लूडो किंग डाउनलोड कैसे करें: Ludo King App Download
लूडो किंग एक बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन गेम है. आप अपने मोबाइल पर लूडो किंग डाउनलोड करके इसे जब चाहे, जहाँ चाहे खेल सकते हैं. Ludo King App आप अपने मोबाइल से ही प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. वर्तमान में यह गेम इतना अधिक लोकप्रिय हो गया है, कि आप अधिकतर लोगों के मोबाइल में इसे पाएंगे. पर अगर आपने अभी तक इस गेम को डाउनलोड नहीं किया है, तो आप आज इस आर्टिकल में लूडो किंग डाउनलोड कैसे करें इसी बारे में जानेंगे.

लूडो किंग को लोग अपने मनोरंजन के लिए अपने दोस्तों के साथ, फैमिली के साथ, सफ़र में, फ्री समय में खेलना पसंद करते हैं. और इसे खेलना बहुत ही आसान है, बस इसके लिए आपको अपने मोबाइल में लूडो किंग ऐप डाउनलोड करना होगा. एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद आप जब चाहे इसे अपने मोबाइल पर ही खेल सकते हैं.
लूडो किंग क्या है?

लूडो किंग एक गेम ऐप है, जिसे आप अपने एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इस गेम को आप अपने मोबाइल पर ही सिंगल मोड और मल्टीप्लेयर मोड में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खेल सकते हैं. लूडो किंग सबसे अधिक खेला जाने वाला एक लोकप्रिय गेम है, जिसे अब तक लाखों-करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
प्ले स्टोर पर आपको लूडो किंग नाम से बहुत से ऐप मिल जायेंगे पर उनमें से बेस्ट कौन सा है और उसे कैसे डाउनलोड करना है, आइये अब आगे इसके बारे में जानते हैं:
लूडो किंग डाउनलोड कैसे करें?
Ludo King App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में Ludo King लिखकर सर्च करें.

- अब दी गई Install बटन पर क्लिक करके लूडो किंग को इनस्टॉल कर लें.
- कुछ ही मिनटों में Ludo King APP आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगा.
- अब आप इसे ओपन करके इस गेम को खेल सकते हैं.
आप चाहें तो नीचे हमारे द्वारा दी गई Ludo King Download बटन पर क्लिक करके भी डायरेक्ट यहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप हमारे द्वारा दी गई डाउनलोड लिंक से लूडो किंग डाउनलोड किया है, तो यह आपके मोबाइल में File Manager में जाकर डाउनलोड होगी. इसे ओपन करके इनस्टॉल करने के लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करिए:
YOU MAY READ: जिओ टीवी डाउनलोड करें Jio TV Download 2022 (Free Live TV)
Ludo King APK Download
अगर आपको ऊपर बताए अनुसार Ludo King Download करने में समस्या आ रही है तो आप नीचे दिये गए लूडो किंग एप डाउनलोड लिंक से भी इसे डाउनलोड कर सकते है। Ludo King APK Download करने के बाद इसे नॉर्मल तरीके से अपने फोन में install करें।
लूडो किंग कैसे इनस्टॉल करें
- अगर आपने ऊपर दी गई डाउनलोड लिंक से Ludo King डाउनलोड कर लिया है, तो इसे अपने मोबाइल में ओपन करने के लिए आपको इसे ओपन करना है.
- इसे इनस्टॉल करने से पहले आपको अपने मोबाइल में Setting पर जाकर Security सेक्शन से Unknown Sources को Enable यानि सक्षम करना है अथवा अगर यह ऑप्शन ऑफ है तो आपको इसे ऑन कर देना है.
- इसके बाद अब आप Ludo King को अपने एंड्राइड फ़ोन में इंस्टाल कर खोल कर खेल सकते हैं.
लूडो किंग कैसे खेलें
लूडो किंग को आप दो तरह से खेल सकते हैं, पहला तरीका ऑनलाइन मोड और दूसरा तरीका ऑफलाइन मोड. इस गेम को दो प्लेयर्स से लेकर 6 प्लेयर्स तक खेल सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन Ludo King गेम खेलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके मोबाइल में Ludo King App और इंटरनेट होना जरुरी है, तभी आप इसे खेल सकते हैं.
Ludo King ऑनलाइन कैसे खेलें?
लूडो किंग गेम को ऑनलाइन अपने फ्रेंड्स अथवा रिलेटिव्स के साथ खेलने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करते जाइए:
स्टेप 1: सबसे पहले लूडो किंग ऐप ओपन कर लें.
स्टेप 2: अब इसे खेलने के लिए सबसे पहले इस पर आपको Facebook, Google या Guest Account से Log-in करके अपना अकाउंट बनाना होगा.

स्टेप 3: Log-in कर लेने के बाद आपको इसके होम पेज पर लूडो किंग गेम खेलने के लिए 4 ऑप्शन दिखेंगे.
स्टेप 4: इसके बाद आपको उसमें Play Online का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें.

स्टेप 5: अब आपको Game Select करना है, जिसके लिए आप Classic, Popular अथवा Mask Mode, इनमें से जिस मोड में गेम खेलना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर लें.

स्टेप 6: इसके बाद कलर और प्लेयर सिलेक्ट करें और नीचे प्ले बटन पर क्लिक कर दें. आपका गेम स्टार्ट हो जाएगा.
YOU MAY READ: जीबी व्हाट्सएप (2023) GB WhatsApp Download
Ludo King ऑफलाइन कैसे खेलें?
.लूडो किंग को ऑफलाइन भी खेल सकते हैं, इसके लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:
- लूडो किंग को ऑफलाइन खेलने के लिए आपको Ludo King App के होमपेज पर आपको Pass N Play का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

- अब अपनी प्राथमिकताओं का चयन करें और खेलने के लिए प्लेयर्स की संख्या चुनें.
- इसके बाद Next पर क्लिक करके प्लेयर्स के नाम पर टैप करें और प्ले की बटन पर क्लिक कर दें.
- अब ऑफलाइन आपका गेम शुरू हो जाएगा.
सारांश
अब आप भी अभी लूडो किंग डाउनलोड करें और अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ इस गेम का मजा लें, क्योंकि आज मैंने आपको लूडो किंग डाउनलोड कैसे करते हैं से लेकर इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे खेलते हैं इसकी पूरी जानकारी डिटेल में स्टेप बाय स्टेप बहुत आसान तरीके से समझाई है.
FAQ’s
क्या लूडो किंग को ऑफलाइन बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं?
जी हाँ, आप लूडो किंग को बिना इंटरनेट के ऑफलाइन भी खेल सकते हैं. इसकी प्रक्रिया मैंने आपको ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताई है.
Ludo King अधिकतम कितने प्लेयआपको र्स के साथ खेल सकते हैं?
इसे आप अधिकतम 6 प्लेयर्स के साथ खेल सकते हैं.
लूडो किंग को फ्रेंड्स के साथ कैसे खेलें?
इसके लिए आपको लूडो किंग ऐप के होमपेज पर Play With Friends का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. अब आपको एक Room Create करना होगा, जिसमें आपको एक Room Code मिलेगा जिसे आप अधिकतम 3 लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिनके साथ आप गेम खेलना चाहते हैं. जैसे ही आपके फ्रेंड्स वो अपने मोबाइल में लूडो किंग ऐप को ओपन करके वो रूम कोड इंटर करेंगे वो आपके साथ ऐड हो जायेंगे और फिर आप अपने फ्रेंड्स के साथ इसे खेल सकते हैं.
Mere phone me Ludo king app update ni ho raha hai kaise karu?
Iske piche koi technical issue ho sakta hai ya stoage kami ki karan esa ho sakta hai.