Paytm के लाखों यूजर्स को लगेगा अब झटका, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला!
नई दिल्ली Paytm App News: पेटीएम एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम हैं। देश में पेटीएम ऐप के लाखों यूजर्स हैं। इसका उपयोग रिचार्ज करवाने और बिल का पेमेंट करना हो तो लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं यूजर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पर्सानल लोन देने का प्लान किया था। अब कंपनी ने इसमें बदलाव करने का भी फैसला किया है। कंपनी की ओर से इसको लेकर बयान भी जारी कर दिया है।
Paytm काफी बदलाव करेगा
पेटीएम अब पे लेटर में काफी बदलाव करेगा। पेटीएम पोस्टपेड की ओर से इसकी शुरुआत की थी। अब कंपनी ने छोटेलोन देने से बचेगी। यानि कि पूरा फोकस बड़ी राशि वाले लोन पर किया जाएगा। इस समय बड़ी राशि के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन भी दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है, कि हमारे पोस्टपेड प्रोडक्ट में लोन भी शामिल था, इस समय हम 50 हजार रुपय से कम का लोन ही दिया जाता था। अब हम इसकी मात्रा को कम करने जा रहे हैं और पूरा फोकस बड़ी राशि वाले पर्सनल लोन पर ही रहेगा। हम यूजर्स को ध्यान रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है। हाल ही में इन चार चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
लोन लेने की तैयारी कर रहे है
रिपोर्ट के मुताबिक करीह 70 फीसदी पोस्टपेड लोन 50 हजार रुपये की कीमत से ही नीचे होता है। ये फैसला ऐसे समय में आया है कि जब आरबीआई ने बैंक और एनबीएफसी को अनरेश बिजनेस की स्पीज को कम करने को कहा है। पेटीएम ने इसके लिए हीरो फिनक्रॉप, आदित्या बिरला कैपिटल, प्रिमल फाइनेंस और क्लिफ्स कैपिटल के साथ में मिलकर काम कर रहा था। ऐसे में यदि आप भी लोन लेने की तैयारी कर रहे थे तो आपको बड़ी राशि पर ही ज्यादा ध्यान देना होगा। इससे पहले लोग लोन लेने के बाद बिल का भी पेमेंट करते थे। इसमें ज्यादा राशि का बिजली बिल भी एक बड़ा कारण बन जाता था। बहराल अब इसमें बदलाव होने जा रहा है।