SBI Special Scheme: एसबीआई बंद कर रही है, ये खास स्कीम, सिर्फ 400 दिनों पर मिल रहा 7.6 फीसदी ब्याज
SBI Special Scheme:- एसबीआई अपनी एक स्कीम को बंद करने वाला है। इस खास स्कीम का नाम अमृत कलश है, जिसको एफडी डिपॉजिट के रूप में पेश किया गया था। इस स्कीम को बंद करने की आखिरी तारीख को काफी बार एक्सटेंड भी किया जा चुका है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक ये 400 दिनों की एफडी स्कीम पर ग्राहतों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज और बुजुर्गों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
अमृत कलश स्कीम जानकारी के लिए बता दें इस स्कीम में निवेश करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है। एसबीआई की 400 दिनों वाली स्कीम में निवेशकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है जो कि 12 अप्रैल 2023 से लागू है। जबकि बुजुर्गों को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।ये स्कीम का लाभ उठाने के लिए SBI की शाखा में जाना होगा या फिर YONO चैनलों से भी निवेश किया जा सकता है, और एसबीआई स्पेशल FD स्कीम में समय से पहले पैसा जमा और निकालने पर लोन की भी सुविधा भी देता है।
एसबीआई की फिक्स डिपॉजिट ब्याज दरेंएसबीआई बैंक साधारण नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की रकम पर 3 फीसदी से 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। सीनियर सिटीजंस को दी जाने वाली ब्याज दरें 3.50 फीसदी और 7.50 फीसदी के बीच में है। ब्याज का भुगतान और क्या है सुविधा इस स्पेशल एफडी पर ब्याज का पेमेंट मैच्योरिटी पर किया जाता है। ब्याज टीडीएस को कमकर, ग्राहकों के खाते में जमा किया जाएगा।
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, प्रीमैच्योर होने पर ब्याज ,बैंक के पास जमा राशि की अवधि के लिए जमा के समय लागू दर से 0.50 फीसदी से 1 फीसदी कम या फिर अनुमानित दर से 0.50 फीसदी या 1 फीसदी कम ब्याज मिलता है।