YouTube से Movie Download करें – YouTube Download Film (फ्री)

काफी लोग YouTube से movie देखने करने के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन आप YouTube Movie Download नहीं कर सकते है। इस article में यूट्यूब डाउनलोड फिल्म के लिए इस्तेमाल करना सिखाएँगे। इसके अलावा आप यहाँ सीखेंगे की यूट्यूब से मूवी कैसे डाउनलोड करते है। तो चलिये सीखते है यूट्यूब मूवी डाउनलोड कैसे करें।

YouTube का उपयोग आप सभी लोग करते ही होंगे जो कि आज हर भारतीय के लिए छोटी से छोटी चीजों की जानकारी दे देता है आज यूट्यूब दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला प्लेटफार्म बन गया है इसकी मदद से आप कई काम सिख सकते हैं.

खाना बनाने से लेकर पढ़ाई करना ही क्यों न हो  यूट्यूब डाउनलोड फिल्म ही क्यों न करना हो. इसके माध्यम से आप पढ़ाई कर सकते हैं. मूवीज डाउनलोड करके देख सकते हैं खाना बनाना सीख सकते हैं, लाइव न्यूज सुन व देख सकते हैं आदि इंटरटेनमेंट से संबंधित सभी कार्य आप यूट्यूब के माध्यम से कर सकते है, जिसमे आपको सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। You tube में आप मूवीज भी देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी आसानी से कर सकते हैं. 

YouTube Movie Download YouTube Download Film

YouTube Download Film

यूट्यूब एक विडियो प्लैटफ़ार्म है जहां से आप हर प्रकार के यूट्यूब विडियो डाउनलोड और देख सकते है। यहाँ पर हमें म्यूजिक विडियो, गाने, फिल्में, शॉर्ट विडियो, कॉमेडी हर प्रकार के विडियो देखने को मिलते है। इसके साथ ही ढेर सारी फिल्मे भी यूट्यूब पर देखने के लिए उपलब्ध है। लेकिन इन फिल्मों को आप डाउनलोड नहीं कर सकते है। इसलिए आज यहाँ आपको YouTube Download film करने का तरीका बताया गया है।

आप नीचे बताए गए तरीको की मदद से यूट्यूब से फिल्म डाउनलोड कर सकते है और उसे अपने फोन की gallery में सेव भी कर सकते है। यह तरीके बिलकुल फ्री है और हर तरह के फोन और कम्प्युटर पर कार्य करते है।

यूट्यूब से मूवी डाउनलोड कैसे करें

यूट्यूब पर मूवीज और अन्य वीडियो देखना जितना आसान हैं उतना ही आसान इन्हें डाउनलोड करना भी है। Youtube पर मूवीज और वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन तो रहता है, पर ये मूवीज और विडियोज आपके मोबाइल के स्टोरेज में सेव नहीं होते हैं, साथ ही Youtube पर कुछ Movies Videos ऐसे भी होते हैं जिनमें YouTube Videos Download करने का ऑप्शन ही नहीं होता. उन्हें आप सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ही देख सकते हैं।

परंतु आजकल कई Third Party App इंटरनेट पर आ गए हैं, जिनकी मदद से आप Youtube के सभी Videos और Movies आसानी से अपने मोबाइल की फोन मेमोरी में डाउनलोड कर सकते हैं। गेन यूट्यूब, Vidmate, YouTube Video Saver, Snaptube जैसे कई Apps यूट्यूब विडियो सेव करने के लिए मदद करते है।

थर्ड पार्टी ऐप से मूवीज डाउनलोड करने के लिए आपको मूवी या वीडियो का लिंक Copy करना होगा और उसे app में सर्च बॉक्स में Paste कर देना है. बस अब आपकी मूवी या वीडियो डाउनलोड हो जायेगी।

Snaptube से मूवीज कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब से मूवीज और विडियोज डाउनलोड करने के मामले में कई Third Party App Internet पर उपलब्ध हैं, लेकिन उन सब में से जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला app Snaptube है.

