यो व्हाट्सएप अपडेट 2024 डाउनलोड Latest YoWhatsApp APK

YoWhatsApp (यो व्हाट्सएप 2024) GBWhatsApp की तरह WhatsApp का एक Modified वर्जन है, जिसमें आपको कई बेहतरीन एडवांस फीचर्स मिलेंगे जैसे 30 सेकंड से ज्यादा का स्टेटस अपलोड, लास्ट सीन हाईड, ब्लू टिक हाईड, थीम चेंज, टेक्स्ट कलर चेंज और भी बहुत कुछ. पर Yo Whatsapp के इन बढ़िया फीचर्स को यूज करने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल में यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2022 करना होगा. इसलिए आज इस आर्टिकल में मैंने आपको यो व्हाट्सएप 2022 लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कैसे करें इसे स्टेप बाय स्टेप समझाया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक Third Party App है, इसलिए यह आपको Play Store पर डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलेगा आप यहाँ नीचे दी गई यो व्हाट्सएप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2023.

आज इस लेख में आप Yo Whatsapp क्या है, यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, अपडेट कैसे करें और इसके एडवांस फीचर्स कौन-कौन से हैं, ये सभी जानकारियां विस्तार से जानेंगे.

YoWhatsApp Latest APK Download
YoWhatsApp APK Download Latest 2021

YoWhatsApp क्या है?

यो व्हाट्सएप Original WhatsApp का एक Moded Version है। इसमें कई New cool feature add किए गए है जो chat experience को ओर अधिक मज़ेदार बनाते है। इसे Yousef Al Basha ने develop किया गया है और इसी वजह से इसका नाम Yo WhatsApp रखा गया है। यो व्हाट्सएप के एडवांस फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आप 30 सेकेंड से ज्यादा का स्टेटस एक ही बार में अपलोड कर सकते हैं, किसी का भी स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं, अपनी खुद की थीम बनाकर लगा सकते हैं, चैट का राइटिंग स्टाइल, फॉन्ट, कलर चेंज कर सकते हैं, लास्ट सीन और ब्लू टिक छिपा सकते हैं साथ ही आप चैट लॉक भी कर सकते हैं.

App NameYoWhatsApp APK
App Size55 MB
Latest Versionv.19.41.4
Required VersionAndroid 4.4 and above
Total Downloads1M +
PriceFree
Last Updated1 day ago
Root RequiredNo

यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2023

पर जैसा की मैंने आपको बताया यह एक थर्ड पार्टी ऐप है, और ऑफिसियल व्हाट्सएप का मॉडिफाइड वर्जन है, जिसे व्हाट्सएप में फेर-बदल करके एडवांस फीचर ऐड करके डेवलप किया गया है, इसलिए यह आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसे आप गूगल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, Google पर आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जिससे आप यू व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं, और अगर आप चाहें तो हमारे द्वारा दी गई यो व्हाट्सप्प डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट यहीं से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

यो व्हाट्सऐप इनस्टॉल कैसे करें?

अगर आपने ऊपर दी गई YoWhatsapp Download लिंक से इसे डाउनलोड कर लिया है, तो डाउनलोड होते ही यह आपके मोबाइल में इनस्टॉल होने से पहले आपसे कुछ Permission मांगेगा जिसे आपको Allow अथवा इनेबल करना होगा. आइये जानते हैं कैसे:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में YoWhatsApp को ऊपर दी गई डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर लीजिए.
  • अब इसे इनस्टॉल करने के लिए आप अपने मोबाइल की Settings पर जाकर Security के ऑप्शन को खोलें.
  • वहाँ पर Unknown Source को देखें और उसे सक्षम यानि Allow अथवा On कर दें.
  • Unknown Source को On करने के बाद ऊपर दी गई लिंक से डाउनलोड किए गए Yowhatsapp Apk File को install करें।
  • इनस्टॉल हो जाने के बाद समें अपना अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें, अब आपको मैसेज में एक OTP आएगा, उसे यहाँ डालें बस अब आपका यो व्हाट्सऐप अकाउंट बनकर तैयार है.
  • आप आप यो व्हाट्सऐप के एडवांस फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं.

YoWhatsApp के एडवांस फीचर्स

इसमें कई advanced feature शामिल है जिसकी वजह से user का chat experience काफी शानदार हो जाता है। YoWhatsApp के फिचर निम्न प्रकार है –

