Mahindra Marshal: जल्द वापिस करने की तैयारी में Mahindra की ये धाकड़ गाड़ी, फिर से होगा पुराना रुतबा

Mahindra Marshal, नई दिल्ली: आज वक़्त बदल चुका है, नई नई गाड़ियां बाजार में आ चुकी है। हर कंपनी अपनी गाड़ी में शानदार और Technology देने का प्रयास कर रही है। मगर 1990 के दशक से लेकर 2000 के बीच महिंद्रा मोटर कंपनी की Mahindra Marshal नाम की गाड़ी भारतीय सड़कों पर काफी फर्राटे भरती नजर आती थी। पर समय के साथ इसके मॉडल में Change न होने से इसे बंद कर दिया गया था। फिलहाल इसको लेकर के एक बड़ी Update सामने आ रही है।

Mahindra Marshal

ओल्ड जनरेशन एसयूवी का आएगा नया अवतार

दरअसल, कंपनी के सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि महिंद्रा अपने एक ओल्ड जनरेशन एसयूवी पर काम कर रहा है। इस ओल्ड जनरेशन एसयूवी को Company एक नए अवतार के साथ पेश कर सकती है। फिलहाल इस एसयूवी को Mahindra Marshal के नाम से ही बाजार में पेश किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस नए मॉडल Mahindra Marshal मैं आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते है। नए मॉडल में आपको एकदम दमदार इंजन देखने को मिल सकता है वहीं इसमें आपको सभी आधुनिक Features भी दिए जाएंगे।

10 वेरिएंट में किया जाएगा पेश

हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, मगर कहा जा रहा है कि शीघ्र ही कंपनी इस बारे में नया ऐलान कर सकती है। महिंद्रा मोटर कंपनी के इस नए 7 सीटर डीजल इंजन वाली SUV में आपको 1998 cc का इंजन Power दिया जा सकता है जो मात्र Manual ट्रांसमिशन में आ सकता है। खबरें आ रही है कि इसका Design काफी हद तक कंपनी की मौजूदा स्कॉर्पियो से Motivated हो सकता है।

इसमें आपको 60 लीटर का फ्यूल Tank देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि इसे कुल 10 वेरिएंट में Launch किया जाएगा। इसमें आपको आठ कलर Options देखने को मिलेंगे। यदि इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 9 लाख रुपए से शुरू होगी।