Snaptube पर Youtube के विडियोज और मूवीज को डाउनलोड करना उतना ही आसान है जितना मूवीज और विडियोज को देखना, हालांकि ये App Google के Play Store पर उपलब्ध नहीं है, क्योंकि ये गूगल के बनाए नियमों का पालन नहीं करता है इसलिए गूगल ने इसे हटा दिया है इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा। Snaptube से वीडियो डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिए.
  2. ब्राउज़र पर Download Snaptube Apk लिखकर सर्च कीजिए। सर्च करते ही आपको कई सारी वेबसाइट दिख जायेंगी। आप जिस भी वेबसाइट से Snaptube Download करना चाहे कर सकते हैं.
  3. Snaptube Download करके उसे Install कर लें.
  4. एप इंस्टाल होने के बाद ये आपसे कुछ Permission मांगता है, जिन्हें आपका Allow करना है.
  5. अब आपको Youtube पर जाना है और अपने मनपसंद Video या Movie को सर्च करके उसे Play करना है।
  6. प्ले की गई मूवी या वीडियो के नीचे आपको Share का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें.
  7. शेयर पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें सबसे नीचे आपको Download With Snaptube पर क्लिक करना हैं।
  8. इसके बाद यहां आपको मूवी की Quality और Print के हिसाब से अलग-अलग Download ऑप्शन दिखाई देंगे।
  9. आप जिस भी Quality में Movie Download करना चाहते हैं, उसकी Download Button पर क्लिक करें।
  10. डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही मूवी आपके Phone Memory में Download होकर Save हो जायेगी अब आप जब चाहे अपने फ़ोन में मूवी को देख सकते हैं।

GenYouTube से Movies डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google पर जाकर Genyoutube की वेबसाइट genyt.net लिखकर सर्च करें और Genyoutube Website को ओपन कर लें।
  • अब Youtube ओपन करें और उस Movie को सर्च कर Play करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. मूवी विडियो के नीचे आपको Share का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें.
  • Share पर क्लिक करते ही आपको Movie की Link दिखेगी जिसके सामने Copy का ऑप्शन दिखेगा. Copy पर क्लिक करके Video की Link कॉपी कर लें.
  • विडियो की लिंक कॉपी कर लेने के बाद अब आप फिर से GenYouTube वेबसाइट पर जाएं. यहाँ Website पर आपको Search Box दिखेगा, जिसमें आपको Youtube की उस Movie की Copy की गई लिंक Paste करना है, जिस मूवी को आप डाउनलोड करना चाहते हैं. 
  • अब सर्च बॉक्स में Copy की गई Link पेस्ट करके Go पर क्लिक कर दें.
  • जैसे ही आप यूट्यूब मूवी की लिंक पेस्ट करेंगे आपको Genyoutube पर वह Movie शो होने लगेगी. जिसके नीचे Generate Video Links का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक कर दें। 
  • क्लिक करने के बाद Gen YouTube से Movie Download करने के लिए  आपको Download Links के नीचे विभिन्न Video, Audio Format दिखेंगे। आप जिस Format में यूट्यूब मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप अपनी सिलेक्ट की हुई Format Link पर क्लिक करेंगे आपकी विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

Jio फोन में Movie Download कैसे करें 

Apps के माध्यम से मूवीज डाउनलोड करना बेहद आसान है, लेकिन Third Party app का इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित है, इसका हमारे पास कोई उत्तर नहीं है. इसलिए अगर आप थर्ड पार्टी app के प्रयोग से बचना चाहते हैं तो आप कुछ वेबसाइट के माध्यम से भी मूवी डाउनलोड कर सकते हैं। आप बिना किसी थर्ड पार्टी App के savefrom.net website पर जाकर अपनी मनपसंद मूवीज डाउनलोड कर सकते है और ये तरीका आसान भी है जो कि jio फोन में भी काम करता है। savefrom.net से मूवी डाउनलोड करने की स्टेप्स आपको नीचे दी गई हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने Youtube App में अपनी मनपसंद मूवी प्ले करनी हैं और नीचे दिए गए Share बटन पर क्लिक करना है यहां पहला ऑप्शन Copy Link का मिलेगा उस लिंक को कॉपी कर लेना हैं।
  • अगर आप किसी ब्राउज़र में यूट्यूब चला रहें हैं तो ऊपर आपको लिंक दिख जायेंगी जिस पर क्लिक करके लिंक को कॉपी करना हैं।
  • मूवी की लिंक पर कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्राउज़र पर savefrom.net Website Open करनी हैं।
  • Website open होने के बाद उसके होमपेज पर आपको एक Search Box दिखाई देगा जिस पर आपको कॉपी की गई लिंक को Paste कर देना हैं।
  • पेस्ट की गई लिंक सर्च होने के बाद मूवी डाउनलोड करने के लिए आपको मूवी की Quality और Format सिलेक्ट करना है और Download Button पर क्लिक कर देना है, आपकी मूवी आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी और आपके फोन में मूवी डाउनलोड हो जायेगी। 