  • Hide Last Seen: इसमें आप अपना last seen hide कर सकते है जिसके बाद सामने वाला आपका लास्ट सीन नहीं देख पाएगा।
  • Call recording: नए यो व्हात्साप्प में WhatsApp call recording को add किया गया है जिसके बाद आप किसी भी WhatsApp कॉल को रेकॉर्ड कर सकते है।
  • Call Blocker: इसकी मदद के आप व्हाट्सएप पर आने वाली calls block कर सकते है। आप सामने से कॉल कर पाएंगे मगर सामने वाला आपको व्हाट्सएप कॉल नहीं कर पाएगा।
  • Themes: New WhatsApp Theme download feature की मदद से आप अपनी पसंद के हिसाब से व्हाट्सएप थीम को बदल सकते है। साथ ही थीम को customize भी कर सकते है।
  • Chat Lock: WhatsApp Chat lock app इसमें शामिल है जिसके बाद आप किसी भी चैट हाइड कर सकते है और उसे PIN की मदद से लोक कर सकते है।
  • App Lock: एप को कोई भी बिना इजाजत open नहीं करें इसके लिए WhatsApp app lock दिया गया है जिससे बिना बिना PIN के एप को खोल नहीं सकता है।
  • Anti-ban: नया यो व्हाट्सएप एंटि-बैन के साथ आता है जिसके आपका अकाउंट बैन नहीं होगा।
  • Dark Mode: WhatsApp dark mode शुरू करने के बाद आप आसानी से रात के समय chat कर सकते है। डार्क मोड से आंखों पर अधिक तेज़ रोशनी नहीं पड़ेगी जिससे लंबे देर तक आसानी से chat हो पाएगी।

PC/Laptop में YoWhatsApp कैसे डाउनलोड करें?

  1. PC पर यू व्हाट्सएप डाउनलोड के लिए लिए BlueStacks download करें।
  2. BlueStacks को अपने पीसी पर इन्स्टाल करें।
  3. ऊपर लिंक से योव्हाट्सएप डाउनलोड करें।
  4. यो व्हाट्सएप डाउनलोड के बाद इन्स्टाल करें।

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे

GB यो व्हाट्सएप अपडेट 2022 में की सारे नए फीचर है। अगर आपको नया यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको नया यो व्हाट्सएप apk डाउनलोड करना होगा। नया यो व्हाट्सप्प अपडेट कैसे और अपने फपने मे यो व्हाट्सप्प इंस्टॉल कैसे करे इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करे –

  1. Download YoWhatsapp apk: सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से अपने फोन में latest YoWhatsapp apk डाउनलोड करें।
  2. Remove old YoWhatsApp: यदि आपके फोन में कोई पुराना व्हाट्सप्प है तो उसे uninstall कर दे अन्यथा नया YoWhatsApp update नाहों होगा।
  3. Enable Unknown Source: अपने फोन की सिक्युरिटी सेटिंग्स मे जाकर Unknown Source को ऑन करे ताकि किसी भी बाहरी एप को इंस्टॉल कर सके।
  4. Install YoWhatsApp APK: स्टेप 1 में डाउनलोड किए गए यो WhatsApp apk को ओपन करके अपने फोन में इंस्टॉल करें।
  5. अकाउंट सत्यापित करें: अपना नंबर और otp डालकर अपना अकाउंट वेरफाइ करे।

इस तरह आप अपना योव्हाट्सएप अपडेट करे सकते है। समय – समय पर अपना WhatsApp अपडेट करते रहे।

What’s new in YoWhatsApp Latest

न्यू gb यो व्हाट्सएप में कई नए features जोड़े गए है –

  • Auto WhatsApp call recording
  • Call Blocker
  • Fixed Bugs
  • New WhatsApp Anti-Ban
  • Based on the Latest WhatsApp Version
  • Enabled to Group Calling
  • Swipe to reply
  • New WhatsApp chat lock feature
  • Added new WhatsApp themes
  • WhatsApp hide last seen
  • New WhatsApp auto-reply

अगर GBWhatsApp या FM WhatsApp की वजह से आपका WhatsApp account ban हो गया है तो old version को uninstall करके New YOWhatsApp APK

FAQs

यो व्हाट्सऐप किस देश का ऐप है?

Yo Whatsapp, इराक का ऐप है, जिसे यूसेफ अल बाशा ने डेवलव किया है.

Yo Whatsapp के लिए जरुरी Requirements

इंटरनेट कनेक्शन अच्छा हो.
आपको ओरिजिनल यानि ऑफिसियल व्हाट्सऐप को Uninstall करना होगा.
लोकेशन On होना चाहिए.

यो व्हाट्सएप के नुकसान क्या हैं?

इसमें End to End Encryption न होने के कारण यह ओरिजिनल व्हाट्सएप की तरह सिक्योर नहीं है.
इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है.
इससे आप अपने Data का Backup, Google Drive में नहीं ले सकते हैं.

क्या Yo व्हाट्सऐप का उपयोग करना सुरक्षित है?

नहीं.. यो व्हाट्सएप का उपयोग करना सुरक्षित नहीं है. क्योंकि यह End to End Encryption पर काम नहीं करता है, जिसके कारण आपकी इनफार्मेशन, चैट अथवा डाटा डायरेक्ट आपके रिसीवर पर ना जाकर यो व्हाट्सएप के सर्वर पर जाता है. जो कि आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा के नजरिए से ठीक नहीं है.

यो व्हाट्सएप अपडेट 2024 डाउनलोड Latest YoWhatsApp APK
yowhatsapp apk

YoWhatsApp (यो व्हाट्सएप 2024) GBWhatsApp की तरह WhatsApp का एक Modified वर्जन है, जिसमें आपको कई बेहतरीन एडवांस फीचर्स मिलेंगे जैसे 30 सेकंड से ज्यादा का

Price Currency: INR

Operating System: Android

Application Category: Communication

Editor's Rating:
4.4

5 Comments

Comments are closed.