New Kia Sonet Facelift Launch Date: सामने आई बड़ी ख़बर, अब Tata और Maruti का समय समाप्त

New Kia Sonet Facelift Launch Date: सामने आई बड़ी ख़बर, अब Tata और Maruti का समय समाप्त kia motor भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन Sonet को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। Facelift Kia Sonet में कई बेहतरीन डिजाइन एलिमेंट्स के साथ कई एडवांस फीचर्स और सुविधा मिलने वाला है। एक समय पर किआ सोनेट इस सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा फीचर्स और प्रीमियम ऑफर करने वाली एसयूवी थी। और अब फिर से इसी स्थान को प्राप्त करने के लिए फेसलिफ्ट अवतार के साथ भारतीय बाजार में आ रही है।

New Kia Sonet Facelift Launch Date

New kia Sonet Facelift Launch Date in India

नई जनरेशन किआ सोनेट फेसलिफ्ट ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इसे 14 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इस बात की पुष्टि Carwale जैसी बड़ी न्यूज़ एजेंसी ने दी है।

New kia Sonet Facelift Design

आगामी किआ सोनेट का डिजाइन वर्तमान मॉडल के तुलना से काफी ज्यादा अलग होने वाला है। इसे सामने की तरफ बिल्कुल नया फ्रंट फेस के साथ पेश किया जाएगा। इसे नया डिजाइन किया गया ग्रिल, बंपर और स्किड प्लेट मिलने वाला है। इसके अलावा सामने की तरफ एक नई डिजाइन के साथ एलईडी हेडलाइट यूनिट के साथ एलइडी डीआरएल मिलने वाला है। जबकि साइड में प्रोफाइल में आयाम के अंदर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, केवल इसे नया एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जाएगा।

New Kia Sonet Facelift

इसके अलावा पीछे की तरफ भी नया डिजाइन किया गया बंपर के साथ सिल्वर स्किड प्लेट के साथ नई एलइडी टेल लाइट यूनिट मिलने वाला है। पुराने जनरेशन की तुलना में नई जनरेशन काफी ज्यादा बोल्ड और एग्रेसिव होने वाली है।

New kia Sonet Facelift Cabin

अंदर केबिन की तरह भी इसे नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंट्रोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और नया स्टेरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अंदर की तरफ नई प्रीमियम् लीटर सेट के साथ कई स्थानों पर शॉप टच की सुविधा और कोई खास एलिमेंट मिलने की उम्मीद है। अंदर केबिन की तरफ नया डिजाइन किया गया AC इवेंट मिलने वाला है।

New Kia Sonet Facelift Launch

New kia Sonet Facelift Features list

सुविधाओं में इसे अब बड़े टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा हाईलाइट के तौर पर इसे वॉइस एसिस्ट सनरूफ, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आगे की तरफ हवादार सीटें, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पीछे की यात्रियों के लिए खास ऐसी इवेंट कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने वाला है।

New Kia Sonet Facelift Launch Date 2 1
Features and SpecificationsDetails
Debut Date14 December 2023
Exterior ChangesMinor changes expected
Possible Design ElementsNew front and rear bumpers, LED light bars, reworked LED headlamps and taillights, new dual-tone alloy wheels, shark-finlantenna, roof rails, electric sunroof
Interior UpdatesNew dual-tone interior theme, touch-based AC controls, built-in sunblinds for second-row occupants, ADAS suite, fully digital instrument cluster
Expected Powertrains1.2-litre NA petrol, 1.5-litre diesel, 1.0-litre turbo-petrol
RivalsMaruti Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Renault Kiger, Nissan Magnite

New kia Sonet Facelift Safety features

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर भी इसे कई एडवांस तकर्नज्जी के साथ संचालित किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद किया जा रहा है कि इस ADAS तकनीकी के कुछ फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। हालाँकि के अभी तक इसके बारे में किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

New Kia Sonet Facelift Launch Date 3

अन्य सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और रीयर पार्किंग सेंसर के साथ ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर दिए जाने की उम्मीद है।

New kia Sonet Facelift Engine

New Kia Sonet Facelift Launch Date 4

बोनट के नीचे किआ सोनेट फेसलिफ्ट को वर्तमान इंजन विकल्प के साथ ही संचालित किए जाने की खबरें सामने आ रही है। इसे 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो की 120 बीएचपी और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 83 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। उम्मीद है की इसे डीजल संस्करण के साथ भी पेश किया जाएगा। 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 115 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।