आमतौर पर दो ही तरीके हैं, जिनसे यूट्यूब मूवी डाउनलोड की जा सकती है, अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो आपके फोन में snaptube डाउनलोड हो जायेगा लेकिन अगर आप Jio Phone यूजर है, तो आपको वेबसाइट के माध्यम से ही मूवी डाउनलोड करनी होगी क्योंकि थर्ड पार्टी app Jio फोन में डाउनलोड नहीं होंगे। इसलिए jio फोन यूजर्स के लिए वेबसाइट वाला तरीका सबसे बेस्ट है।

Best Youtube Video डाउनलोडिंग Apps

  • GenYouTube
  • Vidmate
  • YouTube Go Apps
  • TubeMate Apps
  • Videoder App
  • SnapTube App
  • InsTube App
  • VidMate App
  • NewPipe App
  • YouTube Downloader for Android
  • YTD Video Downloader for Android
  • OGYouTube App
  • YMusic App
  • KeepVid App
  • GetTube App
  • arkTube App
  • TubeX App

Apps से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें? 

ऊपर बताए गए किसी भी app के माध्यम से आप मूवीज और विडियोज डाउनलोड कर सकते हैं 

जिसमें से हो सकता है कुछ apps आपको प्ले स्टोर में मिल जाएं या कुछ आपको ब्राउज़र से डाउनलोड करने पड़े. आईये जानते हैं, कि App से Movies डाउनलोड कैसे करें:

  1. ऊपर बताए गए Apps में से आप किसी भी एप को डाउनलोड कीजिए।
  2. एप डाउनलोड करने के बाद अपने यूटयूब एप में अपनी मनपसंद Movie या Video को सर्च करके Play कीजिए और उसकी लिंक को Copy कीजिए या डाउनलोड किए गए एप में उस मूवी या वीडियो को ढूंढिए.
  3. मूवी मिल जाने के बाद उसके Format को सिलेक्ट कीजिए अर्थात आप किस केटेगिरी में मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कीजिए।
  4. अब आपकी मूवी सिलेक्ट किए गए फॉर्मेट में आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड के अनुसार Download हो जाएगी और आपके फोन में सेव हो जायेगी जिसे आप आसानी से देख सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए किसी भी apps को इंस्टाल करके आप अपनी पसंदीदा मूवीज और विडियोज आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Conclusion

YouTube आज के इंटरटेनमेंट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी प्लेटफार्म बन गया है जिसमें आप सभी प्रकार की मूवीज विडियोज शॉर्ट्स देख सकते हैं और उन्हें आसानी से थर्ड पार्टी app की मदद से या savefrom.net website की मदद से अपनी मनपसंद मूवीज को डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि थर्ड पार्टी app सुरक्षित नहीं है इस वजह से इन्हें प्ले स्टोर से भी हटा दिया जाता है ऐसे में आप सुरक्षा के लिहाज से देखें तो वेबसाइट के माध्यम से मूवीज और विडियोज डाउनलोड करना ज्यादा सही रहता है. धन्यवाद।

FAQs 

यूट्यूब क्या है?

YouTube एक वेब साइट है जो वीडियो शेयरिंग के लिए उपयोग किया जाता है। यह उपयोगकर्ताओं को अपने वीडियो अपलोड करने, देखने और शेयर करने की अनुमति देता है।

क्या यूट्यूब से फिल्मे देखना और डाउनलोड करना फ्री है?

यूट्यूब पर फिल्में देखना फ्री है लेकिन आप सभी फिल्मों को डाउनलोड नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको YouTube Premium purchase करना होगा।

बिना App फिल्म डाउनलोड कैसे करें?

बिना एप यूट्यूब से फिल्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है जिसमें आपको अपने यूट्यूब एप में मनपसंद मूवी की लिंक को कॉपी करके savefrom.net Website पर पेस्ट कर देना है और अपनी मूवी का Format सिलेक्ट करके आप मूवी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी मूवी अपने फोन में सेव कर सकते हैं और चाहें तो दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी मैने आपको ऊपर स्टेप by step समझाई है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

Movies Download करने के लिए Legal Platforms कौन से हैं?

Movies Download करने के लिए Netflix, Amazon Prime Video, Disney Hotstar जैसे Legal Platforms उपलब्ध हैं.

क्या यूट्यूब फ्री है?

YouTube के बहुत से सुविधाएं और वीडियो मुफ्त हैं, लेकिन कुछ सुविधाएं और वीडियो के लिए सदस्यता किसी भी समय खरीदा जा सकता है।

यूट्यूब किस देश का है?

यूट्यूब एक अमेरिकी कंपनी गूगल का प्लैटफ़ार्म है। YouTube को 2005 में सन्तोष लिपस्टर, चर्च ङुनान, और यूरि यानियों द्वारा स्थापित किया गया था और शुरू में अमेरिकी संस्था था। स्थापना के बाद से यह Google ने खरीदा था.