TVS XL 100: जल्द इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है TVS XL 100, एक बार चार्ज में जाएगी दिल्ली से हरिद्वार नई दिल्ली

TVS XL 100: TVS मोटर कंपनी के वाहनों को भारतीय बाज़ार में काफ़ी तारीफ मिलती है। यही कारण है कि अब TVS इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने पर भी काफ़ी ध्यान दे रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जिसे TVS Electric XL Heavy Duty के नाम से पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की तरफ से साल 2024 के पिछले महीने में Launch कर सकती है। हालांकि, अभी इस बारे में Company की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

TVS XL 100

मिल सकते हैं कई नए Features

फिलहाल, कंपनी के सूत्रों के अनुसार TVS अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अलग प्लेटफार्म पर Design कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते है। आपको इसमें एक Powerful बैटरी पैक भी दिया जा सकता है। वैसे कुछ नए और आधुनिक फीचर्स की बात करें तों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपके ब्लूटूथ, वाई-फाई, Fast Charging Option, मोबाइल कनेक्टिविटी, Time Clock, साइड स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और रीडिंग मोड जैसे सभी अन्य Features भी मिल सकते है।

एक बार फुल चार्ज होने पर देगी लगभग 100 किलोमीटर की Range

TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (XL Heavy Duty) में आपको 3 kwh का एक Battery पैक मिल सकता है। यह बैट्री पैक लगभग 4.50 से 5.30 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। एक बार फुल चार्ज होने में TVS की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 90-100 किलोमीटर की रेंज दें सकती है। वहीं, इस स्कूटर की कीमत भी काफी कम रह सकती हैं। यदि इसकी कीमत कम होगी तो मिडिल क्लास Family के लोग भी बड़ी आसानी से इस स्कूटर को खरीद पाएंगे। यानी कि टीवीएस मोटर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 80,000 से लेकर के 95,000 रुपए के बीच की एक्स शोरूम कीमत पर Market में उतारा जा सकता है।