Tesla कर सकता है भारत में एंट्री, Gujarat में हो सकता है First Tesla Manufacturing Plant

इलेक्ट्रिक कार की दिग्गज कंपनी Tesla बहुत जल्दी ही भारत में धमाकेदार एंट्री ले सकती है। मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार Tesla जल्दी ही भारत में अपना First Tesla Manufacturing Plant गुजरात में खोल सकता है। मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार अगले साल होने वाले Vibrant Gujrat Summit में Tesla भारत में अपनी पहले Manufacturing Plant के बारें में बता सकता है।

Elon Musk Tesla

Highlights

  • Tesla अपनी पहली यूनिट जल्द ही भारत में शुरू कर सकता है। गुजरात में होगी भारत की पहली Tesla EV Manufacturing Plant.
  • इलेक्ट्रिक कार निर्माण की पहली इकाई को गुजरात में खोलने के लिए हो रही चर्चा, इसके आखिरी पड़ाव तक पहुंच चुकी है।
  • अगले महीने गुजरात में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट में टेस्ला अपने पहले ईवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बारे में बता सकता है।

टेस्ला एक अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जो अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए प्रसिद्ध है। अब ये जल्द ही भारत में अपना पहला ईवी कार निर्माण के लिए ईवी विनिर्माण योजना गुजरात में खोल सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और भारत सरकार के बीच बात चल रही थी जो अब आखिरी पड़ाव पर है।

अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने गुजरात में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट में टेस्ला अपने पहले विनिर्माण इकाई के बारे में घोषणा कर सकता है।

गुजरात में होगा टेस्ला का पहले ईवी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

टेस्ला का पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात में होगा। गुजरात टेस्ला विनिर्माण इकाई के लिए सबसे रणनीतिक स्थान है क्योंकि गुजरात की पुलिस सबसे अच्छी मानी जाती है। इसके साथ ही गुजरात के कांडला-मुंद्रा बंदरगाह भी गुजरात में मौजूद है जहां से टेस्ला अपनी कारों और पार्ट्स को आसानी से निर्यात भी कर सकता है।

गुजरात में पहले से ही मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग इकाई मौजुद है और गुजरात सरकार की ईएसआई फैक्ट्रियों को अपने यहां बनाने के लिए बढ़िया नीतियां बना रखी हैं।

Vibrant Gujarat Summit

वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत 2003 में हुई थी जो बिजनेस नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए, गुजरात के विकास के लिए, बिजनेस पार्टनरशिप को बेहतर बनाने के लिए आयोजित किया जाता है।

इसबार 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन 10 से 12 जनवरी, 2024 को गांधीनगर, गुजरात, भारत में महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई की घोषणा कर सकती है।

ALSO READ THIS: Hero HF Deluxe:- बाइक्स खरीदना हुआ और भी आसान, अब सिर्फ 25 हजार में आपकी होगी Hero HF Deluxe

सरकार और टेस्ला की बीच हो रही थी बात

गुप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल अगस्त महीने में टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बात करते थे, जिनके बाद से खबर आ रही थी कि टेस्ला जल्दी ही भारत में अपनी एंट्री ले सकता है और जल्दी ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार विनिर्माण इकाई स्थापित कर सकता है।

इसे पहले भी टेस्ला ने अपनी फैक्ट्री को भारत में खोलने में रुचि दिखाई थी जो 25% कम दाम पर कार का निर्माण कर सके और इसे निर्यात भी कर सके।

टेस्ला ने पुणे के विमान नगर में पंचसिल बिजनेस पार्क की पहली मंजिल पर 5,850 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला एक कार्यालय पट्टे पर लिया है जहां वह अपना ऑफिस को संचालित करेगा।

Please follow us on X (Twitter) to get latest News and Updates. Also please join un on Facebook and Google News to get update on your phone.