Maruti Celerio: अब महज 50 हजार में शोरूम से खरीदे नई नवेली Maruti Celerio, एक टंकी में चलेगी 700 KM
Maruti Celerio:- भारतीय मार्केट में कई तरह की कारे मौजूद है देश की कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की हैचबैक कार Celerio ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जाती है. यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली और ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक कार है. इस कार को डिजाइन मार्केट में काफी तारीफ मिलती है मार्केट में इस कार को कुल चार वैरिएंट उपलब्ध है,जिसमें LXI, VXI, ZXI और ZXI+ शामिल है.
पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन उपलब्ध
यदि आप भी Celerio को अपने घर में लाना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी प्रदान कराने जा रहे हैं. इसलिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहे मारुति सुजुकी सेलेरियो में आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं. इसमें आपको k10 सीरीज का 998cc का इंजन दिया जाता है. यह इंजन 5500rpm पर 65.71bhp की Power और 3500 rpm पर 89NM का टॉर्क Generate करने की क्षमता रखता है.
मिलते हैं कई एडवांस्ड फीचर्स
इस कार में आपको सभी आधुनिक फीचर्स भी दिए जाते हैं. इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटपर के साथ-साथ डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलता है. साथ ही इसमें आपको एबीएस रियल पार्किंग सेंसर रियल कैमरा जैसे फीचर्स ऑफर दिए जाते हैं. अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह भी शानदार है मारुति सुजुकी सेलेरियो आपको 25kmpl का माइलेज दें सकती है.
5 साल के लिए मिलता है लोन
Maruti Suzuki Celerio LXI वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको 9.8% की इंटरेस्ट रेट पर 5 लाख 41 हजार 126 रूपए का लोन मुहैया हो जाता है. यह लोन आपको 5 साल के लिए मिलता है इसके अनुसार आपको ₹11 हज़ार 444 रूपए चुकाने होते हैं. कर को घर ले जाने के लिए आपको ₹50 हज़ार डाउन पेमेंट के रूप में देने होते हैं.