक्ति के यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं।

इस वीडियो में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया था और किसी भी व्यक्ति के बारे में मुझे खुलकर बताया नहीं गया था। लेकिन इस वीडियो के बाद विवेक बिंद्रा की टीम ने संदीप माहेश्वरी के घर पर आना जाना शुरू कर दिया। इसके बाद से संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट पर विवेक बिंद्रा के बारे में खुलकर लिखा जिसके बाद से “Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy” शुरू हो गई है। आप इस संदीप माहेश्वरी के इस पोस्ट को यहाँ पढ़ सकते है जिसका हिन्दी में अनुवाद नीचे बताया गया है।

Sandeep Maheshwari's Community Post for Vivek Bindra on Sandeep Maheshwari Vivek  vs Bindra Controversy
Sandeep Maheshwari’s Community Post for Vivek Bindra on Sandeep Maheshwari Vivek vs Bindra Controversy

मेरे प्यारे विवेक, एक तरफ से आप ने मेरी टीम को कानूनी कार्रवाई की धौंस दी (अभी मैंने आप की कॉल रिकॉर्डिंग सुनी) और दूसरी तरफ से आपने मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा। वो भी एक बार नहीं… बार-बार… क्या आपको सच में लगता है कि मैं आप की धमकियों से डरता हूं? डरता वो है जो कुछ गलत करता है। मैं अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि सबके फायदे के लिए काम करता हूं… और मरते दम तक करता रहूंगा… आप जैसे लाखों लोग मिल कर भी मुझे नहीं रोक सकते। और मुझे अकेला समझने की गलती मत करना… पूरी यूट्यूब कम्युनिटी मेरे साथ है। सारे यूट्यूबर्स (छोटे से छोटे और बड़े से बड़े) अब आप खुल कर एक्सपोज़ करेंगे। आप का नाम लेकर “बड़ा बिजनेस” के बारे में खुल कर बात करेंगे (इसको बोलने की आजादी कहते हैं)। किस किस को धमाका कर उनका वीडियो डिलीट करवाओगे? एक डिलीट होगा. हज़ार वीडियो और बनेंगे. पब्लिक से कोई नहीं जीत सकता… फिर चाहे वो कोई सीएम हो या पीएम ही क्यों ना हो… तुम तो चीज ही क्या हो… अब यह Public vs Vivek Bindra है।

Sandeep Maheshwari

कुछ लोगो ने बताया कि जिन लोगो ने यूट्यूब पर विवेक बिंद्रा के बारे में कहा था उन्हें कानूनी नोटिस भी दिया गया है। लेकिन इसके बारे में हमारे पास कोई इतना सबूत नहीं है।

Dr Vivek Bindra कौन है और ये विवादो में कैसे फसे?

डॉ. विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस के सीईओ और संस्थापक हैं। ये यूट्यूब पर मोटिवेशनल और बिजनेस से संबंधित वीडियो को पोस्ट करते हैं। इसके साथ ही ये बड़ा बिजनेस नाम से पेड सेमिनार करते हैं जहां वे लोगो को बिजनेस के बारे में सिखाते हैं। हां सेमिनार में जाने के लिए आपको हजारों में फीस देनी होती है। यहीं से सारा विवाद शुरू हुआ जिस्म कहा गया कि ये बिजनेस को सिखाने के लिए कोर्स बेचते हैं लेकिन असलियत में बिजनेस सिखाने की बजाये उनके कूस को आगे बेचकर कमिशन कमाने को सिखाते हैं।

संदीप माहेश्वरी के वीडियो में जो व्यक्ति आया था उसने इस बात को बताया और बताया कि उसने अपने हजारों रुपये की लालच दी लेकिन बिजनेस के नाम पर कुछ भी नहीं बताया गया।

Vivek Bindra ने दिया Sandeep Maheshwari का जवाब दिया

संदीप माहेश्वरी के “बिग स्कैम एक्सपोज़्ड” वीडियो के बाद विवेक बिंद्रा ने अपने कम्युनिटी पोस्ट पर संदीप माहेश्वरी के इस वीडियो का जवाब दिया। इसमे विवेक बिंद्रा के कहा की ये वीडियो उनके और उनके बिजनेस “बड़ा बिजनेस” के बारे में है। अन्होन संदीप माहेश्वरी को कहा कि वे इसपे विवाद पर खुली चर्चा करके समाधान करें।

उन्हें कहा कि वे संदीप माहेश्वरी के शो पर जब आए थे तब उन्होन सभी सवालो के जवाबों को खुल के जवाब दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को इसके बारे में कोई सवाल हो तो दोबारा शो पर आकर आमने-सामने बात करेंगे।

विवेक बिंद्रा ने कहा कि उनकी टीम उनसे बात करने के लिए उनकी घर गई थी। इसके साथ ही संदीप माहेश्वरी से वे बात करना चाहते थे लेकिन उनके नंबर को संदीप माहेश्वरी ने ब्लॉक कर रखा है। विवेक बिंद्रा ने यह भी कहा कि वे उन लोगो को लीगल नोटिस भेज रहे हैं जिनके बिना किसी ने उन्हें जानने के लिए अनपार वीडियो बना दिया है।

विवेक बिंद्रा ने यूट्यूब पर लाइव आकर संदीप माहेश्वरी को जवाब दिया

संदीप माहेश्वरी बनाम विवेक बिंद्रा विवाद सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है जिसमें विवेक बिंद्रा को नुक्सान हो रहा है। इसके बाद विवेक बिंद्रा ने 18 दिसंबर 2023 को शाम 7.30 बजे यूट्यूब पर लाइव आए और संदीप माहेश्वरी द्वारा उनके बिजनेस को स्कैम कहने के खिलाफ बोला।

विवेक बिंद्रा ने लाइव में कहा कि उनका बिजनेस एकदम पारदर्शी है और उनके खिलाफ ऐसा ही नहीं 10 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड है। उनके पास गुणवत्ता नियंत्रण के लिए टीम है जो हर बिक्री पर वीडियो कॉल करके यह सुनिश्चित करती है कि किसी ने गुमराह करके बिक्री नहीं की है। हलाकि इसके बारे में हमारे पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है। विवेक बिंद्रा का यह पूरा लाइव वीडियो है जिसे आप यहां से देख सकते हैं।

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy पर लोगो के जवाब

संदीप माहेश्वरी के वीडियो के पोस्ट करने के बाद लोगो ने जमाकर विवेक बिंद्रा के बारे में सोशल मीडिया पर अपनी राय दी। कुछ लोगो ने संदीप माहेश्वरी के सपोर्ट में अपनी राय दी तो वही कुछ लोगो ने इसे विवेक बिनरा की टीम का फेलियर बताया। इसके बारे में मुझे यूट्यूब पर कुछ लोगो ने वीडियो बना कर अपलोड किया है, इन्हें आप अलग से देख सकते हैं।

https://twitter.com/i/status/1735553338064978401

संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच ये विवाद विवेक बिंद्रा की प्रतिष्ठा और उनके बिजनेस पर काफी नकारात्मक प्रभाव डालने वाला है। संदीप माहेश्वरी का कहना है कि कुछ लोग यूट्यूब पर पेड कोर्सेज के बीच बहुत पैसा कमा रहे हैं, जबकी असल में अन पेड कोर्सेज में कुछ खास नहीं होता है।

वही दूसरा या कुछ एक्सपर्ट का भी मनाना है कि आजकल ऑनलाइन कोर्स बेचकर लोग करोडो रुपए कमा रहे हैं लेकिन उन कोर्स की वैल्यू ही नहीं